वाराणसी से बबलू चौरसिया की रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी11फरवरी24*मानव रक्त फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा काशी में हुआ कैंसर के मरिजो के लिये रक्तदान शिविर अबू हाशिम
इंसानी जज़्बात एक हैं लहू का रंग एक है मानव रक्त फ़ाउण्डेशन अबू हासिम
रक्तदान शिविर में महामना कैंसर रक्तकोष की टीम रही।
रक्तदान शिविर में मानव रक्त फाउंडेशन के सचिव एडवोकेट अब्दुल्लाहवबिन गफ्फार और मुख ट्रस्टी अतुल जायसवाल ने रक्तदान कर के सुरुवात किया जिसमें मुख्य अतिथि बनारस के महापौर अशोक तिवारी साहब व विश्व ज्योति जांचार समिति के डायरेक्टर फादर आनंद साहब व फादर प्रवीण शाहब शामिल हुए।विशिष्ट अतिथि जन विकास समिति के अधिकारी फादर दयाकर शाहब रहे जिसमें मुख्य रूप से रक्तदान और फ्री नेत्र चेकअप का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर मानव रक्त फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट अबू हाशिम ने कहा की जब-जब कोई महामारी आई है तब तक मानव रक्त फाउंडेशन ने युवाओं के अंदर जन जागरूकता पैदा करके रक्तदान का आयोजन होता रहता है मानव रक्त फाउंडेशन का सिर्फ एक उद्देश्य है की रक्त की कमी से कोई भी व्यक्ति की जान ना जाये इस उद्देश के साथ सेवा लगातार जारी है एक व्यक्ति जब रक्तदान करता है वह तीन लोगों की जान बचाता है इसलिए समाज में सबसे पुनीत कार्य सबसे बड़ा सेवा अगर कोई है तो वह रक्तदान है वहीं फादर आनंद ने कहा कि रक्तदान से कई बीमारियां शरीर की खत्म होती हैं और रक्तदान एक ऐसा स्रोत है जिससे आपसी भाईचारा और आपसी मेल पैदा होता है क्योंकि व्यक्ति किसी भी धर्म जाति और संप्रदाय का हो जब वह किसी को रक्त देकर लेकर उसकी जान बचाती है तो वह फिर एक हो जाता है और यही इसका संदेश भी है रक्तदान शिविर में कुल 30 लोगो की कॉन्सलिंग हुई जिसमें 25 यूनिट रक्तदान हुआ इस मुहिम से जुड़े फादर सुभाष, मास्टर नंदलाल, विनय सिंह, एफ़बल्लभ भैया,डॉक्टर प्रदीप चौरसिया,इशरत उस्मानी और कई पत्रकार साथी व आदि लोगो का सहयोग रहा जुड़े सभी लोगो का संस्था की और से शुक्रिया।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*