वाराणसी10सितम्बर25*वाराणसी में रहेंगे दो प्रधानमंत्री, लागू रहेगा रूट डायवर्जन,
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम वाराणसी आएंगे। वीवीआईपी आगमन के चलते प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के प्रमुख मार्गों पर रुट डायवर्जन लागू रहेगा। इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
बाबतपुर चौकी चौराहे से शहर में वाहन नहीं आएंगे, बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट होंगे।
• हरहुआ फ्लाईओवर से कोई भी वाहन नहीं निकलेगा।
• व्यास मोड़, भेलखा मोड़ तिराहा से वाहन हरहुआ नहीं जा सकेंगे।
• वाजिदपुर चौराहे से वाहन हरहुआ चौराहा नहीं जा सकेंगे।
• गिलट बाजार तिराहे से वाहन भोजूबीर या तरना की तरफ नहीं जा सकेंगे. इन्हें सेंट्रल जेल रोड या शिवपुर बाजार की तरफ मोड़ा जाएगा।
भोजूबीर तिराहे से वाहन सर्किट हाउस या गिलट बाजार चौकी की तरफ नहीं जा सकेंगे. वे अर्दली बाजार की ओर डायवर्ट होंगे।
• गोलघर कचहरी से वाहन को सर्किट हाउस नहीं जाने दिया जाएगा, वाहन आंबेडकर चौराहे एवं अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट होंगे।
• जेपी मेहता तिराहे से वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे. ये सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट होंगे।
• आंबेडकर चौराहे से वाहन को जेपी मेहता कॉलेज तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन्हें गोलघर कचहरी की ओर भेजा जाएगा।
जेएचवी तिराहा से आशियाना तिराहा की जाने वाले वाहनों को छावनी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
• मिंट हाउस से वाहन आशियाना तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. इन्हें इंडिया होटल चौराहे की तरफ मोड़ा जाएगा।
• इंडिया होटल चौराहे से वाहन होटल ताज की तरफ नहीं जा सकेंगे, जेएचवी तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
नदेसर तिराहे से वाहनों को होटल ताज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*