वाराणसी10सितम्बर25*मॉरीशस के पीएम का आज से तीन दिवसीय काशी दौरा*
वाराणसी-मॉरीशस प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय काशी प्रवास पर बुधवार शाम छह बजे बनारस आएंगे। वे यहां 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे।
काशी प्रवास के दौरान पीएम रामगुलाम विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और गंगा आरती भी देखने जाएंगे। प्रशासन की ओर से दोनों प्रधानमंत्रियों के आगमन के मद्देनजर पूरी तैयारी की गई है। शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विदेश मंत्रालय के अधिकारी मॉरीशस के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर बनारस में डेरा जमाए हैं। एसपीजी ने मंगलवार को सभी कार्यक्रम स्थलों का जहां निरीक्षण किया वहीं सुरक्षा रिहर्सल भी किया गया। उधर, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी आठ दिवसीय भारत यात्रा पर मंगलवार को मुंबई पहुंच गए। मुंबई में उनका भव्य स्वागत किया गया।
साभार
More Stories
कानपुर नगर10सितम्बर25*कहीं न कही जोन 3 में चल रहा है बड़ा झोल,OSD रवि प्रताप सिंह ने अधिवक्ता को ज़वाब देने से किया इंकार*
पूर्णिया बिहार 10 सितंबर 25*11 वर्षीय कैश आलम पूर्णिया खालिकुनिशा माधोपाडा से लापता मामला थाना में दर्ज
मिर्जापुर10सितम्बर25*39वीं वाहिनीं पीएसी मिर्ज़ापुर में *52वी अन्तर वाहिनीं एलार्म एफिसिएन्सी रेस /रायफल शूटिंग* प्रतियोगिताओं का आज हुआ शुभारंभ।