वाराणसी10फरवरी24*भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी महानगर के गौतम बुद्ध नगर ईकाई का गठन हुआ
वाराणसी/ शनिवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी महानगर के गौतम बुद्ध नगर ईकाई का गठन एक निजी होटल में किया गया| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मजबूती के लिए चर्चा पर चर्चा हुई, इसके पश्चात विपुल शुक्ला नगर अध्यक्ष एवं अनिरुद्ध सिंह को नगर मंत्री के साथ ही सम्पूर्ण दायित्व की घोषणा की गई| घोषणा के दौरान वाराणसी महानगर में मजबूती को लेकर कई बिंदुओं पर दायित्व के बारे में अवगत कराया गया| इस मौके पर प्रांत कोषाध्यक्ष संजय गौतम उपस्थित रहे, और इन्होंने कहा कि वाराणसी महानगर को युवाओं के हाथ सौंपा गया है, युवा अपने बुद्धि विवेक से बहुत ऊंचाई पर लेकर जाएंगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है| इस बैठक बृजेश कुमार सिंह, सुधांशु शेखर त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह को नगर उपाध्यक्ष, कृपेश यादव, विभू सिंह, आर्यन सिंह, शिवांक व आदित्य पांडेय को नगर सह मंत्री का दायित्व दिया गया इसके अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे|

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।