वाराणसी1मई24*केंद्र में पुनः बनने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार।
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुन: एक बार फिर सरकार बनने जा रही है इंडिया गठबंधन पूरी तरह से होगा पराजित – दारा सिंह चौहान.
धूप की वजह से मतदान कम हुआ है और वही इंडिया गठबंधन के उदासीनता भी वजह हो सकती
वाराणसी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का हुआ वाराणसी आगमन जहाँ मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः एक बार सरकार बनने जा रही है इंडिया गठबंधन पूरी तरह से पराजित होगा क्योंकि जनता मोदी जी के विजन को लेकर इस बार मतदान कर रही है दो चरण में मतदान प्रतिशत कम होने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि धूप की वजह से मतदान कम हुआ है और वही इंडिया गठबंधन के उदासीनता भी वजह हो सकती है हालांकि हमारे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और जनता ने हमें वोट दिया है.
उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीट जीतने का दवा कैबिनेट मंत्री ने किया है वहीं घोसी में चुनाव प्रचार के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने जिस तरह से धमकी भरा बयान दिया था और वह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था उसके जवाब में कैबिनेट मंत्री बचते हुए नजर आए वही वाराणसी से तीसरी लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिकॉर्ड तो मतों से जीतने की बात कही दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के साथ जिला मंत्री शिवानन्द राय सहित सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण मौजूद रहें !

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज27अक्टूबर25* जय सहस्त्रबाहु! भव्य जन्मोत्सव की अनुपम छटा!
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”