November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी08नवम्बर24*वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व।

वाराणसी08नवम्बर24*वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व।

वाराणसी08नवम्बर24*वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व।

वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

वाराणसी ।। सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर शहर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। छठ के गीतों की धुन पर लोग जगह-जगह थिरकते नजर आए। डीजे पर बजते भक्ति गीतों के बीच पूरा शहर छठ मइया की आराधना में लीन था। पर्व के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, परंतु लोगों का उत्साह इससे कम नहीं हुआ।

महिलाओं ने अपने परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु की कामना करते हुए एक दिन पहले से व्रत धारण कर लिया था। गुरुवार को सूर्यास्त के समय व्रती महिलाएं सज-संवरकर अपने हाथों में फलों से भरी डलिया, गन्ना, और पूजन का सामान लेकर अपने घरों से निकलीं। वे शहर के प्रमुख घाटों जैसे अस्सी घाट सामने घाट दश्वामेश्वर घाट पहुंची । वहां भक्ति भाव से घुटने तक पानी में खड़े होकर उगते सूर्य की पूजा की।

शहर में जगह-जगह बैंड-बाजे और डीजे की आवाज गूंज रही थी, और “बहगीं लचकत जाय” जैसे मधुर छठ गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। घाटों पर उमड़ी भीड़ और छठ पर्व की रौनक देखने लायक थी।

अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाओं ने मांग भराई कर अखंड सौभाग्य का आशीष लेकर ठेकुआ व खजूर खाकर और पानी पीकर व्रत खत्म किया। इस दौरान छठी मैया का जयकारा तथा गीत भी महिलाएं गाती

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.