[7/8, 07:47] +91 96216 39625: *_शिक्षाविदों से पीएम ने मांगी क्षमा, कहा- आप मेरे मेहमान हैं,__कोई गलती रह गई हो तो मैं पहले से ही माफी मांग लेता हूं*
वाराणसी। अखिल भारतीय शिक्षा समागम में पहुंचे पीएम मोदी ने शिक्षाविदों से कहा कि मैं यहां का सांसद हूं तो आप हमारे मेहमान है। अगर कोई गलती रह गई हो तो मैं पहले से ही माफी मांग लेता हूं। होस्ट होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि आपको कोई दिक्कत नहीं हो। कहा मुझे उम्मीद है आपको यहां व्यवस्थाओं में कमी नहीं होगी। फिर भी अगर कोई कमी रह गई हो ते वो मेरा दोष रहेगा। ज्ञान की नगर काशी में शिक्षा पर मंथन देश को नई राह दिखाएगा।
कहा कि काशी को भी मोक्ष की नगरी इसलिए कहते हैं, क्योंकि हमारे यहां मुक्ति का एकमात्र मार्ग ज्ञान को ही माना गया है। इसलिए शिक्षा और शोध का, विद्या और बोध का मंथन, जब सर्व विद्या के प्रमुख केंद्र काशी में होगा, तो इससे निकलने वाला अमृत अवश्य देश को नई दिशा देगा।
*हम केवल डिग्री धारक युवा तैयार न करें*
पीएम मोदी ने कहा कि हम केवल डिग्री धारक युवा तैयार न करें, बल्कि देश को आगे बढ़ने के लिए जितने भी मानव संसाधनों की जरूरत हो, हमारी शिक्षा व्यवस्था वो देश को दे। इस संकल्प का नेतृत्व हमारे शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों को करना है।
कहा कि कोरोना की इतनी बड़ी महामारी से हम न केवल इतनी तेजी से उबरे, बल्कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक हैं। आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं।
[7/8, 07:47] +91 96216 39625: *_1774 करोड़ की सौगात देकर काशीवासियों का PM ने जीता मन,__तो बच्चों के शिव तांडव ने किया मंत्रमुग्ध*
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय काशी दौरे के बाद नई दिल्ली लौट चुके हैं। दोपहर 1 बजे के बाद वाराणसी पधारे PM 1774 करोड़ की काशी वासियों को सौगत दी और नयी शिक्षा नीति को सुदृण बनाने के समागम का उद्घाटन भी किया। इसके आलावा उन्होंने अक्षय पात्र फाउंडेशन के लार्ज किचन का भी शुभारम्भ किया। इस दौरान परिषदीय विद्यालय के 20 बच्चों से मुलाकात भी की और उनके प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध दिखे। वहीं अखिल भारतीय शिक्षा समागम में शिक्षाविदों को नयी शिक्षा नीति पर आगे के कार्यों के लिए मूल मन्त्र भी दिया। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में साढ़े 4 घंटे रहे।
[7/8, 07:47] +91 96216 39625: *__PM मोदी बोले- नई नीति में पूरा फोकस बच्चों की प्रतिभा और च्वाइस के हिसाब से उन्हें स्किल्ड बनाने पर है_*
वाराणसी। अखिल भारतीय शिक्षा समागम में पीएम ने नई शिक्षा नीति पर बात करते हुए कहा हमारे युवा स्किल्ड हों, कांफिंडेंट हों, प्रैक्टिकल और कैलकुलेटिव हो, शिक्षा नीति इसके लिए जमीन तैयार कर रही है। शिक्षाविदों से कहा आप सबको वर्तमान को संभालना है, आपके पहले जो करके गए हैं उसको आगे बढ़ाना है। लेकिन आज जो काम कर रहे हैं, उनको भविष्य के लिए ही सोचना होगा, व्यवस्थाएं भी भविष्य के लिए ही विकसित करनी होंगी।
अंग्रेजों की बनाई व्यवस्था कभी भी भारत के मूल स्वभाव का हिस्सा नहीं थी
पीएम ने कहा आजादी के बाद शिक्षा नीति में थोड़ा बहुत बदलाव हुआ, लेकिन बहुत बड़ा बदलाव रह गया था। अंग्रेजों की बनाई व्यवस्था कभी भी भारत के मूल स्वभाव का हिस्सा नहीं थी और न हो सकती। नई नीति में पूरा फोकस बच्चों की प्रतिभा और चॉइस के हिसाब से उन्हें स्किलड बनाने पर है।
शिक्षा नीति का मुख्य आधार शिक्षा को संकुचित सोच के दायरे से बाहर निकालना
कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य आधार शिक्षा को संकुचित सोच के दायरे से बाहर निकालना और उसे 21वीं सदी के विचारों से जोड़ना है। हमारे देश में मेधा की कभी कमी नहीं रही। लेकिन दुर्भाग्य से हमें ऐसी व्यवस्था बनाकर दी गई थी, जिसमें पढ़ाई का मतलब नौकरी ही माना गया।
स्पेस टेक्नोलॉजी में प्राइवेट प्लेयर्स के जरिए बन रही युवाओं के लिए नई दुनिया कहा स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में जहां पहले केवल सरकार ही सब करती थी। वहां अब प्राइवेट प्लेयर्स के जरिए युवाओं के लिए नई दुनिया बन रही है। देश की बेटियों के लिए, महिलाओं के लिए भी जो क्षेत्र पहले बंद हुआ करते थे, आज वो सेक्टर बेटियों की प्रतिभा के उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

More Stories
उत्तरप्रदेश 03सितम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
सुल्तानपुर03सितम्बर 25*आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार पर रेलवे कर्मचारियों से अभद्रता का आरोप
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….