वाराणसी06नवम्बर24*रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में मिली भेलूपुर हत्याकांड के आरोपी राजेंद्र गुप्ता की लाश
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । सोमवार की रात को राजेन्द्र नामक युवक ने अपने पत्नी सहित तीन बच्चो की हत्या कर दी ।
इसके बाद से वह लापता था
हत्या की वजह का कारण सुनने मे आया कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक का कहना था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।
हत्या के दिन राजेंद्र की मां शारदा घर पर ही थी उनको भी हत्या की खबर नही लगि। शारदा देवी ने बताया कि दीपावली के बाद से ही राजेंद्र अपने नए मकान में रहने लगा था। वह सिर्फ भाई दूज पर टीका करवाने के लिए घर आया था और उसके बाद वापस चला गया। , कभी-कभी मामूली विवाद होते थे, लेकिन पैसे या तंत्र-मंत्र जैसी कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में केवल भगवान पर आस्था थी और वे किसी ज्योतिष या तंत्र पूजा में विश्वास नहीं करते थे।
राजेंद्र गुप्ता के 4 घर हैं। दो घर तो 50-50 कमरों के हैं। भदैनी स्थित B/206 में हत्या की है। यहां 20 कमरे का रेंट 4-4 हजार रुपए महीना और 30 कमरों का रेंट 8-8 हजार रुपए महीना आता है। वहीं, दूसरा घर भदैनी के लेन नंबर-10 में है। यहां भी 50 कमरे हैं। यहां 30 कमरों को 3-3 हजार रुपए महीना और 20 कमरों का रेंट 7-7 हजार रुपए महीना आता है। इसके अलावा राजेंद्र के नाम 30 साल से भदैनी समेत कई इलाकों में देसी शराब के ठेके हैं।
हत्यारोपी राजेंद्र गुप्ता का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेंद्र के सिर पर गोली के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस इस मामले को हत्या या आत्महत्या के दोनों एंगल से देख रही है।
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं