June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी05फरवरी24*बीसीसीएल धनवाद की मदद से सैमसंग टेक्निकल स्कूल वाराणसी ने एक बार फिर लहराई हरी झंडी

वाराणसी05फरवरी24*बीसीसीएल धनवाद की मदद से सैमसंग टेक्निकल स्कूल वाराणसी ने एक बार फिर लहराई हरी झंडी

वाराणसी05फरवरी24*बीसीसीएल धनवाद की मदद से सैमसंग टेक्निकल स्कूल वाराणसी ने एक बार फिर लहराई हरी झंडी

तकनीकी शिक्षा में युवाओं को रोजगार परक बनाने के लिए बीसीसीएल धनवाद की मदद से सैमसंग टेक्निकल स्कूल वाराणसी ने एक बार फिर लहराई हरी झंडी

एमएसएमई सैमसंग टेक्निकल स्कूल वाराणसी विस्तारित केंद्र इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर ने हाल ही में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड धनबाद CSR विभाग के साथ एम.ओ.यू. साइन किया है जिसके अंतर्गत शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए झारखंड के 10वीं व 12वीं पास युवाओं एवं युवतियों को प्रधानमंत्री की संसदीय क्षेत्र वाराणसी के इंडस्ट्रियल एरिया चांदपुर में स्थित सैमसंग टेक्निकल स्कूल में तीन अलग अलग कोर्स पहला हैं हेल्ड प्रोडक्ट दूसरा रूम एयर कंडीशनर एंड होम अप्लायंसेज तथा तीसरा सीएनसी मिलिंग में प्रशिक्षित किया जाएगा जिसमें लगभग 50 युवा व युवतियों का मुफ्त प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने वह खाने का प्रबंध किया गया है जो कि बिल्कुल मुफ्त होगा

वाराणसी में 5 फरवरी को बीसीसीएल के सीएमडी सुमिरन दत्ता, ने तीन माह सें चार माह एवं 6 माह के कोर्स में दाखिल हुए विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए अभीप्रेरित किया इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के सीनियर मैनेजर श्री आशुतोष कुमार ने विद्यार्थियों को कहा कि बच्चों के अच्छे भविष्य गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण देना मेरा पहल होगी बीसीसीएल धनबाद झारखंड से बस के द्वारा एमएसएमई सैमसंग टेक्निकल स्कूल वाराणसी के लिए इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के सीनियर मैनेजर आशुतोष कुमार के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया साथ बीसीसीएल के अन्य अधिकारी डायरेक्ट पर्सनल रमैया जनरल मैनेजर बीसीसीएल बेहरा जीएमसी CSR, नीलांजना जी एमएसएमई सैमसंग टेक्निकल स्कूल के वाराणसी के कस्टोडियन हिमांशु शेखर और बीसीसीएल के अन्य अधिकारी इस विशेष पहल व क्षण के साक्षी बने इस विशेष पहल परियोजना के अनुसार 25 जनवरी को धनबाद के जुबली हॉल में इंटरएक्टिव सेशन एंड ऐडमिशन ओपन सेशन रखा गया था जिसमें सैमसंग टेक्निकल स्कूल वाराणसी के कस्टोडियन हिमांशु शेखर ने तमाम युवा एवं युवतियों को तकनीकी शिक्षा के भविष्य मैं स्कोप को बारीकी से समझाया जिससे प्रेरित होकर धनबाद के 50 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया है जिनकी तकनीकी कक्षाएं 6 फरवरी 2024 से सैमसंग टेक्निकल स्कूल वाराणसी केंद्र पर शुरू होगी!

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.