वाराणसी05नवम्बर24*स्कूल मे नन्हे व्रतियो ने की छट पूजा*
वाराणसी से पूनम सिह की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । छठ सूर्य देव को समर्पित एक प्राचीन भारतीय त्यौहार है, जिसे चार दिनों तक उपवास, प्रार्थना और पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाता है, जो भक्ति, विश्वास, प्रकृति के साथ सद्भाव, आत्म-अनुशासन और सामुदायिक बंधन को दर्शाता है। इसे लेकर सोमवार को किड्स वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल अर्दली बाजार के बच्चों ने छठ पर्व पर एक जीवत सभा का आयोजन किया।
जिसमे ट्विंकल शिवांश ,सौम्या आनंद, मनीषा, आदित्य ,शिव अन्य अवव्या रत्न आनंद आदि बच्चों ने छट पर्व पर अभिनय किया।
इस दौरान पारंपरिक पोशाक पहने अपने मासूम चेहरों और चमकती आंखों के साथ इन बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपने सिर पर छठ पूजा की टोकरियां रखीं। उन्होंने शाम और सुबह के अर्घ्य अनुष्ठानों को दोहराया और सूर्य देव को प्रार्थना की।
प्रइस मौके पर प्रबंधक शिव प्रकाश सिंह प्रिंसिपल पूनम सिंह , प्रियंका , पूजा भारती तनीषा, प्रिया, रीना , और खान अंजलि तरूणिमा आदि उपस्थित रहे

More Stories
बांदा17/11/25*दिव्य श्री राम कथा का आयोजन 6 वे दिन कथावाचक लोकेंद्र दास जी के मुखारबिंद से श्री राम कथा का रसपान कराया गया *
कानपुर नगर 17/11/25*सी.एस. ए. में नागरिक सुरक्षा कोर का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ*
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*