December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी05दिसम्बर23*श्री लाट भैरव काशी यात्रा मण्डल ने की-"महाभैरवाष्टमी पर भैरव प्रदक्षिणा यात्रा"

वाराणसी05दिसम्बर23*श्री लाट भैरव काशी यात्रा मण्डल ने की-“महाभैरवाष्टमी पर भैरव प्रदक्षिणा यात्रा”

वाराणसी05दिसम्बर23*श्री लाट भैरव काशी यात्रा मण्डल ने की-“महाभैरवाष्टमी पर भैरव प्रदक्षिणा यात्रा”

शिव नगरी में पूजे गयें काशी के आठों दिशाओं रक्षक

मंगलवार को महाभैरवाष्टमी के पावन पर्व पर श्री लाट भैरव काशी यात्रा मण्डल के तत्वावधान में भैरव प्रदक्षिणा यात्रा की गयी।भैरव प्राकट्योत्सव के अवसर पर कज्जाकपुरा स्थित लाट भैरव मंदिर से यात्रा प्रारम्भ की गई।ब्रम्ह दोष के मुक्ति स्थल पौराणिक श्री कपाल मोचन कुंड के जल से भक्तों ने जलमार्जन किया।ततपश्चात बाबा श्री के संमुख संकल्प लेकर आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा रचित भैरवाष्टकम का पाठ कर यात्रा प्रारम्भ किया।यात्रा में श्रद्धालु नंगे पांव सादगी से पारम्परिक परिधान में मस्तक पर त्रिपुंड लगाए मानसिक जप करते हुए चल रहें थें।जय भैरव बम भैरव के उद्गोष के संग भक्तों ने काशी के चार कोण व चार दिशा अर्थात आठों दिशाओं के रक्षक अष्ट प्रधान भैरव के दर्शन किये।यात्रा में महामृत्युंजय स्थित असितांग भैरव, दुर्गाकुंड स्थित चंड भैरव, हरिश्चंद्र घाट स्थित रुरु भैरव, कामाख्या देवी कमक्छा स्थित क्रोधन भैरव, बटुक भैरव स्थित उन्मत्त भैरव, कज्जाकपुरा स्थित कपाल भैरव, भूत भैरव नखास स्थित भीषण भैरव, गायघाट स्थित संहार भैरव सहित समीपवर्ती अन्य भैरव मंदिरों में दर्शन कर यात्रा पूर्ण किया।बाबा श्री को आठ प्रकार के भोग अर्पित किए गयें।अष्ट भैरव के सम्मुख दीप जलाएं गयें।शिवम अग्रहरि ने बताया कि भैरवनाथ न्याय के देवता हैं।कालों के काल महाकाल कहें जाने वाले बाबा भैरव नाथ की उपासना से भक्तों को काल के भय से मुक्ति मिलती हैं।काशीपुरी के स्वामी की वंदना से शोक, मोह, दैन्य, लोभ, कोप, ताप आदि का नाश होता है।यात्रा में मुख्य रूप से केवल कुशवाहा, शिवम अग्रहरि, धर्मेंद्र शाह, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा, रितेश कुशवाहा, उत्कर्ष कुशवाहा, जय प्रकाश राय, नगीना, नरेंद्र प्रजापति, मुन्ना पांडेय, केशरी राय, रामप्रकाश जायसवाल, आकाश शाह, सोहन, बबलू, सोनाली, राम सहाय आदि रहें।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.