वाराणसी05जून25*अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति ने ” वृक्षारोपण और गंगा तट की सफाई किया
” गंगा तट की सफाई करके पर्यावरण संरक्षण को संस्कार में शामिल करने का किया आह्वान ”
वाराणसी । अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति के तत्वावधान मे वृक्षारोपण और गंगा दशहरा पर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम पर्यावरण प्रदूषण को दूर कराने के लिए आवास पर वृक्षारोपण किया गया
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डा सुनीता पाडेय ने कहा कि ” अधिक से अधिक पौधरोपण करके ही बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सकता है। पौधरोपण पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का सरल तरीका है। परंतु पौधरोपण के साथ संरक्षण भी जरूरी है ताकि पौधा वृक्ष बन सके। ।
अपने किसी भी खास दिन पर एक वृक्ष लगाये औरो को भी लगाने को प्रोत्साहित आरे।”
इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा तलहटी की सफाई कर लोगों से गंदगी न करने की अपील की। स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों के द्वारा घाटों पर लोगों को जागरूक किया गया
नीलिमा राय ,प्रकाश सिंह, रत्नेश राय, आयुष्मान सिंह एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।