वाराणसी01मार्च24*नमामि गंगे द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का दूसरा दिन- महाशिवरात्रि पर शिवालयों से स्वच्छता का संदेश
वाराणसी से बबलू चौरसिया की रिपोर्ट यूपीआजतक
प्रयास- छोटे मंदिरों में भी हो बेहतर सफाई व्यवस्था
नमो घाट स्थित प्राचीन शिवालय में सफाई
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नमामि गंगे द्वारा प्रारम्भ स्वच्छता की बयार शिव के द्वार कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया।स्वच्छता ही सेवा है के मंत्र को अपनाते हुए अभियान के दूसरे दिन संस्था के सदस्यों ने नमो घाट पर हठीले हनुमान मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन शिवालय में सफाई की।झाड़ू लगाकर परिसर में फैली गंदगी को साफ किया।घण्टो श्रमदान करते हुए छोटे मंदिर को धोकर साफ किया।विशाल बरगद के वृक्ष के आसपास साफ सफाई कर पानी डाला गया।तदुपरांत शिवलिंग पर चमेली का तेल समर्पित कर भष्म से त्रिपुंड लगाया गया।कार्यक्रम के माध्यम से महाशिवरात्रि के पूर्व शिवालयों से स्वच्छता का संदेश श्रद्धालुओं तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि धार्मिक नगरी काशी में पौराणिक मंदिरों के संरक्षण हेतु आमजन को आगे आना होगा।अधिकांश देवस्थल ऐसे हैं जहां साफ-सफाई व विग्रहों की नियमित सेवा का अभाव पाया जाता है।जो श्रद्धालुओं द्वारा ही कि जा सकती है।कार्यक्रम का उद्देश्य बड़े ही अपितु छोटे मंदिरों की तरफ ध्यानाकर्षण करना हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, उत्कर्ष कुशवाहा, जय विश्वकर्मा आदि रहें।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*