वाराणसी01मई25डॉ० सुनीता पाण्डेय ने कुलसचिव का कार्यभार संभाला
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी की कुलसचिव डॉ० सुनीता पाण्डेय ने पुनः गुरूवार को कुलसचिव का कार्यभार सम्भाल लिया है। इस मौके पर मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर के० के० सिंह, प्रोफे० वंशीधर पाण्डेय,प्रोफे० टी० बी० सिंह, डॉ० निशा सिंह, उपकुलसचिव हरिश्चंद्र एवं आनन्द कुमार मौर्या, सहायक कुलसचिव आनंद कुमार सिंह, अरिंदम श्रीवास्तव एवं सुरेंद्र कुमार आदि दर्जनों प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र आदि ने गुलदस्ता भेंट किया और शुभकामनाएं दी। ज्ञातव्य है कि कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पाण्डेय चार माह के लिए बाल्यकाल देखभाल अवकाश पर गई थी। जिनका अवकाश जनवरी से अप्रैल तक था। अवकाश खत्म होने पर गुरूवार को सुबह कार्यभार संभालते ही सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित “चुनौतियां मुझे पसंद है” पुस्तक के विमोचन का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय में कराया जिसे सभी प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीयों ने देखा। इसके बाद सम्बद्धता सम्बन्धी पत्रावली पर कार्रवाई की, प्रवेश प्रक्रिया, अधियाचन, संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की समीक्षा की।
More Stories
रुद्रप्रयाग2मई25*खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट
देवरिया1मई2025*शादी समारोह में सम्मिलित होकर शुभकामनाएं दीं।
देवरिया1मई2025*राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया