October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी01नवम्बर24*दिवाली के बाद जहरीली हुई वाराणसी की हवा,एयर क्वालिटी 100 के* पार।

वाराणसी01नवम्बर24*दिवाली के बाद जहरीली हुई वाराणसी की हवा,एयर क्वालिटी 100 के* पार।

वाराणसी01नवम्बर24*दिवाली के बाद जहरीली हुई वाराणसी की हवा,एयर क्वालिटी 100 के* पार।

वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

वाराणसी । दीपावली की रात आतिशबाजी के बाद शहर की हवा खराब हो गयी । शुक्रवार की सुबह 7 बजे AQI 129 आंका गया है। शहर में पांच जगह लगे वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार सबसे खराब हवा BHU की है। यहां AQI सुबह 8 बजे 154 आंका गया है। वहीं सबसे अच्छी हवा अर्दली बाजार की है। जहां मॉडरेट AQI 84 का रिकार्ड किया गया है।

बुधवार को यह AQI वाराणसी में 78 प्रतिशत था। वहीं गुरुवार की रात 12 बजे तक 100 AQI दर्ज किया गया था।

यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के शहर में बने सेंटर्स ने रात भर शहर में आतिशबाजी के बाद सुबह 8 बजे अपनी रिपोर्ट दी है। जो ऑनलाइन है। इस रिपोर्ट के अनुसार सुबह 8 बजे वाराणसी के कई इलाकों में AQI लेवल 100 के पार पहुंच गया है। जबकि लोगों ने इस वर्ष हरित पटाखों को ही खरीदने पर जोर दिया था। उसके बाद भी वाराणसी की हवा खराब है।

अर्दली बाजार, भेलूपुर, मलदहिया, बीएचयू और निराला नगर में AQI मीटर लगाए गए हैं। सुबह 8 बजे यहां मलदहिया पर 134, भेलूपुर में 139, बीएचयू में सर्वाधिक खराब 154, अर्दली बाजार का 84 और निराला नगर का 122 आंका गया है। इसमें बीएचयू का सबसे खराब और अर्दली बाजार का मॉडरेट AQI है। बाकी सभी जगहों पर खराब हवा है।

Taza Khabar