वाराणसी01नवम्बर23*रिटायर्ड NTPC मैनेजर के घर हुई नकबजनी का सफल अनावरण।
वाराणसी से बबलू चौरसिया की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
*रिटायर्ड NTPC मैनेजर के घर हुई नकबजनी का सफल अनावरण, थाना शिवपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार।, कब्जे से चोरी गयी लाइसेन्सी रिवाल्वर व 16 कारतूस, आभूषण, सोने-चांदी के बर्तन, देवी-देवताओं की तांबे व पीतल की मूर्तिया व अन्य घरेलू सामान के साथ घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा बरामद।
कार्यालय पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में , सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से, थाना शिवपुर पुलिस द्वारा रिटायर्ड एनटीपीसी मैनेजर मुसाफिर दुबे के घर हुई नकबजनी से सम्बन्धित, मु0अ0सं0 482/23 धारा 457,380 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण 1. प्रमोद तिवारी उर्फ सिन्टू पुत्र रामचन्द्र तिवारी निवासी करोमा थाना बडागांव जनपद वाराणसी, 2. छोटू उर्फ छोटे पुत्र विजय कुमार निवासी औसानपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी व 3. विकास कुमार पुत्र बचाऊ राम निवासी औसानपुर थाना बडागाव जनपद वाराणसी को आज हरहुआ थाना बड़ागांव से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशानदेही पर चोरी गयी एक अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर मय 16 अदद कारतूस पीली व सफेद धातु के आभूषण चाँदी के बर्तन, देवी-देवताओं की तांबे व पीतल की मूर्तिया व अन्य घरेलू सामान के साथ घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को बरामद कर थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
,*बाइट : अमित कुमार, डीसीपी, वरुणा जोन*

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*