वाराणसी01अप्रैल25*वक्फ बिल के समर्थन में चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी जैसे तमाम नेता आ गए
आखिरकार वक्फ बिल के समर्थन में चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी जैसे तमाम नेता आ गए और इन्होंने साबित कर दिया कि हमको मुसलमानों के वोट से या सेकुलर वोट से कोई मतलब नहीं है हम भाजपा के साथ रहेंगे बिल का समर्थन करेंगे और वक्फ अमेंडमेंट बिल को पास कराकर दम लेंगे पहचानो इन नेताओं को और हमेशा के लिए इनसे सावधान हो जाओ और जब इलेक्शन आए और आपके दरवाजे आए तो इनको मुंहतोड़ जवाब दो यही वक्त का तकाज़ा और बायकॉट करो उन नेताओं का जो भी इन पार्टियों में है खासकर कर मुसलमानों का दूसरों से हम क्या गिला और शिकवा करें गद्दार तो हमारे सफ़ों में भरे पड़े है ।
अब देखना सिर्फ यह बाकी है कितने ऐसे जमीर वाले हैं जो इन पार्टियों से इस्तीफा दे रहे हैं ?
अतहर जमाल लारी
पूर्व सांसद प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया