वाराणसी01अप्रैल25*वक्फ बिल के समर्थन में चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी जैसे तमाम नेता आ गए
आखिरकार वक्फ बिल के समर्थन में चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी जैसे तमाम नेता आ गए और इन्होंने साबित कर दिया कि हमको मुसलमानों के वोट से या सेकुलर वोट से कोई मतलब नहीं है हम भाजपा के साथ रहेंगे बिल का समर्थन करेंगे और वक्फ अमेंडमेंट बिल को पास कराकर दम लेंगे पहचानो इन नेताओं को और हमेशा के लिए इनसे सावधान हो जाओ और जब इलेक्शन आए और आपके दरवाजे आए तो इनको मुंहतोड़ जवाब दो यही वक्त का तकाज़ा और बायकॉट करो उन नेताओं का जो भी इन पार्टियों में है खासकर कर मुसलमानों का दूसरों से हम क्या गिला और शिकवा करें गद्दार तो हमारे सफ़ों में भरे पड़े है ।
अब देखना सिर्फ यह बाकी है कितने ऐसे जमीर वाले हैं जो इन पार्टियों से इस्तीफा दे रहे हैं ?
अतहर जमाल लारी
पूर्व सांसद प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा
More Stories
कानपुर03अप्रैल25* भाजपा नेत्री और अंतराष्ट्रीय महिला महासभा की पदाधिकारी की ग़लत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत*
अयोध्या03अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा02अप्रैल2025*भजन संध्या एवम जमुना मैया की महा आरती का आयोजन किया गया।