April 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी 09अप्रैल25* ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं पर जोर

वाराणसी 09अप्रैल25* ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं पर जोर

वाराणसी 09अप्रैल25* ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं पर जोर

➡️ *पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के 16 सांसद और 9 सांसद प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ट्रेनों के ठहराव समेत यात्री सुविधाओं पर जोर दिया।*

लहरतारा के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक सौम्या माथुर के साथ बैठक में जौनपुर की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने लोको पायलट व गार्डों का बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग देने पर सीनियर डीओएम से नाराजगी जताई। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि गार्ड व लोको पायलट के लाइन बॉक्स सेवा को पुनः बहाल किया जाए।
चंदौली की राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने टिकट कोटे का मुद्दा उठाया। अन्य सांसदों ने यात्री सुविधाओं, रेल विकास समेत अन्य कई सुझाव दिए। अध्यक्षता छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने प्रयागराज एक्सप्रेस व लखनऊ एक्सप्रेस की तर्ज पर बनारस से चलने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस व बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रस्थान के समय बेड रोल लगाकर रखे जाने का प्रस्ताव दिया। साथ ही बीएचयू में बंद पड़े यात्री आरक्षण केंद्र को चालू कराने का प्रस्ताव दिया।
चंदौली की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजना की तारीफ की और कहा कि महिला शिल्पकारों को बाजार देने के लिए आरक्षण का प्रावधान और ट्रेनों एवं स्टेशनों पर सेनेटरी पैड की उपलब्धता के लिए वेडिंग मशीन स्थापित किए जाए। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने नियमित अंतराल पर बनारस-वाराणसी कैंट-वाराणसी सिटी के बीच लोकल ट्रेन या रेल बस चलाने का प्रस्ताव दिया।
भदोही के सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने भदोही स्टेशन पर बिजली कटने पर यात्रियों की सुविधा के लिए इन्वर्टर व जेनरेटर के प्रावधान, हंडिया खास स्टेशन पर विभूती एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, नई दिल्ली सुपरफास्ट के ठहराव का सुझाव दिया। ज्ञानपुर रोड स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव दिया। उन्होंने सराय जगदीश के पास मिर्जापुर व औराई के जाम से निजात पाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज का सुझाव दिया।
बलिया सांसद ने स्वतंत्रता सेनानी का नाम मंगल पांडेय करने का दिया प्रस्ताव
बलिया के सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि आजादी के पूर्व का एक स्टेशन रेवती है, जिसे अब हॉल्ट स्टेशन बना दिया गया है, टिकट काउंटर समेत यात्री सुविधाओं को हटाकर प्लेटफॉर्म को भी उखाड़ दिया गया है। रेवती में तहसील, टाउन एरिया, विद्यालय और बड़ा बाजार भी है। फिर भी इसे हॉल्ट बना दिया गया। रेवती स्टेशन को पुनः बहाल किया जाए और प्लेटफॉर्म व टिकट काउंटर खोलने का प्रस्ताव दिया।
उन्होंने ताजपुर डेहमां स्टेशन को भी बहाल करने और टिकट काउंटर खोलने का प्रस्ताव दिया। फेफना स्टेशन पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, कोरोना काल में निरस्त ट्रेनों के ठहराव को बहाल व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का नाम बदलकर मंगल पांडेय एक्सप्रेस करने,बलिया से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन चलाने, बलिया-सियालदाह के रनिंग टाइम को कम करने का प्रस्ताव दिया।
जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने जौनपुर सिटी स्टेशन पर हरिहरनाथ एक्सप्रेस,ओखा एक्सप्रेस समेत विभिन्न लंबी दूरी की एक्सप्रेस को ठहराव देने व वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस को कानपुर तक विस्तार देने का प्रस्ताव दिया।
गाजीपुर के सांसद अफजल अंसारी ने बताया कि राजवारी से करीमुद्दीनपुर तक फैला हुआ है। स्टेशनों के विकास क्रम जारी है लेकिन गाजीपुर सिटी स्टेशन पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधारने की आवश्यकता है। क्षेत्र के ब्रिटिशकालीन स्टेशन शाहबाजकुली को भी हॉल्ट बना दिया गया है। जबकि ब्रिटिशर्स ने वहां एक हवाई पट्टी भी बनाई थी। आठ शहीदों के बलिदान देने वाले युसुफपुर मोहम्मदाबाद स्टेशन पर कोरोना काल से बंद स्वतंत्रता सेनानी का ठहराव बहाल करने का प्रस्ताव दिया।
प्रयागराज के फूलपुर के सांसद प्रवीण कुमार पटेल ने प्रयागराज क्षेत्र के सभी स्टेशनों को एक जोन में डालने, झूंसी स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित करने, झूंसी स्टेशन के दोनों साइड प्रवेश द्वार बनाने और उसे मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव दिया। बलिया से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने युसुफपुर, ताजपुर डेहमा, करीमुद्दीनपुर, फेफना और बलिया रेलवे स्टेशनों पर मेल व एक्सप्रेस के ठहराव का सुझाव दिवा। सागरपाली स्टेशन पर टिकटिंग की व्यवस्था चालू करने, फेफना में रेलवे ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव भेजने पर जोर दिया।
महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सिवान सांसद विजय लक्ष्मी देवी, मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि एसपी सिंह, चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि नवीन सिंह, घोषी सांसद राजीव राय के प्रतिनिधि शिव प्रताप यादव, आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि, मछलीशहर सांसद के प्रतिनिधि, गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला के प्रतिनिधि गुड्डू पांडेय, महाराजगंज सांसद पंकज चौधरी के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने सुझाव दिए। संचालन उप महाप्रबंधक केसी सिंह ने किया। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।
साभार

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.