November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज15नवम्बर24*लूट की घटना कारित करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,

कन्नौज15नवम्बर24*लूट की घटना कारित करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,

कन्नौज से विकास पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक

कन्नौज15नवम्बर24*लूट की घटना कारित करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

थाना तिर्वा एवं थाना गुरसहायगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना तिर्वा व गुरसहायगंज क्षेत्र में दिनांक 08.11.2024 को लूट की घटना कारित करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गए मोबाइल, जेवर व रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस किया गया बरामद ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डा0 प्रियंका बाजपेई के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिर्वा व गुरसहायगंज के नेतृत्व थाना तिर्वा एवं गुरसहायगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 08.11.2024 को थाना क्षेत्र तिर्वा व थाना गुरसहायगंज क्षेत्रांर्गत लूट की घटना कारित करने वाले शातिर अभियुक्त साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08.11.2024 को रात्रि 09.30 से 10.30 बजे के बीच तीन लूट / छिनैती की घटना थाना तिर्वा व थाना गुरसहायगंज क्षेत्रांतर्गत हुई थी जिस संबंध में मु0अ0सं0-499/2024 धारा 304(2) बीएनएस थाना तिर्वा, मु0अ0सं0 501/24 धारा 309(6) बीएनएस थाना तिर्वा व मु0अ0सं0-678/2024 धारा-309(6) बीएनएस थाना गुरसहायगंज बनाम तीन अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था आज दिनांक 15.11.2024 को थाना तिर्वा व गुरसहायगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को सुजान सराय मोड पर दायीं तरफ मुड कर गुरसहायगंज की तरफ अलीनगर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त साहिल उर्फ लव ने सैंकी पुत्र राजकपूर व महेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासीगण ग्राम बुद्धा पुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज के साथ घटना कारित करना बताया है उक्त घटनाओं में लूटे गये मोबाइल ब्लूटूथ अभियुक्त के पास से बरामद हुआ है तलाशी में इसके पास से जेवर भी बरामद हुआ है गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्त साहिल उर्फ लव ने पूछताछ पर बताया कि करीब एक हफ्ते पहले मैं अपने साथी सैन्की पुत्र राजकपूर निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज व महेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज के साथ मिलकर रात को करीब 9 से 10 बजे के बीच में कन्नौज तिर्वा रोड पर नायरा पेट्रोल पम्प के आगे एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को घेरकर उससे मोबाइल व पैसे छीने थे उसके बाद मुरैया रोड से जाकर जी0टी0 रोड पर एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति से मोबाइल , पैसे व सोने की चैन छीनी थी तथा उसके बाद रामपुर मजरे से होते हुये मुरैया रोड से होते हुये सर्विस रोड के रास्ते एक्सप्रेस-वे के किनारे सर्विस रोड से एक व्यक्ति का मोबाइल, ब्लुटूथ व पैसा छीना था मोटरसाइकिल से अपने घर से लूटे गये रूपये, मोबाइल व जेवर लेकर घर से भागकर हरदोई जा रहा था यह टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल महेन्द्र की है । इसी मोटर साइकिल से हम लोगों ने एक सप्ताह पहले लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था । लूट का अन्य माल व मोबाइल महेन्द्र व सैन्की के पास है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 20 वर्ष

अन्य अभियुक्तगण का विवरण
1. सैंकी पुत्र राजकपूर निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज।
2. महेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज ।

आपराधिक इतिहास-
1. अभियुक्त साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज:-
(1) मु0अ0स0 80/2023 धारा 392/411 भादवि थाना तिर्वा कन्नौज
(2) मु0अ0सं0 603/2023 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना तिर्वा कन्नौज
(3) मु0अ0सं0 499/2024 धारा 304(2)/238 बीएनएस थाना तिर्वा कन्नौज
(4) मु0अ0सं0 501/2024 धारा 309(6) बीएनएस थाना तिर्वा कन्नौज
(5) मु0अ0सं0 678/2024 धारा 309(6) बीएनएस थाना गुरसहायगंज कन्नौज
*2. अभियुक्त सैंकी पुत्र राजकपूर निवासी निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज:-*
1. मु0अ0सं0 – 280/2023 धारा -394/411 भादवि थाना ठठिया जनपद कन्नौज
2. मु0असं0- 618/2023 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज
3. मु0अ0सं0 – 603/2023 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
4. मु0अ0सं0 – 080/2023 धारा – 392/411 भादवि थाना ठठिया जनपद कन्नौज
5. मु0अ0सं0-210/2024 धारा – 3(1) गैगंस्टर एक्ट थाना ठठिया जनपद कन्नौज
6. मु0अ0सं0- 559/2023 धारा- 324/326/394/411/427 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज

*3. अभियुक्त महेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज:-*
1. मु0अ0सं0 271/2021 धारा 379/380 भादवि थाना इन्दरगढ कन्नौज
2. मु0अ0सं0 78/2016 धारा 33 भारतीय वन अधिनियम थाना तिर्वा कन्नौज
3. मु0अ0सं0 2293/23 धारा 392/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ठठिया कन्नौज
4. मु0अ0सं0 464/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना ठठिया कन्नौज
5. मु0अ0सं0 218/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना सौरिख कन्नौज
6. मु0अ0सं0 486/2021 धारा 392/411 भादवि थाना सौरिख कन्नौज

बरामदगी का विवरण
(1) एक अदद तमंचा 315 बोर
(2) दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
(3) एक अदद मोबाइल फोन रेडमी
(4) एक अदद मोबाइल वीवो
(5) एक अदद ब्लुटूथ
(6) दो मोबाइल कीपैड
(7) नगद 27620 /- रूपया
(8) एक अदद अदद जंजीर
(9) एक अदद अंगूठी
(10) एक अदद बेसर
(11) दो अंगूठी लेडीज
(12) 04 जोडी टॉप्स
(13) एक जोडी झाला
(14) 01 जोडी झुमकी,
(15) 01 अदद हार मटर माला तीन ठप्पा
(16) 01 अदद नथिया पीली धातु
(17) 01 जोडी पाजेव
(18) 03 जोडी पायल
(19) 01 अदद कमर पेटी
(20) 01 अदद चोटी
(21) 01 जोडी हथफूल
(22) 5 जोडी बिछुआ
(23) 01 अदद छड़
(24) 01 अदद ईंट सफेद धातु
(25) 01 अदद मोटर साइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट (चेचिस नं0 MD637DE54M2C07310)

गिरफ्तारी करने वाली टीम

(1) प्र0नि0 जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली तिर्वा कन्नौज
(2) प्र0नि0 आलोक कुमार दुबे थाना गुरसहायगंज कन्नौज
(3) अति0 निरीक्षक राधेश्याम थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
(4) उ0नि0 सुनील कुमार थाना गुरसहायगंज कन्नौज
(5) उ0नि0 सुरेश चन्द्र थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
(6) हे0का0 सुरेन्द्र सिंह थाना गुरसहायगंज कन्नौज
(7) का0 राजीव कुमार थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
(8) का0 मोनू कुमार थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
(9) का0 प्रवीण जाट थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
(10) का0 पवन कुमार थाना गुरसहायगंज कन्नौज
(11) का0 नीरज कुमार थाना गुरसहायगंज कन्नौज
(12) का0 अभिषेक त्यागी थाना गुरसहायगंज कन्नौज

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा थाना तिर्वा व गुरसहायगंज की संयुक्त टीम को उक्त घटना के सफल अनावरण करने पर ₹10,000 का नगद पुरस्कार दिया गया।
विकास पाठक

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.