लुधियाना22फरवरी24*पंजाब के इस जिले में बना पहला स्वीमिंग पूल वाला सरकारी स्कूल*
लुधियाना। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चंडीगढ़ रोड स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस, इंद्रापुरी लगभग तैयार हो चुका है। स्कूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पंजाब का पहला ऐसा सरकारी स्कूल होगा, जिसमें स्वीमिंग पूल की सुविधा मुहैया कराई गई है।चंडीगढ़ रोड स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस जो इंद्रापुरी में है वो लगभग बनकर तैयार हो चुका है। बता दें यह पंजाब का ऐसा पहला सरकारी स्कूल होगा जिसमें बड़े-बड़े वर्ल्ड क्लास निजी स्कूलों की तुलना में स्वीमिंग पूल की सुविधा मुहैया कराई गई है। यह विद्यालय करीब तीन एकड़ में बना है। फिलहाल यहां पर कक्षा छठी से बारहवीं तक के 1341 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*