November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लुधियाना22फरवरी24*पंजाब के इस जिले में बना पहला स्वीमिंग पूल वाला सरकारी स्कूल*

लुधियाना22फरवरी24*पंजाब के इस जिले में बना पहला स्वीमिंग पूल वाला सरकारी स्कूल*

लुधियाना22फरवरी24*पंजाब के इस जिले में बना पहला स्वीमिंग पूल वाला सरकारी स्कूल*

लुधियाना। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चंडीगढ़ रोड स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस, इंद्रापुरी लगभग तैयार हो चुका है। स्कूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पंजाब का पहला ऐसा सरकारी स्कूल होगा, जिसमें स्वीमिंग पूल की सुविधा मुहैया कराई गई है।चंडीगढ़ रोड स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस जो इंद्रापुरी में है वो लगभग बनकर तैयार हो चुका है। बता दें यह पंजाब का ऐसा पहला सरकारी स्कूल होगा जिसमें बड़े-बड़े वर्ल्ड क्लास निजी स्कूलों की तुलना में स्वीमिंग पूल की सुविधा मुहैया कराई गई है। यह विद्यालय करीब तीन एकड़ में बना है। फिलहाल यहां पर कक्षा छठी से बारहवीं तक के 1341 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।