लालगंज रायबरेली,24अगस्त21*सीओ लालगंज की मीडिया कर्मियों से अभद्रता
, 16 अगस्त को बाबा बालेश्वर मंदिर में लालगंज पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों व श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज वह मीडिया कर्मियों से अभद्रता को लेकर आज 1 सप्ताह पूरे हो गए हैं अभी तक प्रशासन ने कोई कार्यवाई नहीं की इसे लेकर आज सभी मीडिया कर्मी वा पत्रकार ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार को कुमार को ज्ञापन दिया वहीं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने 24 घंटे में सी ओ लालगंज से रिपोर्ट मांगी है और कार्यवाई करने की बात कही है वही सभी पत्रकार का कहना है अगर कार्य वाही नहीं हुई तो अपर मुख्य सचिव से मिलकर और डीजीपी से मिलकर सीओ लालगंज को निलंबित कराने की बात कही है रिपोर्टर यशपाल सिंह

More Stories
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न
जालौन 13 जनवरी 26*हिंदू सदैव विश्व मंगल के कल्याण की कामना करता है- मुनीश जी