October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लालगंज रायबरेली 25 सितंबर**अवैध बैनामा दिखाकर दबंगों द्वारा गिराया गया मकान*

लालगंज रायबरेली 25 सितंबर**अवैध बैनामा दिखाकर दबंगों द्वारा गिराया गया मकान*

लालगंज रायबरेली 25 सितंबर**अवैध बैनामा दिखाकर दबंगों द्वारा गिराया गया मकान*

शांति देवी पत्नी बसंत लाल यादव निवासी मोहल्ला रेलवे स्टेशन रोड कस्बा लालगंज में है तहसील व थाना लालगंज जिला रायबरेली

मेरा मकान रेलवे स्टेशन रोड कस्बा लालगंज में है जिसका फर्जी बैनामा मनोरमा देवी ने करा लिया है जिसका वाद न्यायालय में चल रहा है जो दिनांक 3 जुलाई 2017 को अस्वीकार कर दिया गया जिसको दिनांक 22-7- 2021 को प्रतिवादी गण रात लगभग 11:00 बजे मकान गिरा दिया जब सुबह प्रार्थी को पता चला तो प्रार्थी अपने घर को देखने गया तो वहां मकान गिरा पाया वह वहां पर पहले से मौजूद प्रतिवादी गढ़ गाली गलौज व जान से मारने की नियत से प्रहार कर दिया परंतु प्रार्थी ईश्वर की कृपा से बच निकला जो मकान प्रतिवादी गण द्वारा गिराया गया उसमें लगभग 10 से 1200000 का सामान दबा हुआ है लालगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया पर प्रशासन की तरफ़ से कोई कार्यवाही नहीं हुई
, -मकान गिराने में राहुल सिंह पुत्र शिवबकश सिंह ,संजय सिंह पुत्र शिवबक्स सिंह ,सुरेंद्र सिंह पुत्र शिव बक्स सिंह ,नीरज सिंह पुत्र शिव बक्स सिंह ,संजू वर्मा पुत्र अज्ञात

रायबरेली से ब्यूरो चीफ राजपाल सिंह यूपी आजतक

Taza Khabar