लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
March 14 2025
लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार (14 मार्च 2025) तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 2:50 बजे 15 किमी की गहराई पर आया।
भूकंप के झटके श्रीनगर और जम्मू में भी महसूस किए गए, जिससे कई लोग रात में जाग गए और सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट करने लगे।
*भूकंप के केंद्र और जोखिम क्षेत्र*
कारगिल और लद्दाख भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जो भारत के उच्च-जोखिम वाले भूकंप संभावित क्षेत्रों में गिना जाता है। यह क्षेत्र हिमालय की टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव वाले क्षेत्र में स्थित होने के कारण भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है।
*NCS ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया*
“EQ of M: 5.2, On: 14/03/2025 02:50:05 IST, अक्षांश: 33.37 N, देशांतर: 76.76 E, गहराई: 15 किमी, स्थान: कारगिल, लद्दाख।”
*भारत के भूकंपीय क्षेत्र और उनका वर्गीकरण*
भारत को चार भूकंपीय क्षेत्रों में बांटा गया है:
जोन V: सबसे ज्यादा भूकंपीय खतरे वाला क्षेत्र।
जोन IV: उच्च जोखिम वाला क्षेत्र (लेह, लद्दाख इसी जोन में आते हैं)।
जोन III: मध्यम जोखिम वाला क्षेत्र।
जोन II: सबसे कम जोखिम वाला क्षेत्र।
*भारत में हाल ही में आए अन्य भूकंप*
*27 फरवरी 2025 :* असम के मोरीगांव जिले में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके गुवाहाटी समेत कई हिस्सों में महसूस किए गए थे।
लद्दाख और जम्मू-कश्मीर भूकंप संभावित क्षेत्र हैं, इसलिए यहां समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस क्षेत्र में लगातार भूकंपीय गतिविधियां जारी रह सकती हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
More Stories
नई दिल्ली18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।