August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखीमपुर 07अगस्त25*जिले के अपडेट-दुधवा-गौरीफंटा बॉर्डर पर गैस टैंकर पलटा

लखीमपुर 07अगस्त25*जिले के अपडेट-दुधवा-गौरीफंटा बॉर्डर पर गैस टैंकर पलटा

लखीमपुर 07अगस्त25*जिले के अपडेट-दुधवा-गौरीफंटा बॉर्डर पर गैस टैंकर पलटा

नेपाल जाने वाले सभी वाहन अब चंदन चौकी की ओर डायवर्ट किए गए हैं। मौके पर पुलिस तैनात है।

———–

रक्षा बंधन से पहले लखीमपुर में डाक सेवाएं लड़खड़ाई
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाताधारकों को भुगतान नहीं मिल रहा। विधवा, दिव्यांग और किसान सम्मान निधि के लाभार्थी पिछले 5 दिनों से मुख्य डाकघर के चक्कर काट रहे हैं। डाक अधीक्षक ने डिजिटल अपडेशन में दिक्कत को वजह बताया। 6 दिन में भी अपडेशन पूरा नहीं हो सका।

———–

लखीमपुर शहर में बढ़ी आपराधिक घटनाएं
स्टेट बैंक से पैसे निकालकर गिन रही महिला से 50 हजार रुपये की छिनैती। अपाचे बाइक सवार दो युवकों ने छीने पैसे। घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित स्टेट बैंक की है। सूचना पर पुलिस पहुंची।