लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर का बुलेटिन –
● धौरहरा – सिसैया-ढखेरवा हाइवे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में सात लोग घायल, सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया
● धौरहरा – संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव मिला, गले पर कटे के निशान, मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस जांच कर रही है
● पलिया – फुलवरिया गांव में बाघ के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर, वन विभाग ने सतर्कता की अपील की
● पलिया – मुरादाबाद पुलिस ने शहर की मोबाइल दुकान पर छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया, स्थानीय पुलिस को कारण की जानकारी नहीं
● मितौली – युवक की संदिग्ध मौत के बाद ग्रामीणों ने शव रखकर हरगांव मार्ग जाम किया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है, पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया
● बेहजम (नीमगांव) – लखनऊ से ससुराल आए युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शव रखकर रोड जाम, कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए परिजन
● खमरिया – ससुराल आए युवक का सड़क हादसे में हुआ गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर
● जंगबहादुरगंज – मथुरा दर्शन को जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, साथी गंभीर घायल, परिवार में कोहराम
● जंगबहादुरगंज – पनई चौराहे पर डीसीएम की टक्कर से महिला की मौत, दो लोग घायल, बच्चा बाल-बाल बचा
● सरौनिया (पसगवां) – बिना परमिट के काटे गए तीन हरे शीशम के पेड़, वन विभाग ने लकड़ी बरामद कर जांच शुरू की
● गोला गोकर्णनाथ – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धन उगाही की शिकायत पर सीएमओ से की गई कार्रवाई की मांग
● लखीमपुर मुख्यालय – भाजपा 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती धूमधाम से मनाएगी, जिले में 8 किमी लंबी पदयात्रा और विविध कार्यक्रम होंगे, तैयारियों की समीक्षा की गई

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*