January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखीमपुर खीरी 21 जनवरी 26 * राजकीय पौधशाला में सैकड़ों पेड़ों की नीलामी। ..

लखीमपुर खीरी 21 जनवरी 26 * राजकीय पौधशाला में सैकड़ों पेड़ों की नीलामी। ..

लखीमपुर खीरी 21 जनवरी 26 * राजकीय पौधशाला में सैकड़ों पेड़ों की नीलामी। ..

मितौली तहसील के बबौना ग्राम पंचायत स्थित राजकीय पौधशाला में सैकड़ों पेड़ों की नीलामी को लेकर हलचल है, लेकिन प्रक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसी कौन-सी वजह रही, जिसके चलते नीलामी का स्थानीय स्तर पर कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया और न ही स्थानीय मीडिया बंधुओं को इसकी जानकारी दी गई।

बताया जा रहा है कि नीलामी में शामिल ज्यादातर पार्टियां बाहर की हैं। ऐसे में जब बाहर से लोग पेड़ों की मोटाई नापते दिखे और सुबह से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई, तो स्थानीय लोगों और मीडिया को अंधेरे में क्यों रखा गया। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि नीलामी प्रक्रिया कितनी पारदर्शी होगी और नियमों का पालन होगा या नहीं।