लखनऊ9सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡कन्नौज – माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पहुंच शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, सीएम को सम्बोधित ज्ञापन में उठाये तीन मुद्दे, शिक्षक बोले जल्द न पूरी हुई मांग तो होगा आंदोलन
➡प्रयागराज – दमगड़ा गांव में पति ने की पत्नी की हत्या, सनकी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की, 35 वर्षीय अनवर सऊदी अरब से घर आया था, अनवर ने पत्नी सलमा बानो की हत्या कर दी, पति 5 वर्ष की बेटी, 5 माह के बेटे को लेकर फरार , ग्रामीणों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई
पुलिस ने सास, दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, मायके पक्ष ने पति द्वारा हत्या की तहरीर दी , गंगानगर जोन के उतरांव थाना क्षेत्र की घटना
➡झांसी- महंत का चेक डैम में मिला शव, ग्रामीणों ने हत्या का लगाया आरोप, खिरक सिद्धेश्वर मंदिर में सेवा कर रहे थे महंत, घनश्याम कुशवाहा का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा का मामला
➡कन्नौज – प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर आरोप, दलित छात्रों से भेदभाव का लगाया आरोप, अभिभावको ने विद्यालय में किया हंगामा, अभिभावकों ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र, तहरीर मिलने पर पुलिस जांच में जुट, ठठिया के बहादुरपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡अमरोहा- एन्टी करप्शन ने लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा, चकबंदी लेखपाल उत्तम कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार, पैमाइश के नाम पर ले रहा था 20 हजार रिश्वत, जोया-अमरोहा रोड पर के पास हुआ ट्रैप, किसान कल्याण सिंह की शिकायत पर गिरफ्तारी, लेखपाल को थाना अमरोहा देहात लाया गया
➡बहराइच – बांके जिला अदालत को प्रदर्शनकारियों ने फूंका, अदालत समेत खड़े कई वाहनों में लगाई आग , नेपाल में हिंसा की आग ने लिया रौद्र रूप , नेपाल राष्ट्र के जिला बांके का मामला
➡आगरा – यमुना में लगातार बढ़ रहा जलस्तर , सड़क पर हुआ जलभराव बना मुसीबत, आगरा फोर्ट पुल पर जलभराव में हादसा, घोड़ा गाड़ी फिसली, राशन पानी में गिरा
सोशल मीडिया पर वायरल हादसे का वीडियो, थाना छत्ता क्षेत्र के पुल के पास का मामला
➡शाहजहांपुर- नकली नोटों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, साहिल के पास से 69500 नकली रूपये बरामद, 500 के 129 नकली नोट, 200 के 25 नकली नोट, एक लाख के नकली नोट दिल्ली से लाया था, थाना कांट पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल
➡रायबरेली- नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बहला फुसलाकर भगाने, दुष्कर्म का था आरोप, पुलिस ने अभियुक्त भोला को किया गिरफ्तार, नसीराबाद थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡गोरखपुर- CM पहुंचे सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब, श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण , वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण सक्सेना मौजूद
मेयर और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद , गोरखपुर क्लब में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
➡रायबरेली- आवारा कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, कुत्ते के हमले से मासूम हुआ लहूलुहान, परिजनों के दौड़ने पर कुत्ता मासूम को छोड़कर भागा, मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजन, कान, चेहरे पर मासूम को कुत्ते ने काटा, घर के गेट पर खड़ा था बच्चा,कुत्ते ने बोला हमला, मिलएरिया के आईटीआ मोड़ के पास का मामला
➡हापुड़ – अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, पुलिस मौके पर,शव को पोस्टमार्टम को भेजा, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के बदरखा पुल की घटना
➡बस्ती- धारदार चाकू से किया युवक हमला, दुकान पर पी चाय फिर महिला पर कसी फब्तियां, महिला, देवर पर युवक ने किए कई वार, हमले में महिला और देवर हुए घायल
लोगों ने युवक करन को पकड़ पुलिस के किया सुपुर्द, कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता चौराहे का मामला
➡नोएडा- सेक्टर 51 के एक घर में घुसा सांप , फैंसी लाइट के अंदर तक पहुंचा सांप, सिलिंग पैनल के अंदर घूमता दिखा सांप , वन विभाग के अधिकारीयो को दी गई सूचना
घर में रहने वाले लोग घर से निकले बाहर , सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 का मामला
➡रायबरेली- अभियुक्त रंजीत यादव गिरफ्तार, गैंगेस्टर अधिनियम का वांछित था अभियुक्त, एक दर्जन से अधिक दर्ज है मुकदमे , मिल एरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡सीतापुर- ATM से धोखाधड़ी कर रूपये निकालने वाले दो शातिर अरेस्ट, रील देखकर एटीएम से पैसे चोरी का आया था आइडिया, चार हजार की नगदी, प्लास्टिक की प्लेट बरामद, बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं दोनों आरोपी, देहरादून में भी आरोपियों ने दिया है वारदात को अंजाम, कोतवाली देहात, एसओजी टीम ने किया खुलासा
➡फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, ट्रक का पहिया महिला के ऊपर से निकला , महिला का पति गंभीर रूप से हुआ घायल , थाना मेरापुर क्षेत्र के अचरा के पास की घटना
➡लखनऊ- नेपाल जाने वाली 4 फ्लाइटें लखनऊ में लैंड, दिल्ली,दुबई से काठमांडू जा रहे थे विमान, बैंकॉक से काठमांडू जा रही फ्लाइट की लैंडिंग, अमौसी एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइटों की लैंडिंग हुई
➡हापुड़ – पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा, तस्कर गांजे की आसपास करता था सप्लाई, जीशान से 1किलो 50ग्राम गांजा बरामद, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡बांदा- पीड़ित की निजी भूमि पर हो रहा अवैध खनन , अवैध खनन की शिकायत लेकर DM कार्यालय पहुंचा पीड़ित, अवैध खनन के चलते भूमि पर हो गए जानलेवा गड्ढे
गधों से बालू डंप कर ट्रैक्टर और रिक्शे से करते सप्लाई, DM ने खनिज अधिकारी को दिए जांच के आदेश , केन नदी के किनारे सुरेंद्र सिंह की निजी भूमि., शहर कोतवाली अंतर्गत केन नदी का मामला
➡बरेली- दुकान पर चप्पल बदलने गए होमगार्ड की पिटाई, होमगार्ड नरेश पाल की दुकानदार ने लगाई पिटाई, पिटाई में गम्भीर घायल हुआ होमगार्ड, मामूली विवाद के बाद रवि गुप्ता ने की मारपीट, हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा दुकानदार रवि गुप्ता, सीबीगंज थाना क्षेत्र के खलीलपुर रोड की घटना
➡बरेली – कलेक्ट्रेट पर टीचरों ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, ‘23 अगस्त 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों को मिले TET से छूट’, ‘जब योग्यता पास करके बने शिक्षक तो अब क्यों TET अनिवार्य’, TET पास नहीं किया तो नौकरी खतरे में- SC का आदेश, आदेश वापस न हुआ तो आंदोलन तेज होगा-शिक्षक, कोतवाली थाना क्षेत्र के कलक्ट्रेट में दिया ज्ञापन
➡हरदोई- चोरी के आभूषण, नगदी समेत दो चोर गिरफ्तार, कासिमपुर के बेहसार में सतीश के यहां हुई थी चोरी, गांव के ही रविशंकर , गौसगंज का सूरज गिरफ्तार, 1 सोने की चेन, 2 अंगूठी, 12,000 नगदी, बाइक बरामद
➡रायबरेली- अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप, अभियुक्त इरशाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरेनी पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
➡हाथरस- पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, 3 लाख 10 हजार कीमत की अवैध शराब पकड़ी, हरियाणा मार्का ब्रांड की 39 पेटी अवैध शराब , सादाबाद होते हुए मथुरा ले जाई जा रही थी अवैध शराब, मथुरा बॉर्डर से साइबर थाना पुलिस, एंटी थेफ्ट टीम ने पकड़ा
➡सोनभद्र.- सोन नदी से 14 फिट का मगरमच्छ पकड़ा, मध्य प्रदेश की टीम पकड़ने आई थी, अघोरी गांव के पास जाल लगा मगरमच्छ पकड़ा , एसडीओ वन विभाग मौजूद रहे, जुगैल थाना क्षेत्र के अघोरी खास का मामला
—————————————-
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*