October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ9सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ9सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ9सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम, उद्योगों को शत्रु संपत्ति और नजूल भूमि दी जाएगी, सभी DM और विकास प्राधिकरणों से मांगा ब्योरा, जमीनें यूपीसीडा और प्राधिकरणों को सौंपी जाएंगी, प्रदेश में शत्रु संपत्ति में करीब 12,500 एकड़ भूमि , शहरी क्षेत्रों में नजूल भूमि का दायरा 20,000 एकड़

➡लखनऊ- महिगवां थाना क्षेत्र के गांवों में चोरों का आतंक, 6 महीनों में लगभग दर्जनभर घरों में चोरी, इंदारा गांव में एक ही रात में 5 घरों में चोरी, कच्छा बनियान गैंग ने की थी लाखों की चोरी, मवई में 3 चोर 2 भैंस ढाले पर लादकर फरार, घटना कैमरे में कैद, पीड़ित ने आरोपी पुलिस को सौंपा, पुलिस ने संतोषजनक जवाब न मिलने पर आरोपी छोड़ा

प्रयागराज – इस साल पांचवी बार फिर से बाढ़ का खतरा , गंगा और यमुना पहुंची डेंजर लेवल के करीब, जिस रफ्तार से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा, शाम तक डेंजर लेवल पार करने की उम्मीद, 24 घंटे में गंगा का फाफामऊ में जलस्तर बढ़ा,. 38 सेमी फाफामऊ, छतनाग में 23 सेमी बढ़ा, यमुना का जलस्तर 24 घंटे में 22 सेमी बढ़ा, सुबह 8 बजे गंगा का फाफामऊ में जलस्तर 84.19 मी, छतनाग में सुबह 8 बजे 83.34 मीटर दर्ज किया गया, नैनी में यमुना का जलस्तर 83.90 मीटर दर्ज हुआ, फिर से रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश किया, 38 दिन में तीसरी बार गंगा का जलस्तर 84 मी पार, सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग जारी , एक बार फिर से आपदा तंत्र को अलर्ट किया गया, NDRF, एसडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती , गंगा, यमुना नदियों का डेंजर लेवल 84.734 मीटर

➡मेरठ – मेरठ नगर निगम दाखिल खारिज के बहाने वसूल रहा “जजिया”, दाखिल-खारिज फीस तानाशाही रवैये से 500 से 50 हजार हुई, बिना बोर्ड बैठक में प्रस्ताव अप्रूव्ड कराये वसूली जा रही फीस, जिले के जनप्रतिनिधिओं ने मनमानी पर नहीं की कोई आपत्ति, शहरियों से नगर निगम के अफसर वसूल चुके करीब 25 करोड़, क्लास-3 सिटी में फीस 50 हजार, लखनऊ में 10 हजार फीस, अवैध वसूली का पैसा नागरिकों को वापस करने की मांग की है, बिना बोर्ड अप्रूवल के नहीं हो नामान्तरण के नाम पर अवैध वसूली, देश के क्लास-2 सिटी लखनऊ में 5 गुना कम नामान्तरण फीस, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पहल ने हाईकोर्ट से मांगी है मदद

➡कानपुर देहात – कानपुर देहात में भूमाफियाओं का आतंक, भूमाफिया जबरन खाली कराना चाहते हैं गांव, हथियारबंद बदमाशों ने ग्रामीणों को दी धमकी, महिलाओं से अभद्रता, गाली-गलौच की घटना, रे ग्रामीण गांव से पलायन करने को मजबूर, ग्रामीणों ने DM-SP से लगाई न्याय की गुहार, रसूखदार भूमाफियाओं पर कब होगी कार्रवाई?, देवराज सेंगर, मोनू मिश्रा समेत कई पर आरोप, रनियां के विश्रामपुर छोटा पुरवा गांव का मामला

➡रायबरेली- रायबरेली में आवारा कुत्तों का आतंक, डेढ़ साल के मासूम बच्चे पर किया हमला, कुत्ते के हमले से मासूम हुआ लहूलुहान, परिजनों के दौड़ने पर छोड़कर भागा, जिला अस्पताल में बच्चे का चल रहा इलाज, मिल एरिया थाना क्षेत्र के ITI मोड़ के पास का मामला

➡सहारनपुर – देर रात एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण, थाना कोतवाली देहात का किया औचक निरीक्षण , निरीक्षण के दौरान कार्यप्रणाली चेक की गई, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी, समय पर विवेचनाएं निस्तारित करने पर जोर दिया

➡एटा – गांव भागीपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा, दर्जन राउंड हुई फायरिंग, एक को लगी गोली, अमर और सोनू गुप्ता के बीच वर्चस्व की जंग, सोनू के पक्ष के लोग फायरिंग करते रिकॉर्ड, संदिग्ध परिस्तिथियों में सोनू के ही लगी गोली, फायरिंग करने वाले सोनू ने ही FIR दर्ज कराई

➡देवरिया- नगर पंचायत भटनी में पोखरी सुंदरीकरण, सुंदरीकरण के नाम पर गड़बड़ी का मामला, मामले में DM ने ADM प्रशासन को दिए निर्देश, 2 दिन के अन्दर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश, काम पूरा दिखा 30 लाख का कर लिया भुगतान, ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, रामपुर खुरहुरिया वार्ड नंबर 07 का मामला

➡प्रयागराज – संभल मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा से जुड़ी खबर, सांसद जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर सुनवाई, बर्क की याचिका पर इलाहाबाद HC में आज सुनवाई, संभल के स्पेशल जज MP/MLA कोर्ट में कार्यवाही, संभल कोर्ट में जारी कार्यवाही रद्द करने की मांग, HC ने कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक लगाई है, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच आज करेगी सुनवाई

➡महोबा – महोबा में पति-पत्नी ने की लाखों की ठगी, प्टो करेंसी के नाम पर नकली टोकन दिया, नकली टोकन थमाकर करीब 12.50 लाख ठगे, पति-पत्नी ने 3 युवकों से ठगे साढ़े बारह लाख, कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा, श्रीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू

➡जालौन – व्यक्ति ने शराब के ठेके पर किया तांडव , कुल्हाड़ी से CCTV तोड़कर लगा दी आग, धू-धूकर जला शराब के ठेके पर लगा छप्पर , टनाक्रम हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद, मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, जालौन कोतवाली क्षेत्र के सुढार का मामला

➡प्रतापगढ़- बोर्ड में सभासदों के बीच कई मुद्दे पर बहस, नगर पालिका परिषद् बेल्हा की बोर्ड बैठक, साइन बोर्ड, स्ट्रीट लाइट न बदलने पर बहस, डीजल के नाम पर खर्च का मुद्दा भी उठा, ITI के पीछे नाली निकासी न होने पर चर्चा, प्रेमलता सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की.

➡बरेली- बीड़ी न देने पर लोडर चालक की हत्या, फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट, हत्या की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद, मामूली बात पर बेरहमी से कर दी हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, कैंट थाना के ठिरिया निजावत खां की वारदात

➡बरेली- पानी न निकलने से तालाब दलदल बना, मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, बीमारियों का खतरा, मोहल्लों में गंदगी, बदबू से ग्रामीण बेहाल, प्रधान, ब्लॉक प्रशासन कर रहे अनदेखी- ग्रामीण, फतेहगंज पश्चिमी थाना के पंथरा गांव का मामला

➡ललितपुर- नाबालिग 9वीं की छात्रा से दुष्कर्म, दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे परिजन , सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम, छात्रा ने गांव के युवक पर लगाए आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज तहकीकात की शुरू, जाखलौन थाना क्षेत्र की घटना.

➡नेपाल- नेपाल में ग्राउंड जीरो पर पहुंचा भारत समाचार, नेपाल में भड़की हिंसा, बार्डर पर अलर्ट जारी, हालात देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, इंटरनेशनल बार्डर पर SSB, UP पुलिस की पेट्रोलिंग, भारतीय पर्यटकों की कड़ी मशक्कत के बाद वापसी, नेपाल घूमने गए भारतीय पर्यटकों को दिक्कतें, सोशल मीडिया पर बैन के बाद नेपाल में हिंसा, हिंसा में 20 से ज्यादा की मौतें, सैकड़ो घायल

➡नेपाल- नेपाल में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू , सरकार ने ऐप्स पर लगा बैन वापस लिया, ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फिर एक्टिव, हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल सरकार का फैसला, सोशल मीडिया पर बैन से नेपाल में हुई थी हिंसा, प्रदर्शन में 20 से ज्यादा युवाओं की हुई थी मौत.

————————————————————————————

*सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बस्ती दौरा आज, सरस्वती शिशु मंदिर का भूमि पूजन करेंगे सीएम, बसहवां में 10:55 पर हेलीपैड पर पहुंचेंगे, 11 बजे सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे, 12 तक सरस्वती शिशु मंदिर में भूमि पूजन, भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, 12.05 पर गोरखपुर के लिए रवाना होंगे सीएम, नगर थाना क्षेत्र के बसहवां में होगा कार्यक्रम

➡लखनऊ- ट्रेनों से अवैध शराब की हो रही तस्करी, GRP चारबाग, RPF की टीम का खुलासा, गोमती नगर रेलवे स्टेशन से बरामदगी , 70,000 रुपये कीमत की शराब बरामद की, कोच एटेंडेट अविनाश पाठक, नीरज, टुनटुन गिरफ्तार, चारबाग GRP में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

➡लखनऊ- रिटायर्ड आईएएस को किया डिजिटल अरेस्ट, आरोपियों ने पीड़ित से 12 लाख रुपये वसूले, ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बताया आरोपी, साइबर क्राइम पुलिस का आरोपियों के खिलाफ एक्शन, साइबर थाने की पुलिस ने दर्ज किया केस, गोमतीनगर के विरामखंड-1 निवासी हैं कृपा शंकर गौतम

➡मेरठ- सुभारती यूनिवर्सिटी के छात्र को गोली मारने का मामला, घायल करने वाले बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, घेराबंदी करते हुए किया दोनों को गिरफ्तार किया, कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, जानी थाना और सरुरपुर थाना पुलिस की कार्रवाई

➡बलरामपुर – दो महिलाओं ने घर में घुसकर लूटपाट की, किशोरी को चाकू की नोक पर बंधक बनाया, करीब 2.50 लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार, भीख मांगने के बहाने घर में दाखिल हुईं महिलाएं, चौकी प्रभारी महदेइया बाजार मौके पर पहुंचे, अभी कोई तहरीर नहीं मिली है- थाना प्रभारी, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी- थाना प्रभारी, थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम गौर रमवापुर की घटना

➡बहराइच- नेपाल में हिंसा के बीच नेपाल मंत्रालय का फैसला, हिंसा में घायल लोगों के निशुल्क इलाज का निर्देश, ष्ट्र के सभी संघीय अस्पतालों को दिया आदेश, , नेपाली स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने दिया आदेश, नेपाल में अलर्ट मोड पर की गई एम्बुलेंस, काठमांडू मेडिकल कालेज, एवरेस्ट हॉस्पिटल में भर्ती, एवरेस्ट मेडिकल टीचिंग हॉस्पिटल में भी इलाज जारी, 20 से अधिक मौतों की नेपाल से आ रही सूचना, नेपाल राष्ट्र में प्रदर्शन, तोड़फोड़, व आगजनी जारी

➡बहराइच- नेपाल सोशल मीडिया बैन का मामला, हिंसा के बीच बहराइच बॉर्डर अलर्ट मोड पर, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, SSB, पुलिस ने नेपाल सीमा पर किया मार्च, सीमा के जंगली रास्तों पर किया रूट मार्च, SSB द्वारा बॉर्डर पर की जा रही सघन चेकिंग, भारत-नेपाल सीमा पर खुफिया तंत्र को किया अलर्ट, थाना रूपईडीहा इलाके के नेपाल सीमा का मामला

➡बहराइच- बाइक सवार 3 युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, 40 वर्षीय ननकू की मौत, अयोध्या, ज्ञान चंद्र घायल, खैरीघाट के सीतापुरवा गांव निवासी हैं बाइक सवार , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दोनों घायलों को CHC महसी में चल रहा इलाज, थाना हरदी इलाके के चहलारीघाट पुल का मामला

➡झांसी – स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश, स्पा संचालकों समेत 6 युवक‑युवतियां गिरफ्तार, दिल्ली, मुरादाबाद व कई जिलों से आती थी लड़कियां, लड़कियां का शोषण करने का मामला सामने आया, लड़कियों के फोन छीनकर कैद में रखा जाता था, दिल्ली निवासी शीनू, मुरादाबाद निवासी रिया गिरफ्तार, कुल 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, कार्रवाई तेज , दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी- सीओ सदर , नवाबाबाद थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

➡एटा- पेट्रोल पंप कर्मी को दबंगों ने जमकर पीटा , बगैर हेलमेट पेट्रोल न देना पड़ा भारी, सूचना पर पहुंची पुलिस संग भी की मारपीट, नशे में धुत दबंगों को लेकर पुलिस पहुंची थाने, पीड़ित की तहरीर पर FIR दर्जकर जांच होगी- SHO, कोतवाली नगर क्षेत्र के कपूर पेट्रोल पंप की घटना

➡अलीगढ़- सिंचाई विभाग के जिलेदार हरेश्वर शर्मा के बिगड़े बोल, सांसद सतीश गौतम के खिलाफ अमर्यादित भाषा बोली, जिलेदार हरेश्वर शर्मा का वीडियो हुआ वायरल, कहा- सांसद सतीश गौतम मेरे पीछे लग गया था , अलीगढ़ में सातों विधायक, सांसद भाजपा के- हरेश्वर, वायरल वीडियो में सांसद को अपशब्द भी कहे

➡अमेठी- बदमाशों ने बंदूक की नोक पर की लाखों की लूट, जलनिगम का अधिकारी बन घर में घुसे बदमाश, नवविवाहिता को बंधक बनाकर लूट, फरार हुए , पीड़ित नवविवाहिता ने परिजनों को दी जानकारी, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, पहले CCTV बंद करवाऐ, फिर लूटा- पीड़िता, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरैया बड़गांव का मामला

➡हापुड़- ऊर्जा निगम की टीम की बड़ी मॉर्निंग रेड, पांच घरों में पकड़ी 19 लाख रूपये की बिजली चोरी, कटिया डालकर AC और कूलर चला रहे थे सभी, निगम की टीम ने 19 लाख रूपये का लगाया जुर्माना, भी के खिलाफ एंटी पॉवर थेफ्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज, जनपद के पिलखुआ के आर्यनगर का मामला

➡रायबरेली- अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर पलटी, हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक शंभू मेहता बिहार राज्य का निवासी था, पुलिस द्वारा मृतक के परिवार को दी गई सूचना, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगा एक्सप्रेस की घटना

➡झांसी- हॉस्पिटल ऑनर डॉ. मंदीन मैडिया पर जानलेवा हमला, 13 नकाबपोश बदमाश हॉस्पिटल में घुसे, मारपीट की, चाकू और ईंट से हमला, स्टाफ भी घायल, लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा, मां का सही इलाज ने होने से नाराज था आरोपी बेटा, इलाज से असंतुष्ट होकर साथियों संग हमला किया, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया, आरोपी शिवजीत गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी, झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

➡हापुड़- 21 साल बाद मिला किसान को न्याय, हापुड़ तहसील के चक्कर काटने के बाद न्याय, 21 साल बाद खसरा खतौनी से हटा ग़लत लोन, 5 लाख का लोन हटवाने के लिए परेशान था हरिराज, पीड़ित हरिराज ने SDM से मामले में शिकायत की, SDM सदर ने तहसील के कर्मचारियों को फटकार लगाई, 5 घंटे में ही खसरा खतौनी से हटाया गया गलत लोन, थाना बाबूगढ़ के दयानगर का मामला

➡बागपत- पुलिस और स्वाट टीम की बदमाश संग मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, हाइवे पर युवक की गोली मारकर की थी हत्या, बदमाश बदमाश विनय से तमंचा, बाइक बरामद, बागपत कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़

➡बुलंदशहर- आतंकियों से मुठभेड़ में लाल प्रभात गौड़ शहीद, गांव नरसेना के पाली आनंदगढ़ी पहुंचेगा पार्थिव शरीर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से भिड़े थे, भारतीय सेना में JCO थे प्रभात, इलाके में मातम पसरा, नरसेना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनंदगढ़ी के निवासी थे

➡रायबरेली – नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का रायबरेली दौरा , 10 और 11 सितंबर को रायबरेली का दौरा , 10 सितम्बर को हरचंदपुर विधानसभा जाएंगे, बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक, प्रजापति समाज के लोगों के साथ होगा संवाद, गोरा बाजार चौराहे के अशोक स्तंभ का करेंगे लोकार्पण, 11 सितंबर को दिशा की बैठक की करेंगे अध्यक्षता , दिशा की बैठक के बाद दिल्ली होंगे वापस

➡देहरादून- सीएम धामी का काशीपुर भ्रमण कार्यक्रम, 5.30 बजे काशीपुर पहुंचेंगे सीएम धामी, होटल अन्नया रेजीडेंसी में लोगों से मिलेंगे, आज काशीपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे CM, आज सुबह 8 बजे गुरुद्वारे के कार्यक्रम में जाएंगे, गुरु ग्रंथ साहिब का आशीर्वाद लेंगे सीएम धामी

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज होगी वोटिंग, सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान,. NDA की ओर से PM करेंगे सबसे पहले मतदान, केंद्रीय मंत्रियों के यहां नाश्ते पर सभी सांसद आमंत्रित, यूपी के सांसद पीयूष गोयल के यहां करेंगे नाश्ता, उत्तराखंड के सांसद मनोहर लाल के यहां करेंगे नाश्ता, शाम 6 बजे से उपराष्ट्रपति चुनाव की होगी मतगणना

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग, पीएम नरेंद्र मोदी पहला वोट डालेंगे, किरेन रिजिजू, श्रीकांत शिंदे NDA के पोलिंग एजेंट, राम मोहन नायडू भी NDA के पोलिंग एजेंट बने, आज ही नतीजों का एलान किया जाएगा
————————————————————————————

Taza Khabar