लखनऊ9अक्टूबर25*रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें*
➡ लखनऊ – लखनऊ में पशु क्रूरता की भयावह तस्वीर, खच्चर का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला, नगर निगम की टीम ने शव कब्जे में लिया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, महानगर थाने के सेक्टर सी का मामला
➡ लखनऊ – BSP की रैली में शामिल होने आए बुजुर्ग की मौत, फतेहपुर सीकरी के 60 वर्षीय राम प्रकाश की मौत, मानक नगर इलाके में अचानक चक्कर खाकर गिरे, लोकबंधु अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
➡ लखनऊ – CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा कल, स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ, सुबह 10 बजे चम्पा देवी पार्क में होगा कार्यक्रम, यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारंभ करेंगे CM, 120 LWS फ्लैट्स के आवंटियों को सौंपेंगे चाभी, सुबह 11 बजे पाम पैराडाइज गोरखपुर में कार्यक्रम
➡ अयोध्या – अयोध्या में घर में विस्फोट, 5लोगों की मौत, एक घायल, कई लोगों के दबे होने की आशंका, घायल को मौके से भेजा गया जिला अस्पताल, पटाखे में विस्फोट की आशंका, थाना पूराकलंदर के पगला भारी गांव की घटना
➡ सीतापुर – स्वदेशी मेले का हुआ शुभारंभ, मंत्री सुरेश राही ने किया उद्घाटन, आगामी 18 अक्टूबर तक चलेगा मेला, शहर के जीआईसी कॉलेज मैदान में आयोजन
➡ औरैया – केंद्र प्रभारी के साथ लोगों ने की मारपीट, खाद न मिलने पर केंद्र प्रभारी के साथ मारपीट, थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने संज्ञान लिया, पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया, अछल्दा थाना क्षेत्र के पीसीएफ बैसोली का मामला
➡ जालौन – महिला रेलवे स्टेशन मास्टर संग छेड़छाड़, महिला से प्राइवेट कर्मी ने की छेड़छाड़, छेड़छाड़ से आहत होकर केबिन से भागी स्टेशन मास्टर, पीड़िता ने जीआरपी से की मामले की शिकायत, जीआरपी कर्मियों ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट, पीड़िता की तहरीर पर जीआरपी कर रही कार्रवाई, जालौन के कोंच रेलवे स्टेशन परिसर का मामला
➡ मेरठ – मेरठ में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, हादसे के बाद कार और ट्रक में लगी आग, हादसे में कार सवार लोगों को लगी चोटे, हाईवे पर आग का गोला बनी कार व ट्रक, कंकरखेड़ा के मेरठ करनाल हाईवे का मामला
➡ दिल्ली – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले सीएम धामी, राज्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, GST रिफॉर्म के लिए वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दी
➡ देवरिया – रामलीला के दौरान जमकर मारपीट, लापरवाही बरतने पर SHO एकौना लाइन हाजिर, SP ने SHO एकौना उमेश वाजपेयी लाइन हाजिर, 4 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, राम परिवार भ्रमण के दौरान दबंगों किया था हमला, गुस्साए लोगों ने थाने के खिलाफ की नारेबाजी, एकौना थाना क्षेत्र के एकौना गांव का मामला
➡ फिरोजाबाद – फिरोजाबाद में सड़क हादसे में 2 की मौत, सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 1 घायल, फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र की घटना
➡ कन्नौज – स्वदेशी मेले का आयोजन, मंत्री असीम अरुण ने किया शुभारम्भ, बोर्डिंग ग्राउंड में यूपी मेगा ट्रेड शो का शुभारम्भ, मेले में स्वदेशी उत्पादों की होगी बिक्री, 18 अक्टूबर तक लगेगा मेला
➡ अयोध्या – अयोध्या में घर में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, घर में पटाखे से विस्फोट होने की आशंका, धमाके में पूरा मकान गिरा, कई घायल, अयोध्या के पूराकलंदर क्षेत्र की घटना
➡ हरदोई – चोरी के सामान के साथ 6 महिलाएं गिरफ्तार, रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने चेन की थी चोरी, पीड़िता ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई FIR, सोने की चैन के साथ 3710 रुपए नकदी बरामद, कछौना थाना क्षेत्र के लकड़मंडी के पास का मामला
➡ अलीगढ़ – अलीगढ़ में व्यक्ति पर एसिड अटैक से हड़कंप, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़ा है घायल राशिद, सूचना के बाद मौके पर पुलिस, अधिकारी पहुंचे, घायल को आनन-फानन में जैन मेडिकल पहुंचाया, पुलिस इलाके के CCTV फुटेज संभालने में जुटी, देहली गेट थाना क्षेत्र की ADA कॉलोनी की घटना
➡ हापुड़ – संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी घर से लापता, तलाशने के बाद भी किशोरी का नहीं लगा सुराग, पुलिस ने कराई गुमशुदगी दर्ज, तलाश जारी, बाबूगढ़ क्षेत्र के आरिफपुर सरावनी का मामला
➡ देवरिया – रामलीला के दौरान जमकर हुई मारपीट, राम परिवार के पात्रों पर दबंगों ने किया हमला, राम परिवार के कई पात्रों को लगी चोट, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल के साथ SP मौके पर मौजूद, एकौना थाना क्षेत्र के एकौना गांव का मामला
➡ अयोध्या – अयोध्या में AAP सांसद संजय सिंह का बयान, AAP पार्टी की पदयात्रा की तारीख बदली- संजय, अब 12 नवंबर से 24 नवंबर तक पदयात्रा-संजय, ‘संगम से सरयू तक निकाली जाएगी पदयात्रा’, दलित, वंचित समाज को जागरूक होना होगा-संजय
➡ बरेली – बरेली प्राधिकरण ने SB गार्डन मैरिज लॉन सील किया, 3000 वर्गमीटर में बना एसबी गार्डन मैरिज लॉन सील, 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है मैरिज लॉन की कीमत, तौकीर रज़ा के करीबी मुमताज अहमद का है मैरिज लॉन, तस्लीम का जिम भी बीडीए ने किया सील किया, वीडियो फुटेज से बवाल करने वालों की हो रही पहचान, अब तक 250 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है सील, मामले में अब तक 90 उपद्रवी हो चुके है गिरफ्तार, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी का मामला
➡ कानपुर – धमाके मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, मूलगंज थाने में दारोगा ने दर्ज कराया मुकदमा, अवैध कारोबारी अब्दुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश
➡ हापुड़ – डीएम अभिषेक पांडे की बड़ी कार्रवाई, गढ़ मंडी इंस्पेक्टर रिश्वत लेते अरेस्ट, 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, मंडी इंस्पेक्टर गौरव चौहान को पकड़ा, ट्रक से अवैध तरीके से वसूली थी रिश्वत, गढ़ कोतवाली में दर्ज कराया गया मुकदमा
➡ गोरखपुर – SO गगहा सुशील चौरसिया को सफलता, दो मादक पदार्थ के तस्करो को किया गिरफ्तार, अभियुक्त अक्षय और विकास को किया गिरफ्तार, 9 किलो से अधिक अवैध गांजा, 2 मोबाइल बरामद, गगहा क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी
➡ सहारनपुर – आरोपी ने देवबंद कोतवाली में सरेंडर किया, आरोपी ने कोतवाली प्रभारी के समक्ष सरेंडर किया, आरोपी पुलिस एनकाउंटर के डर से थाने पहुंचा, पुलिस की सख्ती के चलते अपराधी ने किया सरेंडर, अपराध मुक्त जनपद अभियान दिख रहा असर
➡ आजमगढ़ – शरद पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में टला हादसा, हूटर बजाते मेला में घुसी ब्लैक स्कॉर्पियो कार, पंडाल समिति के सदस्यों ने रोकने की कोशिश की, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज का मामला
➡ सीतापुर – अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की हुई मौत, लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के किशुनपुर के पास हादसा
➡ वाराणसी – छात्राओं का विरोध एक बार फिर जारी, छात्रों ने छात्राओं के विरोध का समर्थन दिया, छात्रा की मौत के बाद छात्राओं ने शुरू किया प्रदर्शन, ईलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर रही प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं को समझाने में जुटी पुलिस टीम
➡ सोनभद्र – भाई-बहन से लूट के आरोपियों से मुठभेड़, चार बदमाशों को रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने घेरा, 3 बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक फरार, घायल तीनों बदमाश अस्पताल में भर्ती, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़
➡ फिरोजाबाद – निर्माणाधीन पुल गिरा, कई लोग दबे, आखिरी हिस्से पर लिंटर डालते समय हादसा, एक से 2 दर्जन लोगों के घायल होने की संभावना, आधा दर्जन से अधिक लोगों को पहुंचाया अस्पताल, टूंडला से लाइनपार जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर हादसा
More Stories
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
मुजफ्फरनगर16अक्टूबर25*गन्ना किसानों की समस्याओं पर सपा विधायक पंकज मलिक ने की गन्ना मंत्री से मुलाकात,