लखनऊ8सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी में नियामक आयोग ने नई बिजली दरें जारी की, बिजली के ट्रांसमिशन टैरिफ को निर्धारित किया गया, नया टैरिफ UPPTCL द्वारा याचिका के आधार पर तय, अब ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन रेलवे से ज्यादा पैसे वसूलेगा, आम उपभोक्ताओं के लिए नई दरों का एलान नहीं
➡लखनऊ-ईडी लखनऊ की अनिल मिठास पर बड़ी कार्रवाई, अनिल मिठास की 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क की, HUF की 100.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की, UFHL और प्रमोटरों पर PMLA के तहत FIR दर्ज थी, अनिल मिठास द्वारा 126.30 करोड़ की हेराफेरी की गई
➡कानपुर -प्राइवेट अस्पतालों पर सीएमओ की निगाहें हुई टेढ़ी, 2 अस्पतालों में लापरवाही से हुई थी मरीजों की मौत, कानपुर रोड घाटमपुर में है GMC,माही अस्पताल, मामला संज्ञान में आने पर जांच,कार्रवाई की कही बात
➡लखनऊ-बुलंदशहर में अनोखी दुनिया नाम से पार्क बनाया गया, दुनिया का पहला सिरेमिक वेस्ट से बनाया गया पार्क , डिज्नी वर्ल्ड,जुरासिक पार्क को मात देगा अनोखी दुनिया पार्क, बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की पहल से बना पार्क, खुर्जा के सिरेमिक उत्पाद को विश्व पटल पर अलग पहचान
➡मथुरा-बांके बिहारी मंदिर परिसर बना जंग का अखाड़ा, श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों में जमकर मारपीट, मंदिर में मौजूद पुलिस बीच बचाव करती दिखी, VIP घेरे में जाकर दर्शन करने को लेकर विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दोनों पक्षों में समझौते के बाद विवाद खत्म
➡बहराइच में निर्माण करा रहे मां-बेटे को दबंगों ने पीटा, लगातार दबंगों द्वारा निर्माण से रोके जाने का आरोप, पुलिस द्वारा मामले शिथिलता बरतने का आरोप, लेखपाल ने बीते 26 अगस्त को लगाई गई थी रिपोर्ट, पीड़ित के सौतेले भाई बताए जा रहे दबंग, लेखपाल ने विधि विपरीत अपराधिकृत मामले को दर्शाया , पीड़ित ने DM और SP से लगाई न्याय की गुहार, कार्यालय पहुंचकर DM व SP को सौंपा शिकायती पत्र, थाना दरगाह इलाके के सिंगापारसी का मामला
➡काठमांडू-भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन, प्रदर्शन कारियों को रबर गोलियां मारी गई, गोली लगने से 16 प्रदर्शनकारियों की मौत, भारत-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई, नेपाल में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक, झड़प के दौरान एक पत्रकार को भी गोली लगी, नेपाल के पोखरा में भी कर्फ्यू लगाया गया, सोशल मीडिया बैन किए जाने पर प्रदर्शन, काठमांडू पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, हालात बेकाबू, नेपाल सेना की तैनाती, काठमांडू में उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश, नेपाल के दूसरे शहरों में भी प्रदर्शन जारी
➡श्रावस्ती-बालिका राजकीय इंटर कॉलेजों में टीचर कम, कमी से छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा असर, जिले में 6 बालिका राजकीय इंटर कॉलेज, किसी कॉलेज में अंग्रेजी का शिक्षक तैनात नहीं, कई कॉलेजों में गणित जैसे विषय के टीचर भी नहीं, सामाजिक विज्ञान, हिंदी विषय के शिक्षक कार्यरत, सिमना, हरिहरपुर रिछैया समेत कई स्कूल का मामला
➡मथुरा -युवकों को न बाढ़ का डर ना बारिश भय, यमुना से होकर निकल रहे हैं युवक, अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे युवक, खतरे के निशान से काफी ऊपर है यमुना, यमुना से निकलते युवकों का वीडियो वायरल
➡चंदौली-SP के निर्देश पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, गोवध से जुड़े 39 आरोपियों के लाइसेंस निरस्त, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट, चंदौली के 12, वाराणसी 5, प्रयागराज के 2 आरोपी, मिर्जापुर समेत अन्य जिलों के आरोपी शामिल, बिहार के 4 और राजस्थान का 1 आरोपी भी
➡मुजफ्फरनगर-अंतर्राज्यीय अवैध हथियार सप्लायरों पर कार्रवा, 10 हजार का इनामी बाल अपचारी समेत 3 अरेस्ट, सप्लायर प्रणव, अनस, बाल अपचारी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के दर्जन केस में वांछित बाल अपचारी, 3 पिस्टल, 7 तमंचे, 19 कारतूस, 3 मोबाइल बरामद, आरोपी अलग-अलग राज्यों में करते थे सप्लाई, इंस्टाग्राम से हथियारों की रील करते थे वायरल, थाना शाहपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
➡बस्ती- कल बस्ती दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी, बसहवां में 10:55 पर हेलीपैड पर पहुंचेंगे, 11 बजे सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे, 12 तक सरस्वती शिशु मंदिर में भूमि पूजन, भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, 12.05 पर गोरखपुर के लिए रवाना होंगे सीएम, नगर थाना क्षेत्र के बसहवां में होगा कार्यक्रम, कार्यक्रम स्थल पहुंचे कमिश्नर, DIG और DM, एसपी,एडीएम सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे
➡प्रतापगढ़-किशोर की हत्या कर कुएं में फेंकने का मामला, पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, बहन से प्रेम करने पर भाई ने रची थी साजिश, पुनीत ने कुलदीप, निसार, बांकेलाल संग की हत्या, एसपी ने हत्यारों पर रखा था 25 हजार का इनाम, दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत 2 फरार, कोतवाली देहात थाना के नसीरपुर के पास पकड़ा
➡अलीगढ़ -नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सासनी गेट से लेकर ऊपर कोर्ट तक चला अभियान, सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर की कार्रवाई, सड़क पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, थाना सासनी गेट, ऊपरकोट इलाके का मामला
➡कुशीनगर-गरीबी का फायदा उठाकर कराया धर्म परिवर्तन, 10 साल बाद जेल से लौटे पिता ने छुड़ाया, मदरसे के मौलाना से छुड़ाया अपना बेटा, महेंद्र कुशवाहा ने कोहरगड्डी मदरसे में पाया बेटा मौलाना ने बिपिन कुशवाहा का नाम बदला था, मौलाना मुजीबुर्रहमान ने नूर आलम रखा नाम, बेटे को लेने गए पिता से की था धक्का मुक्की, पुलिस ने किशोर को परिजनों को किया सुपुर्द , मौलाना मुजीबुर्रहमान पुलिस हिरासत में भेजा जेल, खड्डा थाना क्षेत्र के मनसा छपरा गांव का मामला
➡गोंडा – आवास विकास में होते होते टला बड़ा हादसा, केबिल फंसने से बिजली के दो खम्भे धराशाई, समय रहते लोगों ने बंद कराई बिजली की लाइन, खंभे की चपेट में आकर युवक हुआ घायल, बिजली पोल में बंधी केबल से टूटे दो खंभे, आवास विकास पावर हाउस के पास का मामला
➡आगरा – बाढ़ देखने गए तीन युवक यमुना में डूबे, बाढ़ देखते वक्त पानी में नहाने उतरे थे, पुलिस, ग्रामीणों ने तीनों को नदी से निकाला, दो युवकों को CPR देकर बचाया गया, तीसरे की अस्पताल ले जाते वक्त दर्दनाक मौत, खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना नदी, थाना डौकी क्षेत्र के मेहरा नाहरगंज का मामला
➡बांदा- तीन साल की मासूम के साथ रेप का मामला, दरिंदे आरोपी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, मामले में बांदा न्यायालय ने आज सुनाई सजा, 3 महीने पहले दुष्कर्म कर जंगल में फेंका था, कानपुर में इलाज के दौरान बच्ची की हुई थी मौत, SP ने मुठभेड़ में आरोपी को किया था गिरफ्तार, दरिंदे के घर पर हाल ही में चला था बुलडोजर, चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव की थी घटना
➡कन्नौज- शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, एक साल तक युवक बनाता रहा संबंध- पीड़िता, गर्भवती होने पर झांसा देकर गर्भपात का आरोप, गर्भपात के बाद शादी से मुकरा युवक, परिवार, कोतवाली में शिकायत देकर लगाई गुहार, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बिजनौर- तटबंध में रिसाव को लेकर डीएम की अपील, डीएम जसजीत कौर ने लोगों से की अपील, अत्यधिक रिसाव से कभी भी टूट सकता बांध, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना जारी, तटबंध टूटने पर प्रशासन ने की पूरी तैयारी, 10-12 गांव में आ सकता है गंगा का पानी, दिल्ली पौड़ी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद, बिजनौर के रावली गंगा बैराज तटबंध का मामला.
➡काठमांडू- भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन, प्रदर्शन कारियों को रबर गोलियां मारी गई, गोली लगने से 20 प्रदर्शनकारियों की मौत, भारत-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई, नेपाल में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक, झड़प के दौरान एक पत्रकार को भी गोली लगी, नेपाल के पोखरा में भी कर्फ्यू लगाया गया, सोशल मीडिया बैन किए जाने पर प्रदर्शन, काठमांडू पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, हालात बेकाबू, नेपाल सेना की तैनाती, काठमांडू में उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश, नेपाल के दूसरे शहरों में भी प्रदर्शन जारी
————————————————————————————
————————————————————————————-
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया