November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ8सितम्बर25*ईडी लखनऊ द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही, ईडी ने अनिल मिठास की 100 करोड़ की संपत्ति कर्क की

लखनऊ8सितम्बर25*ईडी लखनऊ द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही, ईडी ने अनिल मिठास की 100 करोड़ की संपत्ति कर्क की

लखनऊ8सितम्बर25*ईडी लखनऊ द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही, ईडी ने अनिल मिठास की 100 करोड़ की संपत्ति कर्क की

उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) द्वारा विकसित की जा रही अरण्य परियोजना में यूएफएचएल के प्रमोटर अनिल मिठास एचयूएफ की 100.06 करोड़ रुपये (लगभग) की संपत्ति कर्क की

ईडी ने यूपी पुलिस द्वारा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग लिमिटेड (यूएफएचएल), अनिल मिठास, मधु मिठास और मेसर्स यूएफएचएल के अन्य प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की।

ईडी ने उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग्स लिमिटेड (यूएफएचएल) और उसके प्रमोटरों/निदेशकों के खिलाफ पीएमएलए के तहत FIR दर्ज की थी

ईडी की अब तक की जांच से पता चला है कि मेसर्स यूएफएचएल कंपनी के मुख्य प्रमोटर और प्रमुख व्यक्ति अनिल मिठास द्वारा लगभग 126.30 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है

कंपनी के मुख्य प्रमोटर अनिल मिठास को ईडी ने 16/04/2025 को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।

17/04/2025 को विभिन्न संबंधित परिसरों में तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए

Taza Khabar