July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ8अक्टूबर*यूपी आजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7:30 बजे की खास ख़बरें

लखनऊ8अक्टूबर*यूपी आजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7:30 बजे की खास ख़बरें

लखनऊ8अक्टूबर*यूपी आजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7:30 बजे की खास ख़बरें

➡️दिल्ली- अजय चंद्रा,संजय चंद्रा की मदद का मामला, तिहाड़ के अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई, यूनिटेक के प्रमोटर्स है अजय चंद्रा, संजय चंद्रा, तिहाड़ प्रशासन अपने अफसरों पर करेगा कार्रवाई।

➡️लखनऊ- गोसाईगंज में ठेकेदार की हत्या का मामला, पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट कर भेजा जेल, पुलिस ने कब्जे से आलाकत्ल किया बरामद, महावीर ट्रस्ट की जमीन पर निर्माण का था मामला, पुलिस,सर्विलांस की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी।

➡️लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर अरेस्ट, यूपी STF ने एक तस्कर को अरेस्ट किया, कब्जे से 11.700 किग्रा अवैध चरस बरामद, बरामद चरस की कीमत करीब 58 लाख, विभूतिखंड के शहीद पथ कमता तिराहे से गिरफ्तारी।

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बहराइच में, आज सुबह 10 बजे बहराइच के लिए होंगे रवाना, 1 बजे मृतक किसान दलजीत के घर पहुंचेंगे, नानपारा के बंजारन टांडा में परिजनों से मिलेंगे, 1.45 बजे शहीद गुरविंदर सिंह के घर जाएंगे, रघुनाथपुर मोहरनियां में परिजनों से मुलाकात।

➡️लखनऊ- चादर में लिपटी महिला का मिला शव, हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, चिनहट थाना क्षेत्र का मामला।

➡️ग्रेटर नोएडा- देहरा के अपर गंगा कैनाल से छोड़ा गया पानी, ग्रेनो वासियों को जल्द मिलेगा गंगाजल का पानी, प्राधिकरण के CEO ने हरी झंडी दिखाई, CEO ने हैंडल से गेट खोलकर की शुरुआत, प्राइमरी ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचा पानी, ग्रेनो में तैयार हो रहा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 800 करोड़ की लागत से हो रहा है तैयार।

➡️ग्रेटर नोएडा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, SHO बीटा 2 रामेश्वर लाइन हाजिर, ACP ग्रेनो 1 का भी हुआ तबादला, ACP प्रवीण सिंह को यातायात भेजा गया, बीटा 2 थाना क्षेत्र में लगातार हो रही थी घटनाएं, भारत समाचार ने अफसरों की नाकामी दिखाई थी, मामले में CP आलोक सिंह ने की कार्रवाई।

➡️आगरा- विधवा महिला सड़क पर भटकने को मजबूर, बच्चों के साथ महिला भटकने को मजबूर, पड़ोस के लोग महिला को कर रहे परेशान, अपने ही घर में महिला को नहीं रहने दे रहे, शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्रवाई नहीं, बाह थाना क्षेत्र के कस्बा का मामला।

➡️ललितपुर- कुलुबा गांव में व्यक्ति की मौत का मामला, पत्नी का आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, गांव के ही 6 लोगों पर महिला ने लगाया आरोप, SP को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, बीमार होने पर महिला हॉस्पिटल में है भर्ती, नाराहट क्षेत्र कुलुबा गांव था मामला।

➡️बांदा- बीमारी के चलते पिता-पुत्र की मौत, 24 घंटे के अंदर पिता-पुत्र की मौत, पिता की मौत के बाद बेटे की भी मौत, अस्पताल ले जाते समय बेटे की मौत, मृतक एमपी के छतरपुर के निवासी थे, बांदा जिला अस्पताल का मामला।

➡️बागपत- मत्स्य पालन केंद्र से व्यक्ति का शव बरामद, हाथ-पैर बंधा मिला व्यक्ति का शव, मृतक के शरीर पर जख्मों के निशान मिले, मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच में जुटी, सिंघावली अहीर थाने के पिलाना का मामला।

➡️गोंडा- रिटायर्ड सिंचाईकर्मी से चोरी की वारदात, चोर ने डिग्गी से उड़ाए 10 हजार, सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत, पीड़ित ने चौकी में दी चोरी की तहरीर, मामले में पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा, पांडे बाजार चौकी का मामला।

➡️जौनपुर- भीम आर्मी के जिला महासचिव पर हमला, दबंगों ने हमला कर गाड़ी में की तोड़फोड़, बाजार से घर जाते समय हुआ हमला, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, जौरनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र की घटना।

➡️इटावा- महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास, पति से विवाद के बाद महिला ने उठाया कदम, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, सिविल लाइन थाने के जगे के नगला का मामला।

➡️गाजियाबाद- भारतीय वायु सेना का 89वां स्थापना दिवस आज, हिंडन एयर बेस पर होगा रेजिंग डे का आयोजन, वायुसेना अध्यक्ष विवेकराम चौधरी लेंगे सलामी।

➡️संभल- खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी कार, कार सवार दो की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, बहजोई के ढकारी गांव के पास की घटना।

Taza Khabar