लखनऊ7सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* भाजपा की कार्यशाला के दौरान अंतिम पंक्ति में दिखे पीएम मोदी; जीएसटी सुधारों के लिए किया गया सम्मानित
*2* उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। इस बीच नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संसद परिसर में किया गया। इस कार्यशाला में भाजपा सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में जानकारी दी गई।
*3* कार्यशाला के दौरान जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने ‘एक्स’ पर पीएम मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें प्रधानमंत्री सबसे अंतिम पंक्ति में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। रवि किशन ने लिखा, ‘एनडीए सांसदों की कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ये शक्ति है भाजपा की, यहां हर कोई कार्यकर्ता है यहां संगठन में’
*4* बिहार SIR: चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
*5* भारत-भूटान के बीच पावर प्रोजेक्ट पर समझौता, दोस्ती को मजबूती देगी 570 मेगावाट की परियोजना
*6* खड़गे का सवाल- क्या चुनाव आयोग भाजपा का ऑफिस बना, वोटर फ्रॉड की जानकारी रोकी; कर्नाटक की अलंद सीट पर गड़बड़ी का मामला
*7* मुंबई में फिर बम धमाके की धमकी, नायर अस्पताल के डीन को आया ईमेल
*8* मुंबई में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा; मूर्ति से टच हुआ बिजली का तार, एक की मौत और 5 भर्ती
*9* विजय माल्या और नीरव मोदी को भारत लाने की सुगबुगाहट, ब्रिटिश टीम ने किया तिहाड़ जेल का दौरा
*10* क्या भारत पर लगा जुर्माना हटाएगा अमेरिका? टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप से मिले जेसन मिलर, सरकार के लिए करते हैं लॉबिंग
*11* X का दावा-भारत जरूरत के लिए रूसी तेल खरीदता है, अमेरिका भी रूस से यूरेनियम लेता है और भारत पर प्रतिबंध लगाता है, यह डबल स्टैंडर्ड
*12* जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा दिया इस्तीफा, पार्टी में फूट की आशंकाओं के बीच लिया फैसला
*13* BCCI का कैश और बैंक बैलेंस ₹20,686 करोड़ हुआ, 5 साल में ₹14,627 करोड़ कमाए; 2019 में बोर्ड का सामान्य फंड ₹3906 करोड़ था
*14* हिमाचल में अब तक 350+ लोगों की मौत, ₹4.07 लाख करोड़ का नुकसान; उत्तराखंड में बादल फटा, पंजाब में अभी भी बाढ़
*=============================*
[07/09, 4:20 pm] +91 96513 34025: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, 15वां दीक्षांत समारोह 10 सितंबर को होगा, 17 विद्यार्थियों को कुल 40 पदक मिलेंगे , एमपीए छात्रा अंशिका कटारिया को 8 स्वर्ण पदक मिलेंगे, बीपीए तबला छात्र शिवम कुमार को मिलेंगे 5 स्वर्ण पदक, समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, मुख्य अतिथि होंगे डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, विशिष्ट अतिथि होंगे संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह
➡लखनऊ- लखनऊ में बिक्री के लिए आया करामाती पेन, करामाती पेन की जादूगरी देखकर सब हैरान, रिफिल खत्म होते ही खाद बन जाएगा पेन, मिट्टी में दबाते ही पौधे उगाएगा करामाती पेन, खाद और बीज से तैयार हुआ करामाती पेन, इको फ्रेंडली पेन की पुस्तक मेले में चर्चा
➡रायबरेली- डलमऊ तहसील क्षेत्र के पेट्रोल पंप में प्रतिबंध के बावजूद बोतल में मिल रहा है पेट्रोल, बोतलों में मिल रहा है पेट्रोल, किसी हादसे की आशंका, पंप संचालक नियमो की उड़ा रहे है धज्जियां
➡एटा – कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर का बयान , , ABVP छात्रों को गुंडा कहने के बयान से पलटे, इस तरीके का कोई बयान नहीं दिया है- राजभर , ‘कानून से ऊपर कोई नहीं, देश में कानून का राज’, जिसने भी कानून तोड़ा है जेल गया– ओपी राजभर, सपा-कांग्रेस भाजपा की B टीम है- ओपी राजभर , ABVP भाजपा का छात्र संगठन है- राजभर , ‘अब छात्रों के साथ सपा और कांग्रेस खड़ी है’ , तो भाजपा की भी टीम हुई या नहीं- राजभर
➡हापुड़- व्यापारी से करीब 29 लाख रुपए की ठगी, 1500 टीन सोया रिफाइंड भेजने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन अकाउंट में व्यापारी से डलवाए थे लाखों रुपए, महावीर कम्पनी ऑयल ने व्यापारी से की ठगी, पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर दीपक गोयल पर FIR दर्ज की, पुलिस ने शारदा देवी पर दर्ज की FIR, SP के आदेश पर नगर कोतवाली में FIR दर्ज
➡बांदा- नीलाम हुई 112 पुलिस गाड़ी को माना संदिग्ध, व्यक्तियों को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा, गाड़ी खरीदकर अपने राज्य जा रहे थे सभी , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, कोतवाली देहात क्षेत्र के जमुनी पुरवा का मामला
➡हापुड़- व्यापारी से करीब 29 लाख रुपए की ठगी, 1500 टीन सोया रिफाइंड भेजने के नाम पर ठगी, ऑनलाइन अकाउंट में व्यापारी से डलवाए थे लाखों रुपए, महावीर कम्पनी ऑयल ने व्यापारी से की ठगी, पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर दीपक गोयल पर FIR दर्ज की, पुलिस ने शारदा देवी पर दर्ज की FIR, SP के आदेश पर नगर कोतवाली में FIR दर्ज
➡सीतापुर- कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा रैली, बिसवां विधानसभा में निकली रैली, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रहे मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी साथ में पहुंचे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी संग किया स्वागत, कांग्रेस सांसद सहित तमाम कांग्रेसी नेता रहे मौजूद
➡इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान , बीजेपी जाएगी तो लोकतंत्र सुरक्षित होगा-अखिलेश, बीजेपी जाएगी तब आरक्षण सुरक्षित होगा-अखिलेश, भाजपा हटाओ और आप लोग आजादी पाओ- अखिलेश, ‘2027 में एक-एक वोट बीजेपी को हटाने का काम करेगा’
➡गाजीपुर- बिजली विभाग विजिलेंस टीम का सदस्य अरेस्ट, वसीम राईनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13000 कैश के साथ किया गया गिरफ्तार, पुलिस को विजिलेंस की मिल रही थी शिकायत, बिजली जांच के नाम पर मुकदमे की धमकी दी, जेल का डर दिखाकर वसूली की मिली थी शिकायत, रैकेट में शामिल अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
सदर कोतवाली के ओवर ब्रिज के पास से अरेस्ट
➡अयोध्या- सर्किट हाउस पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विभाग न तो शराब प्रमोट करता- नितिन , न सेवन का विमर्श करता है- नितिन, बड़ी जिम्मेदारी, कोई दुर्घटना न हो- नितिन
➡हमीरपुर- घर सूना पाकर चोरों ने बोला धावा , लाखों के जेवरात व नगदी ले उड़े चोर, खेत में काम करने गया था परिवार , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, मुस्करा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव का मामला
➡कानपुर – सुपारी के कारखाने में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, माल जलकर खाक, जनहानि नहीं, कलक्टरगंज थाना क्षेत्र की घटना
➡चित्रकूट- रैन बसेरा ठेकेदार के साथ हुई मारपीट, PRV 112 की मौजूदगी में धीरज त्रिपाठी को पीटा, पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ , दो दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा , आरोपियों पर हिस्ट्रीशीटर नत्थू, लवलेश सोनकर की सह का आरोप, कर्वी कोतवाली में मामला हुआ पंजीकृत , कर्वी कोतवाली अंतर्गत सीतापुर की घटना
➡बहराइच – दो होमगार्ड जवानों को अज्ञात कार ने रौंदा, हादसे के बाद काफी दूर तक बाइक को खींचा, एक होमगार्ड की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, बाइक से ड्यूटी जाने के दौरान बड़ा हादसा, कार की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस, कोतवाली देहात इलाके का मामला
➡बस्ती- आग का गोला बनी फर्नीचर की दुकान, दुकान में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटा, जान बचाकर भागे कार्य कर रहे लोग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग बुझाई, आग से दुकान में रखा लाखों का सामान खाक, हरैया थानाक्षेत्र के भदावल कला की घटना
➡सोनभद्र- पेड़ से फांसी लगाकर युवक ने दी जान, नींद न आने का बहाना कर घर से निकला था , सुबह खोजबीन में पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी, वास्तविक कारणों का नहीं हो सका खुलासा, बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव की घटना
➡मेरठ- अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, मेरठ, NCR में दो पहिया वाहनों की करते थे चोरी, मेरठ, नोएडा, दिल्ली सहित कई जिलों में की वारदाते, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 9 बाइकें बरामद, 5 से 10 हज़ार में बेंचते थे चुराए गये सभी वाहन, गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस, नौचंदी थाना पुलिस को सफलता, एसपी सिटी का खुलासा
➡हमीरपुर – 4 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी से की शादी, 24 घंटे बाद ही वापस पति के पास लौटी, पति बच्चों समेत पत्नी के प्रेमी के घर पहुंचा, रोते-बिलखते महिला ने पति, बच्चों को अपनाया, पति के बहुत समझाने के बाद प्रेमी को ठुकराया, सरीला पुलिस चौकी में दोनों पक्षों में समझौता, 4 बच्चों, पति के साथ घर के लिए हुई रवाना, कल ही सरीला में मंदिर में किया था प्रेम विवाह
———————————————————————-
[07/09, 4:21 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम जन्मभूमि हनुमानगढी और कनक भवन के कपाट आज दोपहर 12:30 बजे से हो गए बंद।
चंद्र ग्रहण के चलते आज 12:30 के बाद अयोध्या के किसी भी मठ मंदिर में नहीं हो रहा राम भक्तों का दर्शन।
मठ मंदिर के द्वार सूतक काल में कर दिए गए बंद।
8 सितंबर को पुनः खुलेगा राम मंदिर के साथ अयोध्या के सभी प्मठ मंदिरों का कपाट।
रात्रि 9:57 पर लग रहा है चंद्र ग्रहण, रात्रि 1:27 पर होगा मोक्ष।
चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले लग जाता है सुतक, सूतक काल में मठ मंदिरों के कपाट कर दिए जाएंगे भोग आरती के बाद सभी के लिए बंद।
कल सुबह पुनः खुलेगे रामनगरी के मठ मंदिरों का कपाट राम भक्त और श्रद्धालुओं के लिए।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):