लखनऊ7सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- जमीन पर अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट सख्त, अर्जुनगंज फायरिंग रेंज की जमीन पर अतिक्रमण, LDA व आवास विकास परिषद से हाईकोर्ट ने पूछा, अतिक्रमण सर्वे पर क्या हुई कार्रवाई- हाईकोर्ट , मामले में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी, ब्रिगेडियर त्रिवेणी प्रसाद की जनहित याचिका पर सुनवाई, याचिका में आरोप-अवैध कब्जों से सेना की ट्रेनिंग प्रभावित
➡मिर्जापुर- लालजंग में पूर्व SBI मैनेजर पर गंभीर आरोप, गोल्ड लोन के तहत जमा सोना गायब किया, बैंक कर्मियों संग मिलकर सोना गायब किया, उपभोक्ता ने बैंक से लिया था गोल्ड लोन, फर्जी हस्ताक्षर कर हड़पा लाखों का सोना- पीड़ित, अभी विंध्याचल शाखा में है आरोपी धनंजय पांडेय, लालगंज निवासी श्रुति मिश्र ने दी तहरीर
➡हरदोई- बांधों से लगातार छोड़े जा रहा पानी , हरदोई में बाढ़ की विभीषिका से तबाही, 50 से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, बाढ़ के पानी से घिरे 200 से अधिक गांव
बिलग्राम, सवायजपुर, शाहाबाद, बावन जलमग्न, डूबने से एक किसान की हो चुकी है मौत, शाहाबाद के कालागाढ़ा इलाके का मामला
➡झांसी- दूसरे व्यक्ति ने दी PET परीक्षा, आरोपी गिरफ्तार, अभ्यर्थी की जगह दूसरा परीक्षा देते पकड़ा गया, पवन साहू की जगह मो. इलियास सेंटर पर बैठा, आरोपी इलियास ने परीक्षा देने की बात स्वीकारी, फोटो सत्यापन में पकड़ा गया, पूछताछ में खुलासा, सह-आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
➡रायबरेली- लापता युवती का शव मिलने से सनसनी, दो दिन पूर्व घर से लापता हुई थी मृतका, नदी में उतराता मिला युवती का शव, बछरावां थाना क्षेत्र सुदौली गांव की घटना
➡हरदोई- गंगा, रामगंगा नदियों में जलवृद्धि जारी, आधा सैकड़ा गांवों में पहुंचा बाढ़ का पानी, कटियारी इलाके की कई सड़कों पर जलभराव,. सड़कों पर पानी बहने से आवागमन ठप हुआ, सवायजपुर तहसील के अरवल का मामला
➡देहरादून- नकली दवाओं पर बड़ा शिकंजा कसने की तैयारी, CM के पुलिस, DM, स्वास्थ्य विभाग को निर्देश, राज्यभर में सघन अभियान चलाया जाए- सीएम
‘नकली दवाओं का नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए’, लोगों की सेहत से समझौता बर्दाशत नहीं- सीएम, ‘नकली दवाई बनाने, बेचने पर होगा सख्त एक्शन’ , नकली दवाओं की शिकायत पर CM ने दिए निर्देश
➡बदायूं – मुकदमे की पैरवी करने आए युवक की हत्या, पीटकर हत्या करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार, 2 फरार अभियुक्तों को पुलिस ने किया अरेस्ट, मोहिद्दीनपुर तिराहे के पास से किया अरेस्ट, सहसवान तहसील परिसर में आया था युवक, घायल युवक की इलाज के दौरान हुई थी मौत, एक आरोपी पुलिस ने मौके से किया था अरेस्ट
➡आगरा – ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने वाले गिरफ्तार , सूचना पर UPSIDC रोड से 4 चोर गिरफ्तार , चोरी के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने वाला भी अरेस्ट , अभियुक्तों से 5 ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटो बरामद, अभियुक्तों पर कार्रवाई कर भेजा गया जेल , थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला
➡शाहजहांपुर- बाढ़ के पानी में डूबे 5 बच्चे, तीन बच्चों को बचाया गया, दो बच्चों की तलाश जारी, बच्चे मोबाइल से बना रहे थे रील, पुलिस मौके पर पहुंची, तलाश जारी, थाना तिलहर क्षेत्र के राईखुर्द गांव की घटना
https://chat.whatsapp.com/DITSRPhaCnW4OOeXb7moSO?mode=ems_copy_t
➡हापुड़ – कोचिंग से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़, छात्र ने की मनचले की जमकर पिटाई, भीड़ ने में भी मनचले को जमकर पीटा, नगर कोतवाली की मधुबन कॉलोनी के सामने का मामला
➡लखनऊ – अलीगंज गोलीकांड में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी, विवेक तिवारी उर्फ हनी तिवारी, रजत चौधरी अरेस्ट, अवैध पिस्टल, मैगजीन, कारतूस भी बरामद
➡फिरोजाबाद- ग्लास एक्सपोर्टर के ऑफिस में दबंगई, 6-7 दबंगों ने की गाली-गलौज, मारपीट, दबंगों का बवाल सीसीटीवी में कैद हुआ, मामूली कहासुनी के बाद बढ़ा था मामला, थाना उत्तर इलाके के बोधआश्रम की घटना
➡रायबरेली- नाबालिग को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार, बहला फुसलाकर भगा ले जाने का था आरोप, उन्नाव जनपद का रहने वाला है अभियुक्त, अभियुक्त साहिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
➡आजमगढ़- आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम का छापा, कंधरापुर में 21.6 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, 7700 रुपये नगद और दो अभियुक्त गिरफ्तार किए
अनुमन्य शराब की अवैध बिक्री पर हुई कार्रवाई
➡मेरठ- फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का किया भंड़ाफोड़, विदेशो से आई हुई कॉल से कमाते थे लाखों , अवैध टेलिकॉम सेटअप चलाकर धोखाधड़ी की, VOIP कॉल लोकल कॉल में परिवर्तित करते थे , टैक्स चोरी करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार, एक मिनट का चार्ज करते थे आरोपी 1 हज़ार, इंडियन टेलिकॉम एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा, थाना लिसाड़ी साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता
➡बरेली- अचानक मकान की छत गिरने से हादसा, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, सभी का निजी अस्पताल में इलाज जारी, मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम
बहेड़ी थाना क्षेत्र के डांडिया नगला की घटना
➡हरिद्वार- खेतों में मिला मृत गुलदार, ग्रामीणों में हड़कंप, किसानों ने शव देख विन विभाग को सूचना दी, रिपोर्ट आने पर साफ होगा कारण- वन विभाग, क्षेत्र में पहले से गुलदार की आमद से थी चिंता, इस घटना से वन्यजीव की सुरक्षा पर सवाल उठे, बहादराबाद अहमदपुर रोहालकी किशनपुर की घटना
————————————————————————————

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*