लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡बिहार -भारत निर्वाचन आयोग का बड़ा अपडेट , मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जारी, अब तक 2.88 करोड़ फॉर्म जमा हुए ,विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान सुचारू रूप से जारी, अब तक 36.47 प्रतिशत गणना फॉर्म जमा हुए, 11.26% फॉर्म ECINET पर अपलोड हुए, पिछले 24 घंटों में 1.18 करोड़ फॉर्म जमा, 25 जुलाई 2025 से पहले जमा गणना फॉर्म के नाम होंगे शामिल, बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरने में मदद कर रहे , 20,603 नए BLO तैनात, 4 लाख से अधिक वॉलंटियर्स सक्रिय, मतदाता ईसीआई पोर्टल <https://voters.eci.gov.in> पर होगा अपलोड, ईसीआई-नेट ऐप पर फॉर्म डाउनलोड और अपलोड की सुविधा
➡लखनऊ-सेवानिवृत्त IAS डॉ.अखिलेश मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी, राज्य निर्वाचन आयोग में OSD बने अखिलेश मिश्रा, 20 फरवरी 2026 तक विशेष OSD नियुक्त किया गया, यूपी में अगले वर्ष 2026 में पंचायत चुनाव होने हैं, चुनाव आयोग इस समय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा, 30 जून को रिटायर हुए थे डॉ.अखिलेश कुमार मिश्रा
अपर निर्वाचन आयुक्त के पद पर रिटायर हुए थे, राज्यपाल की स्वीकृति से OSD पद पर नियुक्त किया गया
➡लखनऊ-मंत्री अनिल राजभर ने समाजवादी पार्टी पर तंज, सपा सरकार में कांवड़ियों पर लाठियां चलती थी-अनिल, आज कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा होती है, नदियों का पुनर्जागरण हमारी प्राथमिकता है, ‘चुनाव पास आते ही सपा कार्यालय में पीसी का दौर बढ़ा’, ‘आपके के मुंह से सनातन की बात अच्छी नहीं लगती’
➡लखनऊ-मुख्तार की जमीन पर बने फ्लैटों का होगा आवंटन, जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास का होगा आवंटन, डालीबाग में बने हैं PM आवास योजना के 72 फ्लैट, अगस्त में 72 फ्लैटों का शुरू होगा पंजीकरण, डालीबाग में मुख्तार अंसारी की ध्वस्त की गई थी बिल्डिंग
➡फर्रूखाबाद -डीएम आशुतोष कुमार ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, वृद्धाश्रम में पंजीकृत 68 के स्थान पर 55 वृद्ध मिले, भोजन के बारे में ली जानकारी, भोजन की गुणवत्ता जांची, वृद्धाश्रम में लगे 5 CCTV कैमरों में 2 खराब मिले, ब्लाक नवाबगंज स्थिति सिरौली वृद्धा आश्रम का मामला
➡वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी, मंदिरों के शिखर पर चढ़कर युवक कर रहे खिलवाड़, मंदिर की शिखर से लगा रहे गंगा में छलांग, शिखर से गंगा में छलांग लगाने की तस्वीरें वायरल ,वायरल तस्वीरों की जांच में जुटी पुलिस की टीम, दशाश्वमेध थाने के रत्नेश्वर महादेव का मामला
➡महराजगंज-IGRS निस्तारण की पुलिस की रैंकिंग जारी, प्रदेश स्तर की SSP-SP की रैंकिंग जारी, SP सोमेंद्र मीणा को मिला प्रथम स्थान, जून 2025 माह की रैंकिंग में प्रथम स्थान, SP के नेतृत्व में लगातार 9वें माह प्रथम स्थान
➡लखनऊ-रेवांता हॉस्पिटल की अचानक बिजली काटी गई, बिजली कर्मचारियों ने मरीजों को मौत के मुंह में झोंका, 6 साल का बच्चा वेंटिलेटर बंद होने से तड़पता रहा, जेई मो.अरशद ने बिना नोटिस के बिजली काटी, बिजली काटे जाने से वेंटिलेटर पर तड़पते रहे मरीज, बिना पेनाल्टी और बिना नोटिस के बिजली काटी गई ,नूरबानो के नाम से बिजली कनेक्शन, बिल्डिंग दोनों, दुबग्गा थाना क्षेत्र में है रेवांता हॉस्पिटल
➡देवरिया–IGRS निस्तारण की पुलिस की रैंकिंग जारी, प्रदेश स्तर की SSP-SP की रैंकिंग जारी, SP विक्रान्तवीर को मिला प्रथम स्थान, जून 2025 माह की रैंकिंग में प्रथम स्थान
➡लखनऊ-डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने KGMU का निरीक्षण किया, हमारी प्राथमिकता, गुणवत्तापूर्ण इलाज, व्यवस्थाओं को लेकर विवि प्रबंधन के साथ बैठक की, मरीजों की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- ब्रजेश
➡बिहार-चुनावी वर्ष में बिहार को ट्रेनों की बड़ी सौगात, बारिश के मौसम में बिहार में नई ट्रेनों की वर्षा, पटना से दिल्ली के लिए प्रतिदिन नई अमृत भारत एक्सप्रेस, दरभंगा से लखनऊ के लिए साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस, मालदा टाउन से लखनऊ के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस, जोगबनी से तमिलनाडु के ईरोड के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन, सहरसा से अमृतसर के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस
➡बहराइच -पुरानी रंजिश को लेकर संघर्ष, जमकर मारपीट, पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के बीच संघर्ष, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया गया, हल्का इंचार्ज हरिनाथ यादव की तहरीर पर FIR, थाना रामगांव इलाके के खरीटिया गांव का मामला
➡सोनभद्र -नाले में डूबने से ढाई वर्षीय बालक की मौत, घर के पीछे खेलने के दौरान हुआ हादसा, रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के मऊ कला गांव की घटना
➡आगरा -प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 8 बीघा खेत की जमीन के लिए ली जान, आत्महत्या दिखाने के लिए डाला साड़ी का फंदा, शक के आधार पर पत्नी हिरासत में, खुला राज, पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, प्रेमी फरार, गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस, घर में मिला था 45 वर्षीय किसान सुरेश का शव, थाना फतेहपुर सीकरी गांव दुल्हारा का मामला
➡कन्नौज -SDM, DSP ने किया मेहंदीघाट का निरीक्षण, स्नानार्थियों की सुरक्षा की देखी व्यवस्था, पुलिस के चेक किये ड्यूटी प्वाइंट, गोताखोरों, जल पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश
➡यूएसए-अलाबामा में यूपी पुलिस टीम का शानदार प्रदर्शन, World Police & Fire Games में शानदार प्रदर्शन, 45 स्वर्ण,34 रजत, 16 कांस्य पद प्राप्त किए ,,ऋतिक बालियान,दीपिका पांडे,श्रेया भारद्वाज ने जीते गोल्ड, भारत को मिला कुल 560 पदकों के साथ तीसरा स्थान
➡बलिया -मठ के महंत कौशलेन्द्र गिरी पर हमले का मामला, SP ओमवीर सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, कोई भी आरोपी बक्शा नहीं जाएगा, रसड़ा चेयरमैन विनय शंकर ने महंत से की थी मारपीट
➡बरेली-तेंदुआ को देखकर गांव में मचा हड़कंप, काफी देर तक इधर उधर घूमता रहा तेंदुआ, ग्रामीणों के शोर मचाने पर गांव से भागा तेंदुआ, तेंदुए के सूचना पर वन विभाग ने काम्बिंग की, हाफिजगंज थाने के लाडपुर गौटिया की घटना
➡प्रतापगढ़-चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण ढहाया, अतिक्रमण करने वाले को कब्जा हटाने का नोटिस, स्वेच्छा से कब्जा न हटाने पर पुलिस-राजस्व टीम पहुंची, रानीगंज तहसील के संसारीपुर गांव का मामला
➡अयोध्या-रामलला के परिसर पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राम मंदिर में राज्यपाल ने किया दर्शन पूजन, राम मंदिर में लगभग आधे घंटे तक रहीं राज्यपाल, अवध विवि के कार्यक्रम में पहुंची थीं राज्यपाल
——————————————————————————
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग