October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ7अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ7अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ7अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ के इंदिरा नगर में शुरू होगा देश का पहला डॉग ट्रेनिंग सेंटर।

लखनऊ में डॉग बाइट्स और आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है नगर निगम ने ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स इंडिया फाउंडेशन के साथ 3 साल का समझौता साइन किया है इसके तहत इंदिरा नगर के जरहरा में देश का पहला एनिमल बर्थ कंट्रोल ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया जा रहा है इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।

नवंबर के अंतिम सप्ताह तक इसका काम शुरू हो जाएगा यहां प्रदेश भर के नगर निगम और नगर पालिका परिषदों के पशु चिकित्सा पैरामेडिकल स्टाफ और डॉग हैंडलिंग कर्मियों को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए प्रति पशु चिकित्सक 1000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 500 और कुत्ता पकड़ने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए ₹500 चुकाने होंगे।

इससे पूरे प्रदेश में एबीसी एनिमल बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। सेंटर में एक साथ 300 डॉग रखने और रोज 50 डॉग की नसबंदी करने की क्षमता रहेगी फिलहाल शहर में करीब 1.10 लाख डॉग हैं जिनमें 2019 से अब तक 97 हजार की नसबंदी की जा चुकी है।
[07/10, 10:02 am] +91 81888 99938: लखनऊ

मानव संपदा पोर्टल से ही अवकाश ले सकेंगे हाई स्कूल शिक्षक।

प्रधानाचार्य को फोन कर या आवेदन पत्र भेज कर अवकाश लेने की सुविधा को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने खत्म कर दिया है। जो भी शिक्षक या कर्मी फोन से आवेदन पत्र भेज कर अवकाश का आवेदन करेंगे उसे न सिर्फ स्वतः रद्द माना जाएगा बल्कि ऐसा करने पर उन्हें गैर हाजिर भी माना जाएगा शासन द्वारा इस मामले में सख्ती किए जाने के बाद विभाग ने इसके लिए न सिर्फ दिशा निर्देश जारी कर दिया है बल्कि निगरानी के लिए शिक्षा अधिकारियों की टीम भी बना दी है यह टीमें अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्य दिवसों में प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेजेंगे।
[07/10, 10:03 am] +91 81888 99938: लखनऊ

बिना मान्यता कोर्स से छात्रवृत्ति में हुआ फर्जीवाड़ा।

बिना मान्यता कोर्स चलाकर शिक्षण संस्थानों ने छात्रवृत्ति की गलत ढंग से वसूली की विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगाने वाले इन संस्थानों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। समाज कल्याण विभाग की जांच में इन पर धोखाधड़ी करने के आरोपों की पुष्टि हुई है अब जल्द इन्हें विभाग काली सूची में डालेगा यही नहीं इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

मथुरा की संस्कृति यूनिवर्सिटी ने यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी से बिना मान्यता लिए ही पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों के प्रवेश लिए बिना मान्यता के ही पाठ्यक्रम चलाकर करीब 1.5 हजार विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा दिया वहीं छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन कर समाज कल्याण विभाग को भी चूना लगाया छात्रवृत्ति की वसूली के लिए उसने दस्तावेजों में हेरा फेरी की और आराम से छात्रवृत्ति का भुगतान छात्रों को करता रहा मामले की जांच में सत्यता सामने आने के बाद अब इसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है दूसरी और हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी ने भी छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति की रकम वसूलने के लिए फर्जी वाड़ा किया फर्जी ढंग से बड़ी संख्या में छात्रों को phd सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के मामले में इस पर स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई की है और बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनाने का भी मामला पकड़ा गया है फिलहाल गलत ढंग से छात्रवृत्ति का भुगतान करने के मामले में यह यूनिवर्सिटी भी फस गई है ऐसे ही फर्रुखाबाद के महेश दुबे अपूर्व महाविद्यालय ने भी छात्रवृत्ति के नाम पर फर्जी वाड़ा किया है।

छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का लालच देकर इन संस्थानों ने अपनी सीटें भरी और छात्रों को फंसा दिया फीस मिलने के लालच में छात्रों ने प्रवेश लिया और उनका करियर ही दांव पर लग गया।
[07/10, 10:03 am] +91 81888 99938: लखनऊ

यूपी में किसान कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू

लखनऊ में किसान न्याय योद्धा सम्मेलन का हुआ आयोजन

महिला अति पिछड़े दलित और बटाईदार किसानों को पार्टी से जोड़ेंगे

12 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में होगा किसान सम्मेलन

केंद्र सरकार के खिलाफ चलेगा हस्ताक्षर अभियान
[07/10, 10:03 am] +91 81888 99938: लखनऊ

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा व क्षेत्रीय वन दरोगा सेवा परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी

लखनऊ में 27456 अभ्यर्थी 59 केंद्रों पर देंगे परीक्षा

सुबह 9:30 से 11:30 व दोपहर 2:30 से 4:30 दो पाली में होगी परीक्षा
[07/10, 10:04 am] +91 81888 99938: लखनऊ

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा व क्षेत्रीय वन दरोगा सेवा परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी

लखनऊ में 27456 अभ्यर्थी 59 केंद्रों पर देंगे परीक्षा

सुबह 9:30 से 11:30 व दोपहर 2:30 से 4:30 दो पाली में होगी परीक्षा
[07/10, 10:05 am] +91 81888 99938: उत्तर प्रदेश: 40 साल के हरिओम को रायबरेली की गदागंज पुलिस ने रात करीब 10 बजे पकड़ा था। भीड़ ने हरिओम को घेर रखा था। पुलिस ने बातचीत की तो पता चला कि हरिओम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं। पुलिस हरिओम को छोड़कर चली गई। भीड़ में शामिल लोग दावा करते हैं कि उस वक्त होमगार्ड ने कहा कि हरिओम को थाने ले चलना चाहिए क्योंकि स्थिति ठीक नहीं। लेकिन, पुलिस अफसरों ने मना कर दिया।

हरिओम गदागंज से करीब 10 किलोमीटर आगे ईश्वरदासपुर पहुंचा। यहां दूसरी भीड़ मिली। गांव के लोगों ने रोक लिया। ड्रोन चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। जो भी आया, उसने लात-घूसे, लाठी-बेल्ट बरसाए। लगातार 2 घंटे तक मारते रहे। इतना मारा कि हरिओम का शरीर सुन्न हो गया। वैभव सिंह लगातार हरिओम के गले पर पैर रखे हुए था। अनुज मौर्या, सुरेश, विपिन, सहदेव लगातार पीटते रहे।

जहां पीटा वह कोई गांव नहीं था, बल्कि मुख्य सड़क थी, ऊंचाहार-डलमऊ मुख्य मार्ग। हरिओम की यहीं से 10 किलोमीटर दूर ससुराल थी। एक वीडियो में वह बता भी रहा लेकिन मारने के आगे सुनता कौन है।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर संदिग्धों के फोटो निकाले हैं। अलग-अलग गांव में छापेमारी कर रही। केस की गंभीरता को समझ रही इसलिए किसी को छोड़े जाने की संभावना नहीं है। हमने इस पूरे मामले पर ग्राउंड रिपोर्ट की है। अलग-अलग स्पॉट पर गए। अलग-अलग लोगों से मिले।
[07/10, 10:06 am] +91 81888 99938: लखनऊ

लखनऊ में हुए अवध बारादरी के प्रतिष्ठित चुनाव में केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है।

कीर्तिवर्धन सिंह ने बलरामपुर राजपरिवार के जयेंद्र प्रताप सिंह को 130 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया।

कैसरबाग स्थित ऐतिहासिक सफेद बारादरी में हुए मतदान में कीर्तिवर्धन सिंह को 183 वोट, जबकि जयेंद्र प्रताप सिंह को 53 वोट मिले।

यह पद उनके पिता आनंद सिंह के निधन के बाद खाली हुआ था, जो लगातार 28 वर्षों तक संस्था के अध्यक्ष रहे थे।

करीब 165 वर्ष पुरानी इस संस्था, जिसे पहले ब्रिटिश इंडिया एसोसिएशन और अब अवध परिवार (अंजुमन-ए-हिंद) कहा जाता है, के सदस्य अवध क्षेत्र के 14 जिलों के पूर्व राजपरिवार और तालुकेदार हैं।

इस चुनाव में योगी सरकार के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और राज्यसभा सांसद संजय सेठ जैसे कई प्रमुख नाम भी मतदाता के रूप में शामिल रहे।

यह चुनाव न सिर्फ संस्थागत वर्चस्व की लड़ाई, बल्कि राजनीति और परंपरा के संगम का प्रतीक भी बन गया।
[07/10, 10:06 am] +91 81888 99938: लखनऊ:

छांगुर के खिलाफ एटीएस ने दाखिल की चार्जशीट

NIA की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया

नीतू, रशीद, सबरोज, शहाबुद्दीन का चार्जशीट में नाम

CJM कोर्ट के पेशकार राजेश उपाध्याय का भी नाम

अवैध धर्मांतरण, आपराधिक साजिश रचने में नाम

विदेशी फंडिंग जुटाने, अवैध संपत्तियां बनाने के आरोपी
[07/10, 10:06 am] +91 81888 99938: लखनऊ
इन्वेस्ट यूपी प्रोजेक्ट में कमीशन मांगने के आरोप में बिचौलिया निकांत जैन गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दोबारा नोटिस भेजकर तलब किया
ED ने पहले निकांत और सौरभ सेठ के ठिकानों पर छापा मारा था
छापे के बाद कार्यालय बुलाकर नोटिस जारी किया गया था
कानूनी कार्रवाई जारी, जांच में सख्ती बरती जा रही है
[07/10, 10:07 am] +91 81888 99938: यूपी-

वाल्मीकि जयंती आज राज्य के सरकारी विभागों में छुट्टी, पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक खुले रहेंगे.

बैंकों में रद्द की गई वाल्मीकि जयंती की छुट्टी..
[07/10, 10:08 am] +91 81888 99938: लखनऊ

व्यापारी पर 1.29 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप

राजस्थान के करौली निवासी लेखराज मीना के खिलाफ FIR

सहायक आयुक्त राज्य कर खंड-18 ने ठाकुरगंज थाने में कराई FIR

बोगस फर्म बनाकर किया टैक्स फ्रॉड का खुलासा

हुसैनाबाद शीश महल का फर्जी पता दिखाया गया

बिजली बिल पर फर्जी पंजीकरण करने का भी आरोप

विभाग ने जुलाई में फर्म का पंजीकरण रद्द किया

पुलिस जांच जारी, साक्ष्य मिलने पर होगी कार्रवाई
[07/10, 10:09 am] +91 81888 99938: लखनऊ

सहारा इंडिया कमर्शियल कॉर्पोरेशन हाईकोर्ट पहुंचा

नगर निगम की कब्जे की कार्रवाई को दी चुनौती

लखनऊ पीठ में दायर की गई याचिका

सहारा का आरोप बिना पक्ष सुने जबरन कार्रवाई

निगम के आदेशों को रद्द करने की मांग

सहारा ने कोर्ट में बताया पहले से है स्थगन आदेश

आर्बिट्रेशन में लीज बढ़ाने के निर्देश भी मिले

आदेशों की अनदेखी कर कार्रवाई का आरोप

सहारा शहर को नगर निगम ने किया था सील

इसी हफ्ते हो सकती है कोर्ट में सुनवाई
[07/10, 10:10 am] +91 81888 99938: लखनऊ

केजीबीवी में मारपीट और बाहरियों के प्रवेश का मामला

प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बढ़ी सतर्कता

सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू

मुख्यालय से सभी विद्यालयों की होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग

समग्र शिक्षा की टीम ने लखनऊ केजीबीवी का किया निरीक्षण

छात्राओं से महिला अधिकारियों ने की अलग-अलग बातचीत

निदेशालय स्तर से सतर्कता और निगरानी बढ़ाने के निर्देश

746 विद्यालयों में लगेंगे 7000 से अधिक हाई रिजोल्यूशन कैमरे
[07/10, 10:11 am] +91 81888 99938: Lko Big Breaking

राजधानी लखनऊ में 9 अक्टूबर को होने वाली बसपा प्रमुख मायावती की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं!!

कांशीराम स्मारक पार्क में आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में समर्थकों के जुटने की उम्मीद है!!

जिसे देखते हुए पार्क के आसपास के मार्गों पर I ❤️ BSP के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं!!

BSP के नेता इमरान विन जफर ने यह पोस्टर लगवाया है!!
[07/10, 10:47 am] +91 81888 99938: लखनऊ
कल बरेली जाएंगे अखिलेश यादव

आजम खान से मिलने रामपुर जाते समय बरेली में रुकने का कार्यक्रम

घायल लोगों के परिजनों से मिल सकते हैं

बरेली में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

अखिलेश के दौरे को लेकर बरेली में अलर्ट

कल आजम खान से मिलने उनके घर रामपुर जा रहे सपा अध्यक्ष
[07/10, 10:47 am] +91 81888 99938: संभल

स्थानांतरण वाले शिक्षकों के धरना प्रदर्शन का मामला

मंत्री गुलाब देवी के आश्वासन पर धरना समाप्त,मंत्री से शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने की थी वार्ता,मंत्री ने स्थानांतरण सूची जारी करने का दिया आश्वासन,1700 शिक्षक ऑफलाइन स्थानांतरण की कर रहे हैं मांग,चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कंपनी बाग में चल रहा था धरना।