December 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ7अक्टूबर24*दिवाली से पहले यूपी पुलिस को मिल सकता है बड़ा तोहफा,योगी सरकार बढ़ा सकती है यूनिफार्म भत्ता*

लखनऊ7अक्टूबर24*दिवाली से पहले यूपी पुलिस को मिल सकता है बड़ा तोहफा,योगी सरकार बढ़ा सकती है यूनिफार्म भत्ता*

लखनऊ7अक्टूबर24*दिवाली से पहले यूपी पुलिस को मिल सकता है बड़ा तोहफा,योगी सरकार बढ़ा सकती है यूनिफार्म भत्ता*

लखनऊ।दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को ब़ड़ा तोहफा मिल सकता है।योगी सरकार पुलिस के अराजपत्रित कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है।पुलिस निरीक्षक,उप निरीक्षक,सहायक उपनिरीक्षक,मुख्य आरक्षी,आरक्षी और समतुल्य पद और समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के यूनिफार्म भत्ते में तीन गुना वृद्धि योगी सरकार कर सकती है। 31 अक्टूबर को यूपी पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि यूनिफार्म भत्ते को बढ़ाने की मांग लम्बे समय से हो रही है।मौजूदा समय में पुलिसकर्मियों को पांच साल में 7500 रुपए वर्दी भत्ता के तौर पर मिलता है।अब इसे तीन गुना बढ़ाकर 22 हजार रुपए करने की तैयारी है।इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही पुलिसकर्मियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी।इसके अलावा मुख्य आरक्षी,आरक्षी और उनके सामान पदों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर साल दिए जाने वाला 3000 रुपये का भत्ता 6000 रुपये करने का प्रस्ताव भी दिया गया है।साथ ही सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को हर साल मिलने वाला 2,200 रुपये का भत्ता बढ़ाकर 3,500 रुपये किए जाने की उम्मीद है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.