October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ6अक्टूबर25*थाना गोमतीनगर क्षेत्र स्थित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के द्वार पर बैटरी रिक्शा और ऑटो रिक्शा का कब्जा..*

लखनऊ6अक्टूबर25*थाना गोमतीनगर क्षेत्र स्थित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के द्वार पर बैटरी रिक्शा और ऑटो रिक्शा का कब्जा..*

लखनऊ6अक्टूबर25*थाना गोमतीनगर क्षेत्र स्थित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के द्वार पर बैटरी रिक्शा और ऑटो रिक्शा का कब्जा..*

*गोमतीनगर पुलिस की नाकामी का एक उदाहरण रेलवे स्टेशन के द्वारा पर साफ झलकता है..*

*बैटरी रिक्शा और ऑटो रिक्शा का साथ देने के लिए चाय और खाने पीने के ठेले वाले बखूबी सड़क पर निभाने के लिए बैठे हैं..*

राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर क्षेत्र स्थित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के द्वार पर रोजाना सुबह से लेकर शाम तक बैटरी रिक्शा व ऑटो रिक्शा ऐसे सड़क पर कब्जा कर लेते हैं, जैसे सड़क इनकी हो। इस तरीके से आड़े तिरछे गाड़ियां खड़ी करते हैं कि आने जाने वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि अगर सावधानी से गाड़ी ना चलाएं तो आए दिन वाहन दुर्घटना होती रहे। बैटरी रिक्शा, ऑटो रिक्शा के साथ चाय और खाने पीने के ठेले वाले जिस तरीके से पूरी सड़क पर कब्जा कर लेते हैं, उससे यह कह सकते हैं, थाना गोमतीनगर पुलिस की आंख के आगे क्या पट्टी बंधी हुई है?, जो रोजाना यातायात बाधित हो रही है और वे कुछ नहीं कर सकते। पत्रकारपुरम चौकी पर बैठने वाले क्षेत्र के प्रभारी कभी निरीक्षण करें, तो शायद थाना गोमतीनगर पुलिस की नाकाम छठ जाए…