लखनऊ5नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने मकान, सीएम योगी ने आवंटियों को सौंपी घर की चाबी, सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना दिया नाम, 72 फ्लैट की चाबी आवंटियों को CM योगी ने सौंपी, CM ने गरीबों के लिए बने मकान का निरीक्षण किया, इसी जमीन पर माफिया मुख्तार ने कब्जा किया था, CM ने जमीन खाली कराई, गरीबों के मकान बनवाए, 10.70 लाख रुपए में 36.65 वर्ग मीटर का फ्लैट , 8 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था, स्वच्छ पेयजल, बिजली, सुरक्षा और पार्किंग प्रक्रिया
➡लखनऊ- चुनार रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर आधा दर्जन लोगों की मौत, सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे – सीएम योगी, राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश, SDRF, NDRF राहत कार्य में तेजी लाए- CM, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे थे श्रद्धालु
➡लखनऊ – अफसरों के मोबाइल नंबर बदलकर बने आयुष्मान कार्ड, साइबर जालसाजों ने आयुष्मान का पोर्टल हैक किया, हजरतगंज थाने में मामले में केस दर्ज किया गया, 450 से अधिक फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे, एसटीएफ से जांच कराने की सिफारिश की जाएगी, फर्जी बनाए गए कार्ड रद्द, 5 अस्पतालों को नोटिस
➡मिर्जापुर – चुनार रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर आधा दर्जन लोगों की मौत, कालका हावड़ा ट्रेन की चपेट में आए लोग, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे यात्री, गलत दिशा में उतरने से ट्रेन की चपेट में आए, घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद
➡फिरोजाबाद- नारखी ब्लॉक में प्रधान, सचिव की मिलीभगत, मृत लोगों की भरी जा रही है मनरेगा हाजिरी , नारखी में हाजिरी के नाम पर घोटाले का आरोप, प्रधान ओखरा राजनदेवी ने लगाई फर्जी हाज़िरी, 2 साल पहले मृत राजाराम कागजों में कर रहे काम
➡गाजियाबाद- प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में 8 की गिरफ्तारी, 3.4 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई, ड्रगिस्ट एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष निकला सप्लायर, बांग्लादेश जानी थी खेप, 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई, सौरभ त्यागी दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई देखता था, शादाब, शिवाकांत, संतोष भड़ाना,अंबुज की गिरफ्तारी, धर्मेंद्र कुमार, दीपू यादव, सुशील यादव की अरेस्टिंग, वसीम,आसिफ और शुभम की तलाश में लगी पुलिस, दुबई से इंटरनेशनल गैंग चला रहा मेरठ का आसिफ, ये गिरोह बांग्लादेश, अरब देशों में करता था सप्लाई
➡गोंडा – श्रद्धालुओं के ई रिक्शा की खड़े ट्रक से टक्कर , ई रिक्शे की टक्कर से 16 श्रद्धालु घायल, घायल श्रद्धालुओं में 6 की हालत नाजुक , एक ही रिक्शा पर सवार थे सभी 16 श्रद्धालु , कार्तिक पूर्णिमा में स्नान कर लौट रहे थे सभी , घने कोहरे के चलते कपूरपुर मोड़ पर हादसा, कोतवाली करनैलगंज के चोरी चौराहे की घटना
➡बांदा– पैसे लेकर बिजली विभाग का कर्मचारी फरार , उपभोक्ताओं के बिल का 14 लाख लेकर फरा,, 2 महीने से अनुपस्थित चल रहा टीजी-2 घनश्याम, अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए निलंबित किया, घनश्याम के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश, विद्युत वितरण उपखंड बबेरू का मामला
➡बलिया- कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, घाट पर भजन कीर्तन, आरती के बाद स्नान हुआ शुर, SDRF की टीम,50 नाव,हर नाव पर दो वॉलंटियर मौजूद, कई घेरे में पुलिस फोर्स कर रही है पेट्रोलिंग, निगरानी, दिव्यांगों को वाहन से गंगा घाट तक आने की मिली छूट, DM,SP,CDO सहित सभी अधिकारी घाट पर हैं दौरा, महावीरघाट के श्रीरामपुर गंगा घाट पर जुट रहे श्रद्धालु
➡अयोध्या- दशरथ समाधि स्थल के पास बनेगी शबरी वन वाटिका, ADA 14.44 करोड़ रुपए की लागत से कराएगा निर्माण, माता शबरी के जीवन प्रसंग पर आधारित मूर्ति लगेग, देश दुनिया के श्रद्धालुओं का बनेगी आकर्षण का केंद्र, वन वाटिका के निर्माण का शासन को भेजा गया प्रस्ताव, सोलर सिटी के सामने 210 एकड़ भूमि की गई प्रस्तावित
➡संभल – गंगा मेले में दो जिलों की पुलिस आमने-सामने, बुलंदशहर की अनूपशहर, संभल की रजपुरा पुलिस, रूट डायवर्जन को लेकर पुलिसकर्मियों में नोकझोंक, संभल की सीमा पर अनूपशहर पुलिस ने वाहन रोके, ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर वाहन रोकना शुरू किया , हालात बिगड़ते देख दोनों जिलों की पुलिस में बहस, रजपुरा थाना प्रभारी ने पहुंचकर मामला शांत कराय, संभल जनपद और बुलंदशहर जनपद सीमा पर बहस
➡बहराइच – ट्रेलर द्वारा 4 लोगों को रौंदने का मामला, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने दिया बयान, बस द्वारा किए गए ओवरटेक से हुआ हादसा, बाइक पर पति, पत्नी, बच्चा, पत्नी का भाई था, 1 बाइक पर सवार सभी चार लोगों की मौत, पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया, ड्राइवर गिरफ्तार, फखरपुर के मदन कोठी लखनऊ हाईवे की घटना
➡बहराइच – झाड़ियों से निकले बाघ ने बच्चे को दबोचा, 6 साल के बच्चे के चेहरे, सिर, पीठ को नोंचा, पिता के भगाने पर बच्चे को छोड़कर भागा बाघ, मेडिकल कॉलेज में चल रहा बच्चे का इलाज, जिले में जंगली जानवरों के ताबड़तोड़ हमले जारी, कोतवाली नानपारा के बरूहा गांव का मामला
➡बरेली- मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी का वीडियो, वीडियो वायरल होने पर RPF ने दर्ज की FI, इंजन में पाइप डालकर हो रही थी डीजल चोरी, मालगाड़ी पायलट का RPF की मिलीभगत का आरोप, RPF थाना क्षेत्र के टिसुआ रेलवे स्टेशन का मामला
➡चंदौली- आज देव दीपावली का भव्य आयोजन, पश्चिम वाहिनी बलुआ घाट पर आजोजन, भव्य तरीके से सजाया गया बलुआ घाट, लाखों दीपों की रोशनी में आज जगमगाएगा घाट, गंगा सेवा समिति, प्रशासन ने की तैयारियां पूरी, शाम 4 बजे होगा मां गंगा का दुग्धाभिषेक, शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा दीपोत्सव कार्यक्रम, 7 बजे मां गंगा की महाआरती से गूंजेगा पूरा घाट., रात्रि में कलाकारों द्वारा होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
➡आगरा – तीर्थ बटेश्वर में उमड़ा आस्था का सैलाब, कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली पर जुटी भीड़, श्रद्धालुओं, साधु संतों ने यमुना में लगाई डुबकी, तीर्थ बटेश्वर में कल से ही डाल रखा है डेरा, 101 शिवालय मंदिरों में जलाभिषेक, पूजा की गई, आगरा के तीर्थ धाम बटेश्वर में संतों का समागम
➡हापुड़- खेत में निकला करीब 8 फीट लंबा अजगर, करीब 20 किलो का अजगर, दहशत में ग्रामीण, बाबूगढ़ क्षेत्र के आलमगीरपुर का मामला
➡हरदोई- मानसिक विक्षिप्त नाबालिग से रेप मामला, दुष्कर्म के आरोपी से हुई पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तारी के दौरान तमंचा, कारतूस बरामद
➡रायबरेली- खेत में मिला लापता महिला का शव, शव का सिर, धड़ अलग-अलग मिला, 26 अक्टूबर से लापता थी मृतका सोनी, कई दिन पुराना बताया जा रहा है शव, दो टुकड़े में मिलने से हत्या की आशंका, बछरावां थाना क्षेत्र के शेखपुर समोधा की घटना
➡हापुड़- मेला मार्ग पर लगा भयंकर जाम, गंगा स्नान करने जा रहे लोग फंसे, मेला मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा लगा, गढ़ कोतवाली के मेला मार्ग का मामला
➡गोंडा – RPF कस्टडी में युवक की मौत का मामला, मृतक संजय के भाई ने डीएम से लगाई गुहार ,, ‘डॉक्टर के पैनल से कराया जाए पोस्टमार्टम’, पोस्टमार्टम की कराई जाए वीडियोग्राफी- भाई , RPF वालों ने पीट-पीटकर उसे मार डाला- भाई, प्लेटफार्म से हुई चोरी में संजय को लेकर गई RPF ,, दिन में गिरफ्तार करने के बाद भी नहीं ले गए कोर्ट, मोतीगंज बरुआ चक किनकी का था संजय सोनकर

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह