November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ5नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ5नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ5नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- वकील परमानंद गुप्ता को 12 साल की कैद, SC/ST कोर्ट ने 12 साल कैद की सजा सुनाई, झूठा केस दर्ज कराने के मामले में सुनाई सजा, परमानंद गुप्ता पर 45 हजार रुपए का जुर्माना, परमानंद के कहने पर पूजा ने केस दर्ज कराया, प्रतिकर की रकम पूजा से वापस ली जाए- कोर्ट, मल्हौर में तासुक समेत सभी आरोपी बरी किए गए, लॉक डाउन में किराए को लेकर हुआ था विवाद

➡लखनऊ- अब महिलाएं नाइट शिफ्ट में कर सकेंगी काम, कारखानों में 12 घंटे तक काम करने की अनुमति, साप्ताहिक कार्य अवधि 48 घंटे से अधिक नहीं होगी, नाइट शिफ्ट में काम करने की सरकार ने अनुमति दी, महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम, कारखाना संशोधन विधेयक, 2024 को मंजूरी मिली, रात में काम के लिए लिखित सहमति देनी होगी

➡लखनऊ- 12 हजार सफाई कर्मियों में खोजे जाएंगे बांग्लादेशी, सफाई कर्मियों की जांच कराएगी लखनऊ पुलिस, नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच के आदेश दिए, कर्मचारी बांग्लादेशी मिले तो कंपनी ब्लैकलिस्ट होगी, कर्मियों का पुलिस से सत्यापन कराने के निर्देश

➡लखनऊ- बहराइच में सड़क हादसे का CM ने लिया संज्ञान, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश, फखरपुर क्षेत्र के गजाधरपुर के पास सड़क हादसा, सड़क हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की हुई मौत

➡लखनऊ- चिनहट के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, देवा रोड पर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग, बिना फायर NOC चल रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, 2 घंटे में दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

➡कानपुर देहात- जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में बवाल, सांसद देवेंद्र सिंह, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला आमने-सामने, बवाल के बाद दोनों ने लगाये एक दूसरे पर आरोप, डीएम-एसपी ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया, देवेंद्र सिंह भोले पर फैक्ट्री में वसूली के आरोप, अनिल शुक्ला वारसी अपना इलाज कराए – भोले, अवैध खनन के मामले में एक दूसरे पर आरोप, बैठक में अभद्र भाषा का प्रयोग, मारपीट की नौबत, मिर्जा तालाब में अवैध खनन की बात पर बवाल

➡प्रयागराज- कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तट पर भक्तों की भीड़, पवित्र नदियों में स्नान कर भक्तों की मोक्ष की कामना, सुबह से श्रद्धालु संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी, घाट पर जल पुलिस के साथ गोताखोर की गई तैनाती, श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद कर रहे अन्न और द्रव्य दान

➡अलीगढ़- दो टीचर भाइयों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, डीएलएड पेपर लीक, बेचने के आरोप में अरेस्ट, लखनऊ STF ने धर्मेंद्र और पुष्पेंद्र को किया अरेस्ट, टेलीग्राम ग्रुप पर 80 परीक्षार्थियों को बेचा था पेपर, इगलास थाना के गांव नगला हरिकरना से गिरफ्तार

➡संतकबीरनगर- मौलाना शमशुल हुदा पाकिस्तान के संपर्क में रहा, ब्रिटेन में जा बसा, यहां होती रही वेतन में वृद्धि, कई देशों की यात्रा कर करता रहा इस्लाम का प्रचार, बिना जांच रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मंजूर हुई, ब्रिटेन में रहता था, यूपी में वेतन वृद्धि होती रही, शमशुल हुदा का संदिग्ध पाकिस्तानियों से संपर्क, 2 दिन पहले ATS ने कोतवाली में दर्ज कराया केस

➡ग्रेटर नोएडा- फायरिंग, मारपीट में घायल युवक की मौत, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हुई, पैर में गोली लगने से एक युवक अभी घायल, दूसरे घायल युवक का इलाज चल रहा है, मुकदमा दर्ज हुआ, आरोपियों की तलाश जारी, बिसरख थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई थी घटना

➡गोरखपुर- नगर निगम में JE की रिटायरमेंट पार्टी का वीडियो, बार बालाओं का डांस, पार्षदों-ठेकेदारों ने लुटाए रुपए, JE की होटल में रिटायरमेंट पार्टी चर्चा का विषय, JE राजकुमार की रिटायरमेंट पार्टी में बार बालाएं, कार्ड छपवाकर शहर के बड़े-बड़े लोगों को दावत दी, सूट-बूट पहने जेई खुद भी डांस करते नजर आ रहे, पार्षद, ठेकेदार उन्हें घेरकर नोट उड़ाते दिखाई दे रहे

➡बरेली- इलेक्ट्रिक कारोबारियों के घर GST, IT की रेड, तरुण अग्रवाल, वरुण अग्रवाल के घर छापा, घर पर कैश मिलने पर आईटी टीम भी पहुंची, इनकम टैक्स टीम ने पहुंचकर शुरू की छानबीन, घर के गेट लॉक कर दस्तावेजों की जांच पड़ताल, GST लंबे समय से फर्म पर रख रही थी निगाह, प्रेम नगर थाना के शास्त्री नगर में रहता है परिवार

➡सहारनपुर- देवबंद हत्याकांड में दो आरोपियों का सरेंडर, दो आरोपी पुलिस के डर से खुद थाने पहुंचे, पिंकेश उर्फ काला और सत्यम ने किया सरेंडर, मृतक अभिषेक मुजफ्फरनगर का रहने वाला था, शराब और गांजा पिलाकर नाले में धक्का दिया, प्रेम प्रसंग में दिया था वारदात को अंजाम, एसएसपी आशीष तिवारी की सख्त रणनीति

➡उन्नाव- कमलापति इंटर कॉलेज मे गोली चलने का मामला, एसपी के आदेश पर अलग मामलों में दो FIR दर्ज, सुशील शुक्ला समेत 4 के खिलाफ नामजद FIR, प्रबंधक सुरेंद्र ने कई अन्य पर भी कराई FIR दर्ज, सदर कोतवाली क्षेत्र के गदन खेड़ा का मामला

➡बरेली- पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का मामला, पत्नी से हैवानियत करने में पति को उम्रकैद, 10 जून 2018 को हुई थी मोनी की हत्या, कोर्ट ने मुकेश पर 50 हजार लगाया जुर्माना, अपर सत्र न्यायाधीश विजेंद्र त्रिपाठी ने सुनाई सजा, सिरौली थाना क्षेत्र के लीलौर गांव में हुई थी घटना

➡कन्नौज- महिला सिपाही हुई साइबर ठगी का शिकार, खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 68 हजार रुपये, शॉपिंग साइट से सिपाही ने मंगवाए थे कपड़े, तिर्वा कोतवाली में तैनात है महिला सिपाही राधा

➡कन्नौज- चेकिंग में पकड़े गए युवक को पुलिस ने पीटा, नाम पूछने पर युवक ने कैलाश राजपूत बताया, पुलिस को लगा MLA का नाम बताकर रौब झाड़ रहा, जबकि युवक का असली नाम कैलाश राजपूत ही है, MLA कैलाश राजपूत ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की, MLA कैलाश राजपूत का नाम सुन भड़की थी पुलिस, सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी चौकी का मामला

➡चंदौली- देव दीपावली पर्व को लेकर प्रशासन की तैयारी, प्रशासन ने यातायात व्यवस्था की कड़ी तैयारी की, राजघाट-मालवीय पुल मार्ग पर आवागमन होगा बंद, दोपहर 1 बजे से चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद, भीड़भाड़ और जाम से निपटने के लिए निर्णय

➡बरेली- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जमकर हुए चालान, बरेली में बिना हेलमेट के 373691 चालान, बरेली में ओवरस्पीड के 31781 चालान कटे, लाइसेंस नहीं दिखाने पर 23595 चालान कटे, रेड लाइन क्रॉस करने पर 5500 चालान हुए, बरेली में बिना वाहन बीमा के 4848 चालान, प्रदूषण प्रमाणपत्र न रखने पर 3383 चालान, गाड़ी की आरसी नहीं दिखाने पर 1677 चालान, पार्किंग नियम तोड़ने पर 377834 चालान, एसपी ट्रैफिक ने अभियान चलाकर की कार्रवाई

➡बागपत- नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला, दोषी संदीप को कोर्ट में सुनाई 10 साल की सजा, दोषी पर 25 हजार रूपए का लगाया जुर्माना, 10वीं की छात्रा का अपहरण कर किया था दुष्कर्म, बालेनी थाने में 2020 में दर्ज हुआ था मुकदमा

➡वाराणसी- काशी में आज मनाई जाएगी देव दीपावली, देव दीपावली को लेकर तैयारियां पूरी, देव दीपावली पर काशी में सीएम भी रहेंगे मौजूद, 15 लाख से अधिक दियों से जगमग होंगे घाट, चेतसिंह घाट पर होगा लेजर शो का आयोजन, गंगा उस होगा क्रैकर शो का आयोजन, देव दीपावली को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह, 20 लाख से अधिक पर्यटक बनेंगे इस पल के साक्षी, भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम, घाटों पर की गई बैरिकेडिंग, CCTV, ड्रोन से भी नजर

➡बदायूं- बीईओ समेत दो शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज, इस्लामनगर में मारपीट, धमकी का मुकदमा, अदालत के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई, सहायक अध्यापक ने कोर्ट से की थी मांग, 27 अगस्त को स्कूल जाते समय हमले का आरोप, इस्लामनगर थाना क्षेत्र का मामला

➡सीतापुर- मामूली विवाद में दबंगों का परिवार पर हमला, लाठी डंडों से एक दर्जन लोगों ने किया हमला, दबंगों के हमले गर्भवती समेत 3 लोग घायल, गर्भवती की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर, तंबौर थाना इलाके के सुमली गांव का मामला

➡हमीरपुर- कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, लोगों ने बेतवा, यमुना नदी के संगम में स्नान, पुलिस ने अनाउंसमेंट के जरिए किया अलर्ट, पुलिस गहरे पानी में न जाने की दे रही हिदायत, सदर कोतवाली क्षेत्र के संगम तट का मामला

➡देहरादून- आज से शुरू होगा ‘प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन’, मुख्यमंत्री धामी सम्मेलन में करेंगे शिरकत, देश-विदेश से आए प्रवासी उत्तराखंडी होंगे शामिल, प्रदेश के विकास में प्रवासियों की भूमिका पर चर्चा, नित्यानन्द ऑडिटोरियम, दून विवि में आयोजन

➡बद्रीनाथ- बद्रीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, पूरा बद्रीनाथ धाम सफेद चादर से ढक गया, पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी, बर्फबारी से अब मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड

➡न्यूयॉर्क- ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बने, 34 वर्षीय ज़ोहरान ममदानी 111वें मेयर, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर ममदानी, मेयर ज़ोहरान ममदानी भारतीय मूल के हैं, उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्र्यू कुओमो को हराया

———————————-

Taza Khabar