July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल

लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल

लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल

लखनऊ, 4 जुलाई 2025। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने आज निर्देश दिये हैं कि प्रोन्नति से भरे जाने वाले पदों को शीघ्र भरा जाये। जिससे योग्य अधिकारियों को कार्य का अवसर प्राप्त हो तथा उनका मानसिक उत्पीड़न न हो। वितरण निगमों के कार्यों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहाकि कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय आख्या समय से पूरी करके भेजी जाये। जिनकी अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है उसे भी शीघ्र निर्णय लेकर समाप्त किया जाये, जिससे समय से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोन्नति का अवसर प्राप्त हो सके।
शक्ति भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उन्होंने कहाकि अधीक्षण अभियन्ताओं के पद जहॉ पर रिक्त हैं और आवश्यकता है वहॉ सीनियर एवं योग्य अधिशासी अभियन्ताओं को चार्ज दिया जाये। अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षत्रों में पद खाली न रहें। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि जहॉ खराब मीटर चिन्हित हैं उनको 1912 पर दर्ज किया जाये। अध्यक्ष ने कहाकि अब जहॉ भी बिल रिवीजन हो वह निश्चित फारमेट पर ही होना सुनिश्चित क

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.