लखनऊ5अक्टूबर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* गृह मंत्री अमित शाह ने शिरडी में साईं बाबा के किए दर्शन, अहमदनगर में किसानों को किया संबोधित
*2* मोदी सरकार भारी बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र के किसानों को देगी हरसंभव मदद, अहिल्यानगर में बोले अमित शाह
*3* अमित शाह ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का चीनी सहकारी क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ा है। अमित शाह ने कहा कि अब चीनी मिलें ऑफ-सीजन में मल्टी-फीड एथेनॉल उत्पादन पर जोर दें। उन्होंने बताया कि एथेनॉल मिश्रण नीति से सहकारी कारखानों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। अमित शाह ने महाराष्ट्र के किसानों को हाल की भारी बारिश से हुए नुकसान पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया
*4* मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- बिहार में SIR सफल, अब इसे पूरे देश में कराएंगे, पोलिंग बूथों की 100% वेबकास्टिंग की जाएगी
*5* बिहार SIR देश के लिए प्रेरणा, चुनाव के महापर्व को उत्सव की तरह मनाएं, CEC ज्ञानेश कुमार ने की अपील,बिहार में किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा नहीं होंगे वोटर, 100% होगी वेब कास्टिंग: CEC ज्ञानेश कुमार
*6* देश में अमीरी और गरीबी की खाई को बढ़ा रही सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर आरोप लगाकर किया बड़ा दावा
*7* मध्य प्रदेश की रिपोर्ट- सिरप में 0.1% के बजाय 48.6%: दवा कंपनी पर FIR, डॉक्टर गिरफ्तार-निलंबित; मृतक बच्चों की संख्या 16 पहुंची, 11 की पुष्टि
*8* कफ सिरप से हुई मौतों पर केंद्र सरकार सख्त, आज राज्यों के साथ स्वास्थ्य सचिव की बैठक
*9* दार्जिलिंग में भारी बारिश से तबाही: भूस्खलन और पुल टूटने की घटना में नौ लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख
*10* समुद्री निगरानी और बचाव में सहायक बनेगा नया गश्ती पोत ‘अक्षर’; तटरक्षक बल में हुआ शामिल
*11* एअर इंडिया ड्रीमलाइनर की इंग्लैंड के बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग, इमरजेंसी टर्बाइन खुलकर नीचे आया; अहमदाबाद में इसी मॉडल का प्लेन क्रैश हुआ था
*12* 21 नहीं, 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दिवाली, काशी विद्वत परिषद का फैसला, शाम 7 बजे से लक्ष्मी पूजा की मुहूर्त
*13* ‘आपने सिखाया- डरकर नहीं, दबदबे के साथ खेलो’, कप्तानी से हटाए गए रोहित तो भावुक हुए दिनेश कार्तिक
*14* लगातार चौथे संडे भारत-पाकिस्तान मैच, विमेंस वर्ल्ड कप में PAK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया
*15* चक्रवात ‘शक्ति’ के सोमवार तक कमजोर पड़ने का अनुमान, महाराष्ट्र-गुजरात में बारिश का अलर्ट जारी
*==============================*
[05/10, 4:18 pm] +91 96513 34025: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कैब चालक योगेश कुमार की हत्या का मामला, योगेश कुमार पाल की हत्या मामले में नए खुलासे, आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज़ पर खरीदा था सिम, फर्जी दस्तावेज़ पर खरीदे गए सिम से कार बुक की थी, बुकिंग करने वाले का नंबर बंद, लोकेशन ट्रेस नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर हत्या की पुष्टि, सीतापुर के सरियापुर की झाड़ियों में मिला था शव, पारा के बुद्धेश्वर बादलखेड़ा निवासी की हत्या मामला
➡गोरखपुर- संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, सांसद रवि किशन ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी, संचारी रोग निवारण वाहनों को किया रवाना, 5 से 31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन से हुआ शुभारंभ, सांसद ने लोगों को स्वच्छता के लिए दिलाई शपथ, ग्रामीण विधानसभा के विधायक विंपिन सिंह रहे मौजूद, DM, CMO, DSO, DPRO , BSA रहे मौजूद
➡देवरिया- स्कूल प्रबंधक पर यौन शोषण करने का आरोप , 8वीं की छात्रा ने स्कूल प्रबंधक पर लगाया आरोप, छात्रा के पिता ने सदर कोतवाली में दी तहरीर, प्रबंधक शौचालय में लड़की से करता था यौन शोषण, सिंधी मिल कॉलोनी में है किड्स वैली स्कूल, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
➡मैनपुरी – सरकारी अस्पताल में अंडरवियर में उपचार करने का मामला , सविंदाकर्मी चिकित्सक को स्वास्थ्य विभाग ने दिया नोटिस , सेवा समाप्त की भी हो सकती है कार्रवाई-सीएमओ, सविंदकर्मी चिकित्सक राहुल स्वर्णकार कुरावली में तैनात, इमरजेंसी वार्ड में अंडरवियर पहनकर मरीजों का कर रहे उपचार, अंडरवियर में चिकित्सक का इलाज करने का वीडियो वायरल , वायरल वीडियो की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग , सीएचसी कुरावली का बताया जा रहा मामला
➡वाराणसी – 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली , काशी विद्वत परिषद में की घोषणा , राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में सहमति , तिथि को लेकर गणनाओं पर हुई चर्चा , सूर्य सिद्धांत के अनुसार 20 अक्टूबर तिथि हुई तय, 20 अक्टूबर को ही अमावस्या में प्रदोषकाल, लक्ष्मी पूजन के लिए अनिवार्य माना जाता है प्रदोषकाल, काशी विद्वत परिषद ने तिथि विवाद पर दिया स्पष्ट निर्णय
➡बलिया- पिता ने एक वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या की, अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम, पत्नी से विवाद के चलते गुस्से में की हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, बैरिया थाना क्षेत्र का है मामला
➡वाराणसी- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान , सपा डेलिगेशन को बरेली जाने से रोके जाने पर बोले , सरकार लगातार लोगों को प्रताणित कर रही है- अजय, हिन्दू मुसलमान करके BJP रोटी सेकना चाहती है-अजय, सम्राट चौधरी के डिग्री को लेकर बोले अजय राय, अजय राय ने कहा- पूरी बीजेपी ही फ्रॉड पार्टी है, बिहार से लेकर दिल्ली तक सब फ्रॉड हैं- अजय राय
➡प्रतापगढ़- देवरानी ने ही चुराए थे जेठानी के जेवर, चोरी करने के बाद में लूट-लूट चिल्लाई थी, यूट्यूब पर चोरी, लूट के वीडियो देख गढ़ी कहानी, बाइक सवार बदमाशों से लूट की झूठी कहानी सुनाई, बेटे को बाजार भेजकर वारदात को दिया अंजाम, एसपी के नेतृत्व में चोरी का हुआ खुलासा, गहनों को छिपाने ले जाते समय पुलिस ने पकड़ा, 2 मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी, पायल अन्य जेवर बरामद ,. पट्टी कोतवाली के बहुता गांव का मामला
➡श्रावस्ती – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, एसपी श्रावस्ती ने लिया तत्काल संज्ञान, 3 बच्चियों के लापता होने पर कार्रवाई के निर्देश, गिलौला और सोनवा थानों में मुकदमा दर्ज,, दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस जांच में जुटी, सर्विलांस, एसओजी टीम की मदद से तलाश, खैराकला स्कूल पढ़ने गईं बच्चियां 24 घंटे से लापता
➡झांसी- डीएम के निर्देश पर अवैध खनन पर नकेल, रात 11 बजे SDM ने की छापेमारी, मऊरानीपुर के कुआगांव में की छापेमारी, पहाड़ से मौरंग खोदते 4 ट्रैक्टर,1 जेसीबी पकड़ी, सभी वाहन जब्त कर थाने में सुपुर्द, नियम विरुद्ध खनन नहीं बर्दाश्त-DM, जनता को उचित दर पर खनिज मिले-DM
➡लैंसडाउन – सैनिक सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी , सैनिक कल्याण को समर्पित है सरकार-सीएम, शहीद सैनिकों की अनुग्रह राशि में की गई वृद्धि, प्रदेश सरकार द्वारा अनुग्रह राशि में की गई वृद्धि, शहीद परिवारों के सम्मान के लिए कई योजनाएं
➡पटना- चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस , बिहार चुनाव की तैयारी पर पीसी, पटना में EC की बैठक का दूसरा दिन, बिहार में SIR की प्रक्रिया हुई- चुनाव आयोग, हाल ही में पूरी हुई SIR प्रक्रिया- EC, 90 हजार 217 BLO ने शानदार काम किया- EC, बिहार में वोटर लिस्ट में सुधार हुआ- ज्ञानेश कुमार, बिहार में SIR से पूरे देश को प्रेरणा- चुनाव आयोग, पूरे देश में लागू होगी SIR की प्रक्रिया- चुनाव आयोग, 22 नवंबर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी-EC, 15 दिनों में वोटर कार्ड दिए जाने की व्यवस्था हुई, एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे- EC
➡फ़िरोज़ाबाद- 2 करोड़ की लूट का मुख्य आरोपी फरार, आरोपी नरेश पुलिस को चकमा देकर भागा , एसएसपी सौरभ दीक्षित ने 4 टीमें लगाई , पुलिस खेतों में कर रही है कॉम्बिंग , थाना मक्खनपुर इलाके का मामला
➡एटा – अनियंत्रित प्राइवेट बस की ऑटो से टक्कर, ऑटो सवार कुल 8 लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भेजा , पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर भेजा थाने, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ककैरा की घटना
➡फर्रुखाबाद – महिला के फांसी लगाने की मिली सूचना , चौकी इंचार्ज सिपाहियों संग मौके पर पहुंचे , महिला को CPR दिलवाकर बचाई जान, एंबुलेंस से जिला अस्पताल लोहिया भेजा, थाना मऊ दरवाजा की चौकी बीबीगंज का मामला
➡लखनऊ- बीटेक छात्र की सड़क हादसे में मौत , खड़े ट्रक में घुसी युवक की कार,मौत, BBD थाने के मर्सिडीज शोरूम के पास हादसा
➡संतकबीरनगर- पुलिस ने वांछित को किया अरेस्ट, युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी, बेलहर क्षेत्र के गोईठहा से रमवापुर से गिरफ्तारी
➡बुलंदशहर- पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।, अस्पताल एवं मैरिज होम से चोरी करता था गैंग, जनरेटर की 2 डिस्प्ले, 5 बोर्ड, 6 पीएसओ बरामद, दो तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, चाकू, बाइक भी बरामद, आरोपियों पर कई मामले दर्ज, जा चुके हैं जेल , थाना देहात कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
➡बाराबंकी- ओवरटेक को लेकर ट्रक व बस चालक में मारपीट, दबंगों ने सड़क पर बस चालक, परिचालक को पीटा, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , बस परिचालक को बंधक बनाया, चालक भागा, सुबेहा थाना क्षेत्र के कमेला पेट्रोल पंप का मामला
➡संभल- ममलूकुर्रहमान बर्क ने बरेली जाने की जिद पकड़ी, सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क के पिता हैं , रास्ते में थाना नखासा पुलिस ने उन्हें रोका
➡सीतापुर- करंट लगने से मासूम की मौत, घर में खेलते समय लगा बच्चे को करंट, सकरन थाना इलाके के मुर्थना का मामला
➡देहरादून- पंचायत की खाली सीटों पर जल्द होंगे चुनाव, शासन को राज्य निर्वाचन आयोग भेजेगा प्रस्तुव, उपचुनाव की तिथियों का प्रस्ताव शासन को भेजेगा, अभी तक दो तिहाई सदस्यों ने नहीं ली है शपथ, 55587 में 22119 ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित, ग्राम प्रधानों के 20 पद भी अभी चल रहे है रिक्त
➡लंदन- एयर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर की आपात लैंडिग, बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान की आपात लैंडिंग, बर्मिंघम एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग हुई, तकनीकी अलर्ट के बाद रैम एयर टर्बाइन डिप्लॉय , घटना विमान के लैंडिंग से फाइनल अप्रोच में हुई, गनीमत रही कि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं , घटना के बाद एयर इंडिया ने एक बयान जारी किया, इलेक्ट्रिकल,हाइड्रॉलिक पैरामीटर सामान्य- एयर इंडिया, अहमदाबाद हादसे में भी बोइंग 787-8 विमान था
➡लखनऊ- अवध बोनसाई एसोसिएशन की रजत जयंती समारोह, 25वीं वर्षगांठ पर भव्य बोनसाई प्रदर्शनी का आयोजन , महानगर गोल्डन एप्पल होटल में प्रदर्शनी का समापन , प्रदर्शनी में लोग पहुंचे जमकर पेड़ों की हुई खरीदारी , लगभग 200 बोनसाई पौधे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए, 2 दिवसीय प्रदर्शनी में कार्यशालाएं,विशेषज्ञों के व्याख्यान
प्रशिक्षण कक्षाएं और मासिक कार्यशालाएं आयोजित की
➡अमरोहा – नौगांवा पुलिस का वाहन चोर गैंग पर एक्शन, अंतर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 9 बाइकें बरामद, दो गिरफ्तार , गैंग के आरोपी नज़ाकत और यूसुफ गिरफ्तार, SP अमित कुमार आनंद ने किया खुलासा
—
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-