October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ5अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ5अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ5अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लखनऊ विवि में HCMT की परीक्षा आज, 3941 आरक्षी चालक ने परीक्षा में लिया भाग, आरक्षी चालक से HCMT में जाने के लिए परीक्षा, सुबह 9:30 से विवि में होगी 3 घंटे की परीक्षा

➡अयोध्या- अधिवक्ता आलोक सिंह गोली कांड में नया मोड़, प्रतिष्ठित व्यापारी अनूप कुमार गुप्ता भी नामजद, आलोक सिंह के भाई की तहरीर में किया नामजद, FIR होने के बाद व्यापारी अनूप के समर्थन में उतरे, आलोक सिंह पर 2 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप, व्यापारियों ने जिला प्रशासन को 2 दिन की मोहलत दी, व्यापारी का नाम FIR से निकलवाने का दिया समय

➡शामली- यमुना नदी में डूबे चार बच्चे, घटना के 2 दिन बाद भी परिवार लापता, पिता ने बच्चों के संग नदी में छलांग लगाई थी, घरेलू विवाद, पत्नी प्रेमी संग हो गई थी फरार, पत्नी के जाने से परेशान होकर कदम उठाया था, कैराना के आलकला का निवासी था परिवार

➡संतकबीरनगर- SP के अभियान में महुली पुलिस को सफलता, हत्या का दोषी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरेस्ट, हरिहरपुर का पूर्व चेयरमैन बृजेश पाल गिरफ्तार, HC ने तीन सितंबर को सुनाई थी उम्रकैद की सजा, एक महीने के बाद पुलिस ने बृजेश पाल को दबोचा, 2006 में चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी हत्या

➡गाजीपुर- पुलिस टीम की इनामी बदमाश से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी घायल, घायल बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाश पर गाजीपुर, जौनपुर में दर्ज हैं कई केस, खानपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर मोड़ पर मुठभेड़

➡बागपत- महिलाओं से अश्लील इशारे करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी सोनू को किया गिरफ्तार, महिलाओं को देखकर करता था अश्लील इशारे, छपरौली थाना पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी

➡संभल- बिना एनओसी बेचा जा रहा हजारों लीटर पानी, RO प्लांट का विभागों में रजिस्ट्रेशन, NOC नहीं, सिटी मजिस्ट्रेट ने छापे में बंद किए दो RO प्लांट, संभल वाली क्षेत्र का मामला

➡बागपत- ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत, ट्रेन से दो हिस्सों में कटने से युवक की हुई मौत, पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त करने में जुटी, खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर फाटक के पास की घटना

➡बदायूं- एक साथ 72 पुलिसकर्मियों के तबादले, दो इंस्पेक्टर समेत नौ दरोगा शामिल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किए तबादले

➡बिजनौर- कार्बन डाइऑक्साइड गैस से भरा टैंकर पलटा, टैंकर पलटने से चालक और हेल्पर की मौत, काशीपुर से गैस लेकर हरिद्वार जा रहे थे, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, थाना अफजलगढ़ की काशीपुर रोड की घटना

➡बागपत- पुलिस टीम पर गोली चलाने का मामला, आरोपी सावन की जमानत याचिका खारिज, दुकानदार से लूट की घटना में था वांछित, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था सावन, छपरौली थाने में 2022 में दर्ज हुआ था मुकदमा

➡फर्रुखाबाद- मामूली विवाद पर दबंगों ने जमकर की मारपीट, बीच बचाव करने आई बुजुर्ग महिला को पीटा, मारपीट से करीब 80 वर्षीय महिला की हुई मौत, परिजनों का दबंगों पर पीटकर हत्या का आरोप, थाना मऊ दरवाजा के हैबतपुर गढ़िया का मामला

➡अम्बेडकरनगर- बिना पैसा दिये जमीन बैनामा कराने का आरोप, नशीली दवा खिलाने के बाद कराया बैनामा, जमीन मालिक की तहरीर पर केस दर्ज, पिता-पुत्र सहित 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज, उप निबंधक, कार्यालय के लिपिक पर केस, धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में केस, निबंधक संतराम वर्मा, लिपिक शामिल थे, जलालपुर उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा, बैनामे के बाद जमीन विक्रेता को नहीं मिली रकम, फर्जी चेक नंबर डालकर करवाया था बैनामा, जलालपुर कोतवाली में दर्ज हुआ आरोपियों पर केस

➡जौनपुर- भाजपा के दो बड़े नेताओं में टकराव, कोर कमेटी की बैठक के बाद टकराव, कल डाक बंगले में चल रही थी बैठक, मंत्री एके शर्मा से मिलवाने को लेकर टकराव, अपने समर्थकों को मिलवाने को लेकर टकराव, जनपद में दोनों का है अपना रसूख, बैठक में शामिल थे राज्यमंत्री समेत जिले के MLA

➡ गोंडा- मसकनवा में पावर हाउस जमीन बैनामे का मामला, जेई की ओर से छपिया थाने में पड़ी तहरीर, तहरीर में दो भाजपा एक व्यापारी पर आरोप, तीनों ने फर्जी तरह से लिखाई जमीन, 46 साल से 11 बीघा जमीन पावर हाउस की, पावर हाउस की जमीन पर कर्मचारी आवास, तहरीर पर एसपी ने दिए जांच के आदेश, उधर बैनामेदारों का बिजली विभाग पर आरोप, पावर कारपोरेशन के पास जमीन के कागजात नहीं, खतौनी में भी कहीं पावर हॉउस का जिक्र नहीं, 46 साल से बिजली विभाग ने कब्जा रखी जमीन, मसकनवा स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र का मामला

➡संभल- अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, नाला निर्माण को लेकर चला बुलडोजर, नगर पालिका करा रही नाले का निर्माण, जल भराव को दूर करने के लिए निर्माण, रास्ते में अवैध कच्ची दुकानें हटाई गईं, चंदौसी नगर पालिका क्षेत्र का मामला

➡हमीरपुर- फांसी लगा रहे युवक को PRV पुलिस ने बचाया, बंटवारे को लेकर मां से झगड़कर लगाई थी फांसी, डायल 112 पर फोन कर मां ने मांगी मदद, सिपाही अभिनव सिंह, होमगार्ड रामचंद्र पहुंचे, दोनों ने मौके पर पहुंचकर युवक को फंदे से उतारा, समय रहते इलाज मिलने से युवक की बची जान, जलालपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव का मामला

➡हमीरपुर- श्मशान घाट जाने वाला रास्ता बना दलदल, अर्थी दलदल वाले रास्ते से जाने को मजबूर, श्मशान घाट का रास्ता ना बनने से दिक्कत, श्मशान का रास्ता सही से बनवाया जाए- ग्रामीण, दलदल वाले रास्ते से अर्थी ले जाते वीडियो वायरल, मौदहा ब्लॉक के अरतरा गांव का मामला

➡बरेली- जुमे की नमाज के बाद हिंसा का मामला, मौलाना तौकीर के करीबियों पर कसा शिकंजा, करीबियों पर अब बिजली विभाग की कार्रवाई, 1 करोड़ 26 लाख रुपए की जारी की आरसी, देर रात जारी, तहसील प्रशासन करेगा वसूली, पार्षद ओमान रजा के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर जुर्माना, बिजली विभाग ने लगाया था 1 करोड़ 12 लाख जुर्माना

➡शामली- संदिग्ध हालत में 12 वर्षीय किशोर लापता, बिना कुछ बताए घर से निकल गया सक्षम, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी की दर्ज की, सदर कोतवाली के खेती कर्म गांव का मामला

➡रुद्रपुर- महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, महिला, बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का निरीक्षण, फुलसुंगी में निर्माणाधीन महिला छात्रावास का जायजा, मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, गुणवत्ता, समयसीमा का खास ध्यान रखने को कहा

➡देहरादून- सब जूनियर राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन, पहली बार उत्तराखंड में हो रहा है आयोजन, सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप, 28 राज्यों की 54 टीमें ले रही हैं भाग

➡उन्नाव- गंगा नदी में युवक ने लगाई छलांग, नदी में कूदने से युवक की मौत हुई, घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप, मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी, गंगाघाट कोतवाली के रविदास नगर की घटना

➡मथुरा- क्षमता से अधिक चल रहे वृंदावन में ई रिक्शा, कुंज गलियों में बनी रहती है जाम की स्थिति, जाम में श्रद्धालु से टकराई युवक की बाइक, युवक ने बुजुर्ग श्रद्धालु से की बदसलूकी, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, बांके बिहारी राधावल्लभ जाने वाले मार्ग का मामला

➡बरेली- चोरों ने कार का शीशा तोड़कर चोरी की, साउंड सिस्टम, बैटरी, स्टेपनी चोरी की गई, कार मालिक ने दर्ज कराई एफआईआर, बारादरी थाना क्षेत्र की घटना

➡देहरादून- प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 1983 राजस्व गांवों को मिली नई सौगात, अब आएंगे नियमित पुलिस क्षेत्राधिकार में, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया निर्णय, पूर्व मंत्रिमंडलीय निर्णयों के अनुरूप कदम, सीमांत और ग्रामीण इलाकों को मिलेगा लाभ, सीधे लागू होगी नियमित पुलिस व्यवस्था, कानून व्यवस्था होगी और मजबूत-सीएम, जनता में बढ़ेगा विश्वास, सुरक्षा का भाव-CM

➡देहरादून- कांग्रेस का अग्निवीर योजना के खिलाफ अभियान शुरू, कर्नल राम रतन नेगी के नेतृत्व में अभियान शुरू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने दिखाई हरी झंडी, उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ अभियान, उत्तराखंड में तीन चरणों में चलेगा हस्ताक्षर अभियान

➡बरेली- पिकप ड्राइवर की हत्या में 2 और गिरफ्तार, भांजे ने मामी के प्यार में मामा की जान ली, पुलिस प्रेमी मामी भांजे, साथी को भेज चुकी जेल, गिरफ्तार राहुल और धर्मेंद्र भी घटना में थे शामिल, शाही थाना क्षेत्र की शेरगढ़ शाही रोड से गिरफ्तारी

➡नोएडा- तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, दो घायल, कार सवार महिला और पुरुष को आई चोटें, थाना सेक्टर 24 पुलिस ने क्रेन से निकाला

➡देहरादून- आज सीएम धामी लैंसडाउन दौरे पर रहेंगे, शहीद सम्मान समारोह में करेंगे प्रतिभाग, सुबह 11:25 बजे समारोह में करेंगे प्रतिभाग, गढ़वाल रेजिमेंट सेंटर में आयोजित है कार्यक्रम, रात 8:30 बजे रायपुर क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे, उत्तराखंड प्रीमियर लीग के समापन में रहेंगे मौजूद

➡देहरादून- GST कटौती से कार बाजार हुवा गुलजार, देहरादून में नवरात्र में बिक चुकी है 1500 कारें, हरिद्वार एडवांस बुकिंग में ज्यादा, स्टॉक कम, हल्द्वानी में 3 महीने तक की चल रही वेटिंग, शुभ मुहूर्त में खरीदारी को दिख रहा उत्साह

➡देहरादून- अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, एमडीडीए का बड़ा अभियान, 26 बीघा में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, आधा दर्जन से अधिक निर्माण सील, शिमला बाईपास, मेहुवाला, हरबजवाला में कार्रवाई, बुद्धपुर, नया गांव, विकासनगर भी शामिल, अवैध व्यवसायिक,आवासीय निर्माणों पर बुलडोजर, बिना अनुमति निर्माण पर सख्त चेतावनी, सीएम धामी की सख्त नीति के तहत कार्रवाई

———————————-