December 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें

➡लखनऊ- महाकुंभ में कुंभ की गाथा सुनाएंगे देश के चर्चित कलाकार, कुंभ के सफरनामे को कोरियोग्राफ के जरिए किया जाएगा प्रस्तुत, दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा ‘हमारे राम’ पर देंगे अपनी प्रस्तुति, हेमा मालिनी गंगा अवतरण पर देंगी अपनी कला का परिचय, यूपी संस्कृति विभाग करेगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन , प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी से शुरू होंगे आयोजन.

➡लखनऊ-सीएम के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार , भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार , इंटरनेट से जुड़ीं यूपी की 46,729 ग्राम पंचायतें, वर्ष के अंत तक 8,568 नए एफटीटीएच कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य, ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार

➡लखनऊ-राहुल गांधी के संभल जाने पर बोलीं स्वाति सिंह, फोटो खिंचवाने निकले थे राहुल गांधी- स्वाती सिंह, सपा-कांग्रेस में तुष्टीकरण प्रतियोगिता चल रही-स्वाति, सपा को इसमें आगे बढ़ता देख राहुल गांधी निकले-स्वाति, उनसे बड़ी फोटो खिंचवाने के लिए निकले-स्वाति सिंह, संभल में पिकनिक मनाने के लिए निकले थे राहुल-स्वाति, उनको किसी की संवेदना से मतलब नहीं है-स्वाति सिंह

➡लखनऊ-संभल घटना पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक , संभल जाना चाहते हैं राहुल गांधी- ब्रजेश पाठक, राहुल वोटों की फसल काटने संभल जाना चाहते हैं-पाठक , सपा-कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने बख्शेगी नहीं-ब्रजेश , प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं दोनों नेता-पाठक, आमजन से कोई सरोकार नहीं-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अखिलेश यादव तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं-पाठक, इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो रही है-ब्रजेश पाठक

➡लखनऊ- बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम , 6 दिसंबर को अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे, यूपी सरकार की ओर से आयोजित होंगे कार्यक्रम, संस्कृति विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली, बाबा साहेब को सांस्कृतिक सुर श्रद्धांजलि दी जाएंगी, डॉ. आंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में कार्यक्रम

➡मैनपुरी – दबंगों ने पीड़ित किसान,उसके भाई के साथ मारपीट की, खेत में पानी लगाने गए पीड़ित, उसके भाई को पीटा , पीड़ित किसान सुबह अपने खेत पर पानी लगाने गया था, किसान के साथ दबंगों द्वारा उसे खेत पर पानी लगाने नहीं दिया, दबंगों का विरोध करने पर पीड़ित,उसके भाई के साथ मारपीट की गई, पीड़ित की ओर से थाने पर दबंगों की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, मैनपुरी के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव हवालिया की घटना.

➡बहराइच – बहराइच में ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, जरवल स्थित लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर हादसा, ट्रेन के गेट से गिरकर मौत की जताई जा रही आशंका, अज्ञात मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस, बहराइच के जरवल थाना क्षेत्र का मामला.

➡झांसी- झांसी में नशे में दबंग ने जमकर पत्थरबाजी की, विरोध करने पर लोगों के साथ जमकर मारपीट की, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस ने आरोपी दबंग के खिलाफ केस दर्ज किया, कोतवाली थाना क्षेत्र के बकरा मंडी के पास की घटना.

➡आगरा – पिता की संपत्ति में हिस्सा न मिलने पर बेटी का बवाल, पिता के घर पर शिक्षिका बेटी ने किया जमकर पथराव , पथराव का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लव मैरिज के बाद बेटी से परिजनों ने संबंध कर लिए थे खत्म, मथुरा निवासी युवक से की थी शिक्षिका बेटी ने शादी, थाना जगदीशपुरा शकुंतला नगर का मामला.

➡सहारनपुर – महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया, महिला के साथ मारपीट की घटना CCTV में कैद, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा , पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, महिला ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, पुलिस ने उल्टा पति के खिलाफ शांति भंग में की कार्रवाई.

➡ग्रेटर नोएडा -महापंचायत में किसानों ने पुलिस से की वार्ता, किसानों ने जेल गए किसानों को छोड़ने की मांग की, प्रशासन और पुलिस ने किसानों को दिया आश्वासन, जेल गए 126 किसानों को छोड़ने का आश्वासन दिया, जेल में बंद किसानों को आज ही छोड़े का दिया आश्वासन, राकेश टिकैत अभी भी अलीगढ़ पुलिस हिरासत में है

➡अलीगढ़-राकेश टिकैत ने आज अलीगढ़ पुलिस को छकाया, नोएडा जाने से रोकने में पुलिस कामयाब हो गई, राकेश टिकैत आगे आगे और पुलिस उनके पीछे, राकेश टिकैत को रोके जाने का वीडियो वायरल

➡गोरखपुर-सीएम योगी रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, कबड्डी प्रतियोगिता में सीएम योगी हुए सम्मिलित, सीएम योगी करेंगे प्रतियोगिता का समापन, विजेता उपविजेता टीमों को सीएम करेंगे पुरुस्कृत, सीएम योगी उपस्थित लोगों को करेंगे संबोधित, 1 से 4 दिसंबर तक खेली जा रही पुरुष कबड्डी, कई प्रदेशों सहित 12 टीमों ने किया था प्रतिभाग, खेल मंत्री गिरीश चंद यादव भी मौजूद

➡हमीरपुर-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हमीरपुर पहुंचे, ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे केशव मौर्य, संभल में हुए विवाद को लेकर बोले केशव मौर्य, सपा के विधायक, सांसद द्वारा साजिश रची गई थी- केशव, राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर केशव मौर्य बोले, राहुल गांधी एक ड्रामा कर रहे हैं- केशव प्रसाद मौर्य, ‘पहले ड्रामा सपा पार्टी ने किया था अब कांग्रेस कर रही’, कांग्रेस अपना वोट बैंक बढ़ाना चाहती है केशव प्रसाद मौर्य,‘इसलिए मुसलमान का हमदर्द बताने की कोशिश कर रही’

➡हरिद्वार – प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान, डीएम ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया, बहादराबाद, लक्सर,खानपुर,रुड़की में लोगों को जागरूक करेंगे, भगवानपुर, नारसन ब्लॉक में भी लोगों को जागरूक करेंगे.

➡मुंबई-राज्यपाल से मिलकर बोले देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, शिंदे ने मेरा समर्थन किया- फडणवीस, हम तीनों ने एक साथ निर्णय लिया है- फडणवीस, शिंदे ने सीएम पद के लिए मेरा समर्थन किया- फडणवीस, हम तीनों मिलकर मंत्रिमंडल पर फैसला लेंगे- फडणवीस, पीएम मोदी का मैं आभार व्यक्त करता हूं – फडणवीस, अजित पवार ने समर्थन किया, मैं आभारी हूं- फडणवीस, मैं, शिंदे और अजित पवार एक ही नेता हैं – फडणवीस, शाम तक मंत्रियों के नाम फाइनल हो जाएंगे- फडणवीस, कल शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा , पीएम नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

➡मुंबई-महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, राजभवन में राज्यपाल से मिलकर दावा पेश किया, कल शाम 5.30 बजे मुंबई में शपथ ग्रहण समारोह , पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समारोह में शामिल होंगे, कल देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, राज्यपाल से मिलने साथ पहुंचे थे फडणवीस, शिंदे, पवार, आज रात तक सभी मंत्रियों के नाम फाइनल होंगे
————————————————————————–

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.