लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* पीएम मोदी बोले- त्रिनिनाद की प्रधानमंत्री कमला बिहार की बेटी, राम मंदिर का मॉडल, महाकुंभ का जल गिफ्ट किया; कहा- भारतीय प्रवासी दिल में रामायण लाए
*2* हमारे लिए अब चंदा मामा दूर के नहीं…’, त्रिनिदाद और टोबैगो में PM मोदी बोले- हम सिर्फ खून और सरनेम से नहीं जुड़े
*3* उप सेना प्रमुख बोले- एक बॉर्डर, तीन दुश्मन, ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने हमें हथियारों की टेस्टिंग लैब समझा; तुर्किये ने पाकिस्तान को ड्रोन दिए
*4* ‘भारत-पाक संघर्ष में अपने हथियारों की टेस्टिंग कर रहा था चीन’, ऑपरेशन सिंदूर पर उप सेना प्रमुख का बड़ा बयान,उन्होंने कहा, “पाकिस्तान मोर्चे पर सामने था, वहीं चीन उसे हर संभव मदद दे रहा था। हालांकि, इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है। पिछले पांच सालों में पाकिस्तान जिन हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है, उनमें से 81 फीसदी चीन के हैं
*5* एक साथ तीन दुश्मनों से जंग; सेना बोली- ऑपरेशन सिंदूर में तुर्की और चीन भी थे पाक के साथ
*6* मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद विवादित ढांचा नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका खारिज की
*7* अमित शाह का पुणे दौरा; ‘श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा’ की प्रतिमा का किया अनावरण,हाल फिलहाल में यह अमित शाह का महाराष्ट्र का पांचवां दौरा है, जो राज्य में आगामी स्थानीय और नगर निकाय चुनावों से पहले हो रहा है। राज्य में इस साल अक्तूबर-नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है।
*8* मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: हाईकोर्ट ने ईदगाह को ‘विवादित ढांचा’ मानने से किया इनकार, हिंदू पक्ष को झटका
*9* इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट दी है, जिसके अनुसार बीजेपी को पहली बार महिला अध्यक्ष मिल सकती है। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। उनकी हाल ही में पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से हाल ही में बीजेपी मुख्यालय में मुलाकात हुई थी। इसलिए, उनके नाम की चर्चा शुरू हुई हैं
*10* आंध्र प्रदेश की राजनीति में एक अहम नाम, डी. पुरंदेश्वरी, जिनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश से सांसद हैं और राज्य में बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं. उन्हें सुषमा स्वराज जैसी एक प्रभावशाली वक्ता के रूप में जाना जाता है. तेलुगु, तमिल, हिंदी, अंग्रेजी और फ्रेंच जैसी कई भाषाओं पर उनकी बेहतरीन पकड़ है, जो उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है
*11* महाराष्ट्र: गुटखा पर पाबंदी बेअसर? भाजपा विधायक पाचपुते बोले- विधान भवन तक थूक के दाग, FDA पर लगाए गंभीर आरोप,पाचपुते ने महाराष्ट्र एफडीए पर गुटखा पाबंदी लागू न करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विधान भवन तक गुटखे के दाग हैं।अगर लोग यहां नहीं रुक रहे, तो राज्य में कैसे रुकेंगे?
*12* मुंबई में कबूतरों से फैल रही बीमारियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने BMC को कबूतर-खानों को बंद करने का आदेश दिया है। 51 कबूतर-खानों पर कार्रवाई शुरू होगी। जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इसी तरह की समस्या को लेकर दिल्ली में भी याचिका दाखिल हुई है जिसकी सुनवाई लंबित है
*13* जज यशवंत वर्मा की मुश्किलें बढ़ी, पद से हटाने के प्रस्ताव पर विपक्षी दलों की मिली मंजूरी
*14* हिमाचल-मानसून सीजन में 43 की मौत, ₹500 करोड़ का नुकसान, लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ मार्ग बंद; प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ा
*15* राजस्थान का मौसम अपडेट,खूब बरस रहा मॉनसून; शुक्रवार को 3जिलों में अति भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट,जालोर में 5 इंच से ज्यादा बरसात,
*16* ‘शुक्रवार से दुनियाभर के देशों को टैरिफ पत्र भेजने जा रहे हैं’, India-US ट्रेड डील से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
*17* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर
*================================*
[04/07, 4:15 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
प्रयागराज में अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को लगा बड़ा झटका। आईटी सेल के जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल समेत पांच पदाधिकारियो ने अपना दल छोड़कर बसपा ज्वाइन किया। बसपा का बढ़ रहा कुनबा।
अयोध्या में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सभी पदाधिकारी को बसपा का झंडा देकर पार्टी में कराया जॉइन।
ज्वाइन करने वाले अपना दल के नेता राजेश पाल का बयान। कौशांबी की घटना को लेकर पार्टी बना रही थी दबाव। मुद्दे को दबाने का प्रयास कर रही थी पार्टी। दबाव के कारण छोड़ा अपना दल।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का बयान। जब से भाजपा आई है बेरोजगारी महंगाई बढ़ी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है। 2027 के चुनाव में बीएसपी बहुमत में आकर बहन जी को बनाएगी मुख्यमंत्री। प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कांग्रेस सपा छोड़कर लोग ज्वाइन कर रहे हैं बसपा।
[04/07, 4:15 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम मंदिर की सुरक्षा होगी पुख्ता।
राम नगरी में स्थापित होगा एनएसजी हब।
योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी
एनएसजी हब बनने से अयोध्या की सुरक्षा होगी और भी मजबूत।
आपातकालीन स्थिति में शीघ्र ही एनएसजी के कमांडो कर सकेंगे रिस्पांस।
तहसील सदर के कैंटोनमेंट एरिया में 8 एकड़ का भूखंड एनएसजी को निःशुल्क 99 साल के लिए दिया जायेगा पट्टा।
एनएसजी का ट्रेनिंग ग्राउंड और एनएसजी क्वार्टर का होगा निर्माण।
अयोध्या में पहले भी हो चुके हैं आतंकी हमले।आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए एनएसजी हब बनाए जाने के लिए चल रहा था विचार।
[04/07, 4:18 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- आलू,गन्ना,गेहूं,आम के उत्पादन में यूपी नंबर एक, कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण से यूपी के किसान खुशहाल,m रेडी टू ईट के चलन से प्रसंस्करण की संभावनाएं बढ़ीं, कृषि निर्यात, फल-सब्जियों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा, प्रसंस्करण के क्षेत्र में अबतक 50 हजार करोड़ का निवेश, काला नमक धान,केला,गुड़,आंवला,आम ODOP में शामिल, कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना कर रही योगी सरकार
➡लखनऊ- सीएम योगी ने यूपी आम महोत्सव का शुभारंभ किया, , 3 दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ का शुभारंभ, आम के बागवानों ने किया शानदार प्रदर्शन- सीएम, देशभर से लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आम,वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश की शान बढ़ा रही- योगी,‘लखनऊ,अमरोहा में आधुनिक पैक हाउस स्थापित-, CM’सहारनपुर,वाराणसी में भी आधुनिक पैक हाउस स्थापित’
➡मेरठ- मेरठ रेंज में कांवड़ यात्रा की CCTV से निगरानी, 1765 CCTV स्थापित, 385 लगाए जा रहे, मोबाइल संचालित 139 IP बेस्ड कैमरे लगेंगे, बागपत में 394 कैमरे लगे, 108 कैमरे लगेंगे, बागपत में 133 आईपी बेस्ड कैमरे भी लगेंगे, बुलंदशहर में 292 कैमरे लगे, 22 कैमरे इंस्टॉल्ड होंगे, 72 आईपी बेस्ड मोबाइल संचालित कैमरे लगेंगे, हापुड़ में 482 कैमरे लगे, 33 कैमरे प्रक्रिया में , हापुड़ में 45 आईपी बेस्ड कैमरे लगाए जाएंगे, नहर पटरी, मुरादाबाद, सहारनपुर रेंज सीमा पर निगरानी, नरोरा गंगा बैराज, हस्तिनापुर गंगा ब्रिज पर निगरानी, जिलास्तर पर CCTV के कंट्रोलरूम पुलिस लाइन में होंगे, रेंज ऑफिस, सर्किल ऑफिस, प्रमुख मंदिरों पर कंट्रोल रूम, DIG कलानिधि नैथानी ने CCTV नेटवर्क ब्योरा जारी किया
➡कौशाम्बी – मुहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट , सभी थानों में पीस कमेटी की मीटिंग हुई , ताजिये की ऊंचाई 10 फिट से ज्यादा नहीं रहेगी , सभी विवादों का समाधान कर लिया गया है-SP, ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है-एसपी
➡शामली – डीआईजी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, लालूखेड़ी मुजफ्फरनगर बॉर्डर से कैराना तक दौरा,कांवड़ यात्रा को सकुशल कराना पुलिस की प्राथमिकता,24 घंटे कांवड़ मार्ग पर रहेंगे पुलिस के अधिकारी,कांवड़ियों की सुरक्षा में कदम-कदम पर तैनात रहेगी पुलिस ,DIG अभिषेक ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए निर्देश,कांवड़ मार्ग पर बेहतर लाइटिंग और सफाई व्यवस्था रहेगी
➡अमरोहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रजबपुर, सैदनगली और रामपुर में हुई चोरी की पांच वारदातों का खुलासा करते हुए थाना रजबपुर पुलिस ने सुनार समेत सात चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन लाख रुपये की नगदी और साढ़े तीन तोला सोना बरामद हुआ है। इन पर पहले से ही 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
➡लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर से लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है। सीएम योगी ने बागवानों के प्रदर्शन की सराहना की और बताया कि लखनऊ व अमरोहा में आधुनिक पैक हाउस और सहारनपुर, वाराणसी में भी पैक हाउस स्थापित किए गए हैं। यह पहल उत्तर प्रदेश को वैश्विक आम बाजार में अग्रणी बना रही है।
➡मेरठ- पिकअप से ₹12 लाख की कॉपर की वायर चोरी, 31 बंडल कॉपर वायर ले गए बाइक सवार बदमाश, पिकअप को पता पूछने के बहाने रोका था, 4 बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों की हरकत, चालक,हेल्पर ने पुलिस को दी जानकारी, तलाश शुरू, लोहियानगर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास की घटना
➡महोबा – हर्ष फायरिंग में युवती सहित दो घायल, कुआं-पूजन कार्यक्रम में तमंचे से फायर, गोली की चपेट में आई युवती और महिला, छतरपुर जिले के अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर की जांच शुरू, अजनर थानाक्षेत्र के बिजौरी गांव का मामला
➡सीतापुर – बच्चों को बचाने में पलटी स्कूली बस, चपेट में आने से मासूम की मौत, घटना में 15 मासूम बच्चे भी घायल, फंसे बच्चों को निकालने का प्रयास जारी, मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी, घायल बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, थानगांव थाना क्षेत्र के गुड़ैचा की घटना.
➡कौशाम्बी में मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क है। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकें हो चुकी हैं। एसपी ने बताया कि ताजिये की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होगी और सभी विवादों का समाधान कर लिया गया है। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं।
➡शामली में कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने डीआईजी अभिषेक ने लालूखेड़ी-मुजफ्फरनगर बॉर्डर से कैराना तक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और बेहतर लाइटिंग व सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
➡प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 23 जुलाई को मतदान होगा। 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 9674 वकील वोट डालेंगे। दूसरी सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में 337 नए मतदाता जोड़े गए हैं।
➡हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के लौधाई गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला झगड़े के दौरान हाथों में तमंचा लेकर लोगों को धमका रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡मैनपुरी के धारऊ नगरिया में दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
➡कन्नौज के मुन्नापुर्वा गांव में छोटे भाई ने दो हजार रुपये के विवाद में बड़े भाई की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। घायल ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
➡हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की गई और नकलविहीन कानून से युवाओं को रोजगार मिला। धामी ने उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का संकल्प भी दोहराया।
————————————————————————————
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें