August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ4अगस्त25*UP में मूसलधार बारिश का कहर,44 जिलों में अलर्ट,स्कूल बंद*

लखनऊ4अगस्त25*UP में मूसलधार बारिश का कहर,44 जिलों में अलर्ट,स्कूल बंद*

*ब्रेकिंग न्यूज़*

 

लखनऊ4अगस्त25*UP में मूसलधार बारिश का कहर,44 जिलों में अलर्ट,स्कूल बंद*

यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में मूसलधार बारिश जारी।

मौसम विभाग ने 44 जिलों में जारी किया अलर्ट।

गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी में हालात गंभीर।

लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली समेत कई जिलों में स्कूल 12वीं तक बंद।

जो बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे,उन्हें वापस घर भेजा गया।

प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की।

*ब्रेकिंग न्यूज़: हाईकोर्ट बेंच की मांग पर मेरठ सहित 22 जिलों में वकीलों की हड़ताल*

वेस्ट यूपी के 22 जिलों में वकीलों की तालाबंदी।

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई।

मेरठ-सहारनपुर समेत सभी कचहरी बंद।

रजिस्ट्री कार्यालय और अधिवक्ताओं की दुकानें भी रहेंगी बंद।

अधिवक्ताओं का सवाल – महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बेंच संभव तो वेस्ट यूपी में क्यों नहीं?

*ब्रेकिंग न्यूज़: अब बाहरी व्यक्ति नहीं कर सकेगा ग्राम प्रधान की शिकायत*

यूपी सरकार का नया आदेश,अब केवल ग्रामसभा का निवासी ही कर सकेगा प्रधान की शिकायत।

आधार या वैध पहचान पत्र के साथ हलफनामा देना अनिवार्य।

झूठी या फर्जी शिकायत मिली तो होगी कानूनी कार्रवाई।

बाहरी लोगों की शिकायतें मान्य नहीं होंगी।

*ब्रेकिंग न्यूज़: भारतीय डाक विभाग ने बंद की रजिस्ट्री सेवा,अब नहीं मिलेगी सस्ती डाक सुविधा*

वर्षों पुरानी रजिस्ट्री सेवा 1 सितंबर से बंद।

अब सिर्फ स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजे जा सकेंगे पार्सल।

डाक विभाग का फैसला – दोहरी सेवाओं से बढ़ रहा था खर्च।

रजिस्ट्री- स्पीड पोस्ट को किया गया मर्ज।

आम जनता को झटका, सस्ती सेवा खत्म।