लखनऊ4अगस्त25*राजधानी लखनऊ में सुबह से भारी बारिश से आज सभी स्कूल बंद।
लखनऊ में रविवार को इस सीजन की सर्वाधिक 61.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।दिन से लगातार बारिश हो रही है।पानी।बारिश से सारे इंतजाम ध्वस्त हो गए हैं।यूपी में भी भारी बारिश से बुरा हाल है। नदियां उफान पर,मकान डूब गए हैं।बारिश से हादसों और बाढ़ से 17 लोगों की हुई मौत हुई है।कौशांबी में तीन लोगों की मौत। मीरजापुर और सुल्तानपुर में दो-दो लोगों की मौत।गाजीपुर, बदायूं,बिजनौर,बलरामपुर, महोबा,फतेहपुर,प्रतापगढ़, अमरोहा,मऊ,पीलीभीत में एक-एक व्यक्ति की मौत।यूपी के 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।बुंदेलखंड और पूर्वांचल में स्थिति गंभीर है।मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए अधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की। 31 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट।
More Stories
अयोध्या04अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार*
झारखंड 04अगस्त25आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं।
लखनऊ04अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें…….*