July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ31मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ31मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ31मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡️लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की पीसी,7वें चरण के लिए यूपी में कल मतदान- रिणवा ,यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान-रिणवा ,कल सुबह 7 से शाम 6 तक होगा मतदान- रिणवा , ‘13 लोकसभा सीटों पर लगभग 2.5 करोड़ मतदाता है’,13 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ,134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में ,शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 3 विशेष प्रेक्षक,13 सामान्य प्रेक्षक,अर्ध सैनिक बल समेत पुलिस तैनात ,7वें चरण में 288 आदर्श पोलिंग बूथ बनाए गए-रिणवा ,आयोग के लिए चुनौती भीषण गर्मी है- रिणवा ,उम्मीद है इस चरण में मतदाता घरों से निकलें-रिणवा, सोनभद्र में गर्मी से 2 कर्मचारियों की मौत हुई है-रिणवा

➡️लखनऊ- 3.25 करोड़ की सरकारी सम्पत्ति हुई कब्जामुक्त, सरोजनीनगर, बीकेटी तहसील क्षेत्र में हुई कार्रवाई,सरोजनीनगर के कासिमपुर पकरी में जमीन कब्जामुक्त , बीकेटी के ग्राम रसूलपुर में सरकारी भूमि कब्जामुक्त

➡️लखनऊ- राजधानी में हीट वेव से एक और मौत , मजदूरी कर रहे मजदूर की हुई मौत ,लगातार हीट वेव से हो रही है मौतें , पुलिस मुख्यालय के पीछे ग्रीन सिटी का मामला

➡️आगरा- ITI के शिक्षक विवेक लवानिया की अवैध वसूली, प्रैक्टिकल में अच्छे अंक के लिए छात्रों से वसूली, विवेक लवानिया ने 6 हजार रुपए की मांग की, बेखौफ शिक्षक UPI, PAYTM से मंगवा रहे रकम, पहले भी शिक्षक विवेक लवानिया पर लगे थे आरोप, पूर्व में शिकायत,जांच को ठंडे बस्ते में डाला गया, 2 दर्जन छात्रों ने प्रधानाचार्य मान सिंह से शिकायत की, शिक्षक विवेक लवानिया की वसूली का ऑडियो वायरल, छात्रों की शिकायत के बाद प्रधानाचार्य ने जांच कमेटी बनाई, कमेटी के सदस्यों ने छात्र छात्राओं से वार्ता भी की , बल्केश्वर आईटीआई में शिक्षक है विवेक लवानिया.

➡️कानपुर देहात- खनन अधिकारी विकास परमार की खुली गुंडई, किसान नेता आदर्श सिंह को फोन पर गाली, धमकी दी, अवैध खनन की शिकायत पर धमका रहा विकास परमार, विकास परमार कानपुर देहात में खनन सिंडिकेट चलाता है,अवैध खनन की शिकायत करने पर धमकाता है विकास ,खनन माफियाओं को संरक्षण देता है MO विकास परमार ,किसान नेताओं ने DM को ज्ञापन दिया, कार्रवाई की मांग , खनिज अधिकारी विकास परमार का ऑडियो वायरल हुआ, थाना रनिया इलाके में चल रहा अवैध खनन का खेल

➡️बस्ती-नए कानून का प्रशिक्षण लेने गए एसआई की मौत,प्रशिक्षण लेने गए एसआई की वापस आते समय मौत ,सेमरियावां के पास तेज धूप के चलते एसआई हुए बेहोश ,गोरखपुर से वापस आते समय बेहोशी के दौरान गई जान,कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक दारोगा ,सड़क पर गिरे दारोगा को राहगीरों ने पहुंचाया था अस्पताल ,डॉक्टर ने एसआई देवनाथ को किया मृत घोषित , बस्ती जिले के छावनी थाने पर तैनात था मृतक एसआई

➡️इटावा-षड्यंत्र रच दूसरे को फंसाने में आरोपी गिरफ्तार,आरोपी युवक ने खुद पैर में मारी थी गोली ,ट्रैक्टर एजेंसी मालिक, अन्य लोगों पर लगाया था आरोप ,पुलिस ने जांच के बाद मामले को पाया झूठा , पैसे के लेन देन को लेकर आरोपी से रचा था षड्यंत्र,पुलिस ने एक अवैध तमंचा, कारतूस भी किया बरामद , थाना ऊसराहार क्षेत्र के बरोना बम्बा के पास की घटना

➡️प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, मस्जिद के मौलवी को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका,धर्मांतरण के आरोपी मौलवी को नहीं मिली जमानत , मौलवी को हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार किया,मौलवी पर नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप , जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने याचिका की खारिज

➡️आगरा- थाना हरिपर्वत पुलिस ने मोबाइल लुटेरे किए गिरफ्तार,2 अभियुक्त सहित 1 बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ा,आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे लूट, चोरी ,अभियुक्तों के कब्जे से लूट, चोरी के 4 मोबाइल बरामद,थाना जगदीशपुरा के रहने वाले है पकड़े गई अभियुक्त ,पुलिस ने कार्रवाई कर अभियुक्तों को भेजा जेल , थाना हरिपर्वत क्षेत्र का मामला

➡️उन्नाव – गंगा एक्सप्रेस-वे पर किसानों का प्रदर्शन, गांव में अंडरपास न बनने से नाराज है किसान,बिना अंडरपास के खेत नहीं जा पाएंगे किसान ,अंडरपास की मांग को लेकर महिलाओं का भी प्रदर्शन ,किसानों ने यूपीडा अध्यक्ष को पत्र लिखकर जताया विरोध, सफीपुर क्षेत्र के मत्तू खेड़ा मजरा रहीमाबाद का मामला

➡️ग्रेटर नोएडा- दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 9 लाख की लूट , बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम , लुटेरों ने बंदूक के बल पर कलेक्शन एजेंट को लूटा , CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस , बीटा टू थाने के साइट 4 में हुई लूट की घटना

➡️कानपुर देहात – ट्रक की टक्कर से ओमनी कार के उडे़ परखच्चे,कार चालक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत ,घायलों को पुलिस ने पीएचसी में कराया भर्ती ,महिला, बच्चे की हालत नाजुक, अस्पताल रेफर ,सट्टी क्षेत्र कस्बा के पेट्रोल पंप के सामने की घटना

➡️मिर्जापुर- चुनावी ड्यूटी में हीट स्ट्रोक से 8 की मौत,7 होमगार्ड और 1 लिपिक समेत 8 की मौत ,23 लोग भर्ती है, 2 लोगों की क्रिटिकल हालत है ,सभी को चुनावी ड्यूटी के दौरान कराया था भर्ती , मंडलीय चिकित्सालय में हुई मौत,मौके पर पहुंचे अधिकारी

➡️गोरखपुर- गोरखपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, गले पर गोली मारकर की गई युवक की हत्या, नशे में विवाद के बाद हत्या की आशंका, राजघाट पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, संदिग्ध को हिरासत में ले पुलिस पूछताछ में जुटी, राजघाट क्षेत्र के अमृतानि मोड़ के पास का मामला

➡️बस्ती- तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में हुई भिड़ंत,भिड़ंत के दौरान ट्रेलर चालक टेलर में फंसा ,लोगों की मदद से चालक को निकाला बाहर ,पुलिस ने दोनों गाड़ियों को लिया कब्जे में , कप्तानगंज क्षेत्र के दुधौरा कटरी तिलकपुर के पास की घटना

➡️रायबरेली- रायबरेली में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, हीट स्ट्रोक के चलते हेड कांस्टेबल की बिगड़ी हालत,पुलिस ने हेड कांस्टेबल को अस्पताल में कराया भर्ती , चिकित्सकों की देखरेख में अस्पताल में चल रहा इलाज,शहर कोतवाली में तैनात है हेड कांस्टेबल जयकरन सिंह

➡️कानपुर- शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग ,ट्रांसफार्मर में आग देख पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप ,क्षेत्रीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना ,दमकल की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर पाया काबू , नवाबगंज थाना क्षेत्र के चित्रांशी चौराहे का मामला

➡️गोरखपुर- कल गोरखपुर में होगा सातवें चरण का मतदान,CM योगी गोरखपुर लोकसभा में करेंगे मतदान ,कल सुबह 7 बजे CM योगी करेंगे मतदान ,प्राथमिक विद्यालय कन्या में करेंगे मतदान , बूथ संख्या 223 पर करेंगे CM योगी मतदान

➡️प्रतापगढ़- नवग्रह मंदिर में हुई चोरी की वारदात,घंटे व दानपात्र का ताला तोड़कर हुई चोरी ,मूर्ति पर लगे मुकुट को भी उठा ले गए चोर ,चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद ,शिकायत मिलने पर पुलिस जांच में जुटी, नगर कोतवाली के भंगवा गांव का मामला

➡️रायबरेली- स्ट्रांग रूम में ड्यूटी कर रहे दारोगा की मौत , हीट स्ट्रोक से दारोगा हरिशंकर की हुई मौत,भीषण गर्मी के चलते दारोगा को आया हार्ट अटैक ,अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दारोगा ने तोड़ा दम , गोरा बाजार स्थित आईटीआई में बनाया गया स्ट्रांग रूम, EVM की रखवाली में लगाई गई थी दारोगा की ड्यूटी

➡️सहारनपुर- यमुना नदी में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, गंगोह क्षेत्र के कुंडा कला निवासी थे दोनों भाई,यमुना नदी पार करते समय डूबे दोनों भाई ,यमुना नदी पार कर खेतों पर जा रहे थे दोनों भाई , थाना गंगोह क्षेत्र की घटना

➡️रायबरेली- दबंगों ने लाठी डंडों से जमकर की मारपीट,मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल ,जमीनी विवाद में दबंगों ने की मारपीट ,परिजनों ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती , पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाई गुहार, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद की घटना

बस्ती- कार में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, घंटो से खड़ी कार देख लोगों ने दी पुलिस को सूचना, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी खोलकर शव निकाला, सोनहा थाना क्षेत्र के डाक बंगले गेट का पूरा मामला.

➡️अयोध्या- भीषण गर्मी में मौत का आंकड़ा बढ़ा,72 घंटे में 18 लावारिस व्यक्तियों की मौत , हीट वेव से मौत की है आशंका ,पीएम हाउस में 6 लावारिस शवों का हो रहा पोस्टमार्टम , जमथरा घाट पर होगा अंतिम संस्कार

➡️मिर्जापुर- मिर्जापुर में हीट स्ट्रोक से अबतक 12 की मौत,7 होमगार्ड,3 सफाई कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत ,1 चकबंदी अधिकारी,1 CMO ऑफिस कर्मचारी की मौत , चुनाव ड्यूटी में लगे अबतक 12 कर्मचारियों की मौत

➡️उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अज्ञात का शव,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ,शव की शिनाख्त करने का पुलिस कर रही प्रयास , पुरवा कोतवाली के मिर्रीचौराहे के पास की घटना

➡️फ़िरोज़ाबाद – सनग्लास फैक्ट्री में भट्टी लीक होने से लगी आग,फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी मौके पर पहुंची ,काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया , थाना मक्खनपुर इलाके का मामला

➡️नोएडा – बिल्डिंग में लगे AC में ब्लास्ट से लगी आग, ऑफिस से बाहर निकले लोग,मची अफरा-तफरी , मौके पर पहुंची दमकल टीम आग पर पाया काबू, सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के सेक्टर 63 की घटना

➡️दिल्ली- 1 जून को इंडिया गठबंधन की होगी बड़ी बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास बैठक,कल दोपहर 3 बजे से मतगणना को लेकर होगी बैठक , EVM पर सजकता,मुस्तैदी और अन्य मुद्दों पर चर्चा, अखिलेश यादव,तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होंगे,शरद चंद्र पवार, केजरीवाल,सुनील सिंह शामिल होंगे , कल्पना सोरेन,महबूबा मुफ्ती,फारूक अब्दुल्ला पहुंचेंगे
—————————————————————–

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.