लखनऊ31जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-सीएम योगी से मिले नए मुख्य सचिव SP गोयल , मुख्य सचिव का चार्ज लेने के बाद मुलाकात की, CM योगी से शशि प्रकाश गोयल ने मुलाकात की
➡लखनऊ-ठाकुरगंज में अवैध हुक्काबार में छापेमारी, गुम्बद व्यू कैफे में चल रहा था हुक्काबार, छापेमारी में तीन आरोपी हुए अरेस्ट, कुनैन, मोहम्मद हसन, आर्यन कश्यप अरेस्ट, यूनिटी कॉलेज के पास चल रहा था हुक्का बार, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश, भारी बारिश के चलते राजधानी जलमग्न , लखनऊ की अधिकांश सड़कों पर भरा पानी, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, जलभराव के चलते शहर में जाम की समस्या
➡लखनऊ-तीन पीसीएस अफसरों को कार्य आवंटित, नगर निगम में आए 3 अफसरों को कार्य आवंटित, पीसीएस अफसरों को नगर आयुक्त ने आवंटित किए कार्य, सहायक नगर आयुक्त विनीत कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन, विनीत कुमार सिंह ईटीएफ, प्रचार, पार्किंग, यातायात, फेरीनीति, सहायक नगर आयुक्त रामेश्वर प्रसाद प्रभारी अधिकारी संपत्ति, विकास सिंह प्रभारी अधिकारी- अधिष्ठान, उद्यान, आईजीआरएस, विकास सिंह 311ऐप,डीसीसीसी, कंट्रोल रूम, समिति विभाग
➡लखनऊ-उन्नाव में पत्रकार शुभम की हत्या का मामला, फरार 50000 का इनामी कौशल किशोर अरेस्ट, एसटीएफ ने उन्नाव से कौशल को किया गिरफ्तार, अवस्थी फार्म हाउस के मालिक से पत्रकार की थी रंजिश, रंजिश के चलते शुभम की गोली मारकर हत्या की गई
➡लखनऊ-ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बैठक की, अधिकारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक, निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए बैठक की, जनसुनवाई, संवाद को लेकर दिए सख्त निर्देश, निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर भी निर्देश
➡लखनऊ-यूपी में 39 डीएसपी के ट्रांसफर,. गौरव कुमार शर्मा DSP नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट लखनऊ, हर्षिता गंगवार DSP तकनीकी सेवायें, लखनऊ, सीमा यादव सहायक सेनानायक 9वीं वाहिनी PAC मुरादाबाद, शिव ठाकुर मण्डलाधिकारी आगरा बनाए गए,नेहा त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक सीतापुर बनीं, सत्य प्रकाश शर्मा सहायक सेनानायक 8वीं वाहिनी PAC बरेली, ऋषिकान्त शुक्ला पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी, तेज बहादुर सिंह पुलिस उपाधीक्षक उन्नाव बने, धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहायक सेनानायक 10वीं वाहिनी PAC बाराबंकी, शैलजा मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद, विजय प्रताप यादव सहायक सेनानायक 48वीं वाहिनी PAC सीतापुर, प्रभात कुमार द्वितीय सहायक सेनानायक 48 वीं वाहिनी PAC सोनभद्र, रुद्र कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, विजय प्रताप यादव सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर, अनुज कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर, गवेन्द्र पाल गौतम सहायक सेनानायक 45वीं वाहिनी PAC अलीगढ़, अरविंद कुमार द्वितीय पुलिस उपाधीक्षक खीरी, आभा सिंह पुलिस उपाधीक्षक देवरिया, शिव प्रताप सिंह प्रथम पुलिस उपाधीक्षक महराजगंज
➡लखनऊ-सहारनपुर नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई की, डीएवी कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड का अनुबंध निरस्त, कंपनी की सुरक्षा धनराशि जब्त कर ब्लैकलिस्ट किया, यातायात व्यवस्था को खतरे में डालने के कारण FIR, कंपनी के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई है, सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, CM ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना के तहत कार्रवाई
➡लखनऊ-ऑपरेशन टेबल पर गलत मरीज लिटाने का मामला, सहायक आचार्य, सीनियर रेजिडेंट, तीन नर्स निलंबित, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई हुई, डिप्टी सीएम ने इस की विस्तृत जांच के आदेश दिए., इस संबंध में दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला
➡प्रतापगढ़-अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे, राष्ट्रीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन के आयोजन में बोले , ‘20 प्रतिशत आबादी, नहीं मिल रहा राजनैतिक प्रतिनिधित्व’, विधान परिषद में सीटें रिजर्व करने की उठाई मांग, बड़ी कंपनियों के आने से छोटे व्यापारियों पर संकट, श्रीचंद्र जायसवाल, महिमा गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि रहे मौजूद
➡दिल्ली-बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बयान, मालेगांव ब्लास्ट मामले में बोले शाहनवाज, ‘NIA कोर्ट के फ़ैसले से कांग्रेस का चेहरा बेनकाब’
➡बाराबंकी -करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, पंखे को घुमाते समय महिला के ऊपर गिरा पंखा, करंट लगने से महिला का चेहरा गंभीर झुलसा, घटना के समय घर पर पति नहीं था मौजूद., पड़ोसियों के पहुंचने पर पंखे को हटाया गया, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, कोतवाली बदोसराय के रसूलपुर गांव का मामला
➡कौशाम्बी -युवक को झाड़ियों में फेंककर भागी एम्बुलेंस, पुलिस ने घायल को झाड़ियों से बाहर निकाला, युवक की हालत नाजुक, प्रयागराज के लिए रेफर, हाईवे के CCTV कैमरों से एम्बुलेंस की तलाश , घायल व्यक्ति की नहीं हो सकी पहचान, संदीपन घाट थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा-लगातार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, बच्चों के स्विमिंग करते वीडियो वायरल, बारिश के बाद कई जगह सड़कों पर जलभराव, जल भराव में दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी, नाले नालियों की सफाई न होने के चलते जलभराव, थाना शाहगंज, थाना जगदीशपुरा के मारुति स्टेट का वीडियो
➡सीतापुर -सनसनीखेज हत्याकांड का बड़ा खुलासा, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार, लखीमपुर के सलमान की गोली मारकर की थी हत्या, आरोपी थे फरार, पुलिस ने शव किया था बरामद, दो आरोपियों को पकड़ा एक की तलाश जारी, पैसों को लेकर की गई थी दोस्तों के द्वारा हत्या, जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र का मामला
➡हरदोई -सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का मामला, फिरोजाबाद के गया प्रसाद, तीन लोगों ने दी तहरीर, आगरा निवासी जीतू यादव, अन्य के विरुद्ध दी तहरीर, सरकारी नौकरी की जगह प्राइवेट कंपनी में दिलाया काम, रुद्रपुर में ट्रेनिंग दिलाने के नाम पर बनाया बंधक, कंपनी में विभाजन,डाउन लाइन के लड़के लेकर आया कछौना, कछौना में नया काम शुरू करने की चल रही थी तैयारी, सीओ संडीला के अनुसार दर्ज किया जा रहा मुकदमा, नामजद पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ
➡गोंडा-दबंगई और मारपीट का वीडियो वायरल, दबंगों ने उर्वरक विक्रेता को पीटा, बात को लेकर बाइक से आए युवकों ने पीटा, दो युवकों को मारपीट कर किया लहूलुहान, पीड़ित शिवदयाल का मेडिकल करा रही पुलिस, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, मोतीगंज थाना क्षेत्र के छजवा चौराहे का मामला
➡मैनपुरी -डीसीएम और पिकअप की भिड़ंत, भीषण हादसे की चपेट में आए बाइक सवार , दो लोगों की मौत, एक घायल सैफई रेफर, डीसीएम चालक मौके से हुआ फरार, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, सपा विधायक बृजेश कठेरिया मौके पर पहुंचे, किशनी के ढढौंस नहर पुल के पास की घटना
➡गोंडा -मिर्जापुर से आकर DM ने संभाला कार्यभार, कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी विभागों का लिया चार्ज, पीसी में डीएम ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं, शासन के अनुरूप काम करना ही प्राथमिकता, सरकार की योजना जन-जन तक पहुंचाएंगे-
➡महोबा-सदर विधायक को कोर्ट ने दिया आदेश, एक माह में मकान खाली करने का आदेश, जनपद न्यायाधीश ने सुनाया फैसला, किराया जमा करने के कोर्ट ने दिए आदेश, 2008 से 13000 प्रतिमाह के किराया,विधायक के किराया न देने पर पीड़ित गया था कोर्ट, महोबा सदर से बीजेपी विधायक पं० राकेश गोस्वामी
➡अयोध्या-देवकली से पुष्पराज चौराहे तक सड़क होगी चौड़ी, 1.6 किमी सड़क होगी चौड़ी, खर्च होंगे 40 करोड़, सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में कदम, 6 मीटर चौड़ी सड़क अब बनेगी 10 मीटर चौड़ी, लोक निर्माण विभाग ने शासन को भेजी रिपोर्ट, मंजूरी के बाद शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया, अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी, ट्रैफिक जाम, संकरी सड़कों से मिलेगी राहत
➡गाजियाबाद -कुकर बनाने वाली फैक्ट्री का गिरा लिंटर, फैक्ट्री का लिंटर गिरने से 3 लोग दबे, तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, राजेंद्र नगर इलाके में फैक्ट्री का गिरा लिंटर, साहिबाबाद थाना क्षेत्र का मामला
➡गाजियाबाद-कमिश्नरेट में तीनों जोन में होंगे एसीपी ट्रैफिक, ट्रैफिक में कुल 3 एसीपी किए गए तैनात, अमित सक्सेना को एसीपी मोदीनगर बनाया गया, ज्ञानप्रकाश राय को एसीपी अंकुर विहार बनाया गया, सूर्यबली मौर्य को एसीपी ट्रैफिक सेकंड, अजय कुमार को एसीपी ट्रैफिक 3, उपासना पांडे को एसीपी एयरपोर्ट सिक्योरिटी बनाया
More Stories
मिर्जापुर1अगस्त25*पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
लखनऊ1अगस्त25*महिलाओं की अश्लील रीलबाजी पर भड़कीं साध्वी ऋतंभरा
सम्भल1अगस्त25*सम्भल की महक परी,मुरादाबाद के आमिर TRT के बाद गटरछाप यूटूबर अमजद 9-2-11 गिरफ्तार