October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ31जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 0730 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ31जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 0730 बजे की बड़ी खबरें……………….*

*लखनऊ31जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 0730 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡चित्रकूट -सीएम योगी का चित्रकूट दौरा आज,आज सुबह 11:40 बजे पहुंचेंगे सीएम ,तुलसीदास की जयंती कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग

➡नोएडा -CBI ने बेईमान बिल्डरों पर की बड़ी कार्रवाई,नोएडा-दिल्ली NCR के बिल्डरों पर की कार्रवाई,SC के आदेश के बाद 22 बिल्डर्स पर FIR दर्ज ,बिल्डर, बैंकों के गठजोड़ की जांच करेगी CBI ,सबमिशन स्कीम के तहत लोन किया था,बैंकों ने बायर्स के नाम पर लोन किया था ,बायर्स की EMI बिल्डर ने भरने का भरोसा दिया था ,EMI न भरने पर हजारों बायर्स बैंक करप्ट हुए थे,AVJ डेवलपर्स, अर्थोंन यूनिवर्सल बिल्डर पर FIR,रुद्रा बिल्डवेल, शुभकामना बिल्डर पर भी FIR दर्ज ,बुलंद बिलटेक,रुद्रा बिल्डवेल, साहा इंफ्राटेक,ड्रीम प्रोटोकॉन पर FIR ,अजनारा इंडिया,वाटिका लिमिटेड,मंजू जे होम्स पर FIR

➡बरेली-बस कंडक्टर की ड्यूटी पर बिगड़े हालात,ड्राइवर बस छोड़कर मौके से हुआ फरार,इलाज के दौरान कंडक्टर कल्लू की मौत,परिजनों ने ट्रैवल एजेंसी पर किया हंगामा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,कोतवाली क्षेत्र के चौपला चौराहे के पास की घटना

➡मेरठ -ड्रोन उड़ने, बदमाश आने की अफवाह पर केस ,सरधना के 3 युवकों ने फैलाई थी फेक अफवाह,निखिल, जीशान और अदिल पर दर्ज हुआ केस,आरोपियों ने कल मस्जिद से किया था ऐलान,एक आरोपी के पास से पटाखा भी बरामद ,सरधना पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा

➡उन्नाव-नशेबाज रईसजादों ने कई वाहनों को मारी टक्कर,कार सवार रईसजादों की टक्कर से एक की मौत,कार ने पहले ई-रिक्शा फिर बाइक में मारी टक्कर,कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,हादसे में ई रिक्शा सवार 4 से ज्यादा लोग घायल,मृतक निखिल BJP नेता का भाई बताया जा रहा,कार से शराब की बोतलें भी पुलिस ने की बरामद,शहर के कचहरी ओवरब्रिज का मामला

➡वाराणसी-कथित मौलवी ने बनाया धर्मांतरण का दबाव,हिंदू परिवार की महिला पर बनाया दबाव,बेटी का धर्मांतरण, शादी का बना रहा था दबाव,धर्मांतरण न करने से मारपीट का मामला आया सामने,पीड़ित परिवार ने पुलिस से की शिकायत,पुलिस ने आरोपी मौलाना को किया गिरफ्तार,घर पर झाड़ फूंक करता था कथित मौलाना,गिरफ्तारी के बाद पुलिस कर रही पूछताछ,पुलिस के हाथ लगी कई अहम जानकारी,वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡बहराइच -पानी भरे गड्ढे में डूबकर 2 बच्चियों की मौत,रुपईडीहा के रामजानकी नगर निवासी थी बच्चियां,रेलवे की जमीन पर रेलवे द्वारा खोदे गए थे गड्ढे,गड्ढे में भरे पानी में नहा रही थी दोनों बच्चियां,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, राजस्व विभाग,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बहराइच के थाना रुपईडीहा इलाके का मामला

➡बहराइच -अज्ञात वाहन की टक्कर से बच्ची की मौत,रुपईडीहा के रामपुर निगाह निवासी थी बच्ची,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बहराइच के थाना रुपईडीहा इलाके का मामला

➡हापुड़-मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात,युवक पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप,ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम,छात्रा का अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप,पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला

➡हापुड़-भारत समाचार की खबर का असर,बिना GPS लगाए पालिका की गाड़ी चलने का मामला,पालिका ईओ संजय मिश्रा ने फर्म को भेजा नोटिस,टेंडर के बाद 95 वाहनों में नहीं लगाए GPS सिस्टम,बिना GPS सिस्टम लगाए हो रहा था भुगतान

➡हापुड़-जंगल में तंत्र प्रक्रिया करने का आरोप,ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,पुलिस जांच में रोहित निकला रहीश,रोहित बनकर तंत्र प्रक्रिया कर रहा था रहीश,सिंभावली क्षेत्र के नवादा के जंगल का मामला

➡रूड़की-लुसेंट बायोटेक Pvt Ltd पुहाना में छापेमारी,ट्रामाडोल की खेप जब्त, पंजाब में हो रही थी सप्लाई ,3.50 लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स को किया जब्त,निर्माण से पहले ही उसकी एपीआई को ज़ब्त किया,लुसेंट बायोटेक के प्लांट हेड दस्तावेज़ नहीं दिखा पाए,प्लांट हेड हरीकिशोर दस्तावेज दिखाने में असमर्थ दिखे,प्लांट हेड,हरीकिशोर को मौके पर ही गिरफ्तार किया,पंजाब में 70 हजार ट्रामाडोल टैबलेट्स जब्त किया,जिनका निर्माण लुसेंट बायोटेक ने किया था,ड्रग विभाग हरिद्वार, पंजाब पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

Taza Khabar